दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
HIV infection, एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिसियंसी वायरस) से संक्रमित लोगों में heart disease, दिल के रोगों के होने की संभावना दोगुनी होती है. शोध के निष्कर्षो को पत्रिका सर्कुलन में प्रकाशित किया गया है. इसमें कहा गया है यह वायरस रक्त में वसा के स्तर को बढ़ा देता है और माना जाता है कि इससे शरीर के शुगर के स्तर के नियमन की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे दिल संबंधी रोग हो सकता है.
एडिनबर्ग विश्वविद्याल के सह लेखक अनूप शाह ने कहा, "इस शोध का कम संसाधन वाले देशों में दिल संबंधी रोगों के रोकथाम की नीतियों की योजना बनाने में महत्वपूर्ण निहितार्थ है, जहां एचआईवी का बोझ ज्यादा रहता है और वहां दिल संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं."
'जुग-जुग जिओगे' अगर खाओगे मछली, जानें और भी फायदे...
शोधकर्ताओं के अनुसार, एचआईवी व दिल संबंधी बीमारियों के संबंध की बहुत कम जानकारी है. उनका मानना है कि वायरस से रक्त वाहिकाओं में सूजन हो सकता है, जिससे दिल संबंधी प्रणाली पर दबाव बढ़ता है.
बचपन में इस बीमारी का पड़ सकता है पढ़ाई पर असर, रखें ध्यान
वैश्विक आंकड़ों से यह भी खुलासा होता है कि एचआईवी से जुड़ी दिल संबंधी बीमारियां बीते 20 सालों में तिगुने से ज्यादा हुई है, क्योंकि ज्यादा संख्या में लोग वायरस के साथ जी रहे हैं.
दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
सेक्स के दौरान होने वाली इन कॉमन इन्जरी के बारे में जानते हैं आप...
रात से ज्यादा बेहतर हैं सुबह के ‘वो खास पल’...
अब नहीं होगी दौड़ने-भागने में दिक्कत...मिलेगी घुटनों के दर्द से राहत
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.