लीवर में यह खास ताकत होती है कि वह समय के साथ-साथ खुद को रिपेयर और रीजनरेट कर सकता है. हमारी जीवनशैली से होने वाली लीवर से जुड़ी आम बीमारियां हैं- हेपेटाइटिस ए, बी और सी, फैटी लीवर, सिरोसिस, कैंसर वगैरह.

प्रतीकात्मक चित्र
सेहत के लिए गलत कही जाने वाली आदतों की वजह से लीवर से जुड़ी परेशानियां होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. जैसे शराब का अधिक सेवन, धूम्रपान, अधिक नमक सेवन वगैरह. हेपेटाइटिस ए, बी, सी जैसी बीमारियां भी लीवर पर बुरा असर डालती हैं. इसके अलावा लाइफस्टाइल भी काफी हद तक लीवर से जुड़ी बीमारियां पैदा करता है. मोटापा या ओबेसिटी भी लीवर के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं. हालांकि यह अच्छी बात है कि लीवर में यह खास ताकत होती है कि वह समय के साथ-साथ खुद को रिपेयर और रीजनरेट कर सकता है. हमारी जीवनशैली से होने वाली लीवर से जुड़ी आम बीमारियां हैं- हेपेटाइटिस ए, बी और सी, फैटी लीवर, सिरोसिस, कैंसर वगैरह.
Remedies for Stamina: यौन शक्ति को बढ़ाने के 6 असरदार घरेलू नुस्खे
क्या है Arthritis, क्यों और किसे होता है गठिया, जानें गठिया से बचाव के उपाय
ये तरीका बनाए रखेगा आपके लीवर को हेल्दी...
लीवर हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है. लीवर पाचन में सहायक कई तरह के रस बनाता है, साथ ही डी-टॉक्सीफिकेशन भी करता है. जो भी हम खाते हैं, दवाओं समेत, वह हर चीज हमारे लीवर से होकर जाती है. हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में लीवर से जुड़ी अलग-अलग तरह की परेशानियों पर जागरुकता फैलाना है. डब्लयूएचओ के अनुसार लीवर से जुड़ी बीमारियां भारत में होने वाली मौतों के कॉमन कारणों में दसवें नंबर पर है.
पीलिया: कारण और लक्षण, जो आपको जानने जरूर चाहिए
जानें क्या है फैटी लीवर, किसे हो सकता है और क्या है इसका इलाज?
रोजाना पीएंगे ये जूस, तो स्वस्थ रहेगा लीवर
कारण:
जब भी हम बीमार होते हैं, तो मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हमें यह बीमारी हुई. आईए जानते हैं कि लीवर से जुड़ी इन समस्याओं के कारण क्या हो सकते हैं-
- अनुवांशिक कारण
- एक अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान.
- हेपेटाइटिस ए, बी या सी इंफेक्शन
- एल्कोहल का अधिक सेवन या अधिक कॉलेस्ट्रॉल वाला आहार लेना
- हाई बीएमआई, जोकि टाइप 2 डायबिटीज और ऑबेसिटी के खतरे को बढ़ाता है.
Read-
- Remedies For Headache: सिरदर्द को एक मिनट में दूर कर देंगे ये 7 घरेलू नुस्खे
- Health Benefits of Radish: मूली खाने के 8 फायदे, बीमारियां होंगी दूर, चेहरे पर आएगा ग्लो
- Thyroid Remedies: ये 5 चीजें करेंगी थाइराइड को दूर, आज ही आजमाएं
- टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
- इन 4 चीजों से पल में हवा होगी एसिडिटी, यहां हैं घरेलू नुस्खे...
लक्षण:
अक्सर हमें लीवर से जुड़ी समस्या होने पर हम समय रहते उसके बारे में पता नहीं लगा सकते. लेकिन अगर हम अपनी सेहत का ध्यान रखें, तो हमारे शरीर में होने वाले बदलाव हमें बता सकते हैं कि हमारा शरीर स्वस्थ नहीं है. ठीक इसी तरह लीवर से जुड़ी समस्याओं को भी हम काफी हद तक उसके लक्षणों से पहचान सकते हैं.
- त्वचा और आंखों का पीला हो जाना.
- पेटू में दर्द रहना या सूजन हो जाना.
- टखनों के पास और पैरों में सूजन रहना.
- त्वचा पर खुजली होना.
- पेशाब का गहरा पीला होना.
- मल का रंग गहरा होना, मल से खून आना माल का टार की तरह होना.
- जल्दी थकान महसूस होना.
- नॉजिया या उल्टी आना.
- पाचनतंत्र में गड़बड होना.
रोजाना कॉकी के कुछ कप आपके लीवर को रखेंगे हेल्दी...
लीवर को स्ट्रॉन्ग बनाना है तो आहार में शामिल करें ये...
बचाव
- लीवर का बचाव करने के लिए अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करें.
- धूम्रपान या शराब का ज्यादा सेवन करने से लीवर के खराब होने या सिरोसिस का खतरा पैदा होता है. इसलिए अगर आपको इनकी आदत है, तो आज से ही इन्हें छोड़ने की कोशिश करें.
- आपके शरीर के लिए नींद बहुत अहम है. अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी, तो इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर असर होगा, जिससे कि लीवर से जुड़े रोगों का खतरा बढ़ता है.
- यह तय करें कि आप नियमित रूप से व्यायाम करें. कम से कम हफ्ते में 4 से 5 बार तो जरूर.
- इंजेक्शन लगवाएं. अपने डॉक्टर से बात करें और हेपेटाइटिस ए और बी का वेक्सिन लगवा लें.
- हाई फाइबर युक्त आहार खाएं. खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रॉकली, गोभी, गाजर वगैरह शामिल करें.
Sexual Health:
सेक्स के दौरान ज्यादातर को पसंद नहीं होती ये बातें, रखें ध्यान
बिस्तर पर उन खास पलों का बढ़ाना है समय, तो ध्यान रखें ये 5 बातें...
Reduced Sex Drive? 6 सुपरफूड जो बढ़ाएंगे आपकी लिबिडो
दिल की बीमारियों का खतरा दोगुना कर सकता है HIV Infection
Low Sperm Count के बावजूद घर में यूं गूंज सकती है बच्चे की किलकारी
कहीं मां या पिता न बन पाने के पीछे एयर पॉल्यूशन तो नहीं है वजह...!
प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करते वक्त न करें ये गलतियां
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.