होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  क्या है मोटापा, किन-किन बीमारियों का होता है खतरा, क्या हैं बचाव के उपाय...

क्या है मोटापा, किन-किन बीमारियों का होता है खतरा, क्या हैं बचाव के उपाय...

क्या है मोटापा (What Is Obesity or Obesity Definition): ओबेसिटी या मोटापा ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का वजन इतना ज्यादा हो जाता है.

क्या है मोटापा, किन-किन बीमारियों का होता है खतरा, क्या हैं बचाव के उपाय...

क्या है मोटापा (What Is Obesity or Obesity Definition): ओबेसिटी या मोटापा ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का वजन इतना ज्यादा हो जाता है कि इसका बुरा असर उसकी सेहत पर पड़ने लगता है. जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा कैलरी का सेवन करता है तो यह अतिरिक्त कैलरी फैट के रूप में शरीर में जमा होने लगती है. नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल में बैरिएट्रिक काउंसलर एवं न्यूट्रीशनिस्ट श्रुति शर्मा का कहना है कि ओबेसिटी का निदान मरीज की शारीरिक जांच एवं उसके इतिहास के आधार पर किया जाता है. मोटापे के कारण बीमारियों के संभावना की जांच के लिए व्यक्ति के बीएमआई (बॉडी मास इंडेस्क) का मापन किया जाता है.
 

डायबिटीज को दूर भगा देंगी ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

आलू, पनीर समेत ये हैं वो 7 चीजें, जिन्हें जितना खाओ, नहीं आएगा मोटापा



 

क्या हैं मोटापे के लक्षण और कारण - Obesity - Symptoms and causes




न्यूट्रीशनिस्ट श्रुति शर्मा ने कहा कि जीन इस बात के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि आपके शरीर में कहां और कितना वसा जमा होगा. शारीरिक रूप से निष्क्रिय व्यक्ति में वजन बढ़ने से आर्थराइटिस, दिल, लिवर व ब्लड प्रेशर की बीमारियां हो सकतीं हैं. अगर किसी व्यक्ति के माता-पिता में से एक या दोनों मोटापे का शिकार हैं तो बच्चों में मोटापे की संभावना बढ़ जाती है. श्रुति के अनुसार, कैलरी युक्त आहार, जंक फूड, पेय पदार्थों का अधिक सेवन करने तथा फलों और सब्जियों का सेवन कम करने से व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकता है. मोटापा किसी भी उम्र में, यहां तक कि छोटे बच्चों में भी हो सकता है.

कीटो डाइट ट्राई करने पर ये लिक्विड हैं परफेक्‍ट, ट्राई करके देंखे

किन किन रोगों की वजह हो सकता है मोटापा - 


शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों में मोटापा कई बीमारियों के कारण भी हो सकता है. कुछ दवाओं के कारण भी कई बार व्यक्ति का वजन बढ़ जाता है. ऐसे में आपको आहार और व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए. गर्भावस्था में महिलाओं का वजन बढ़ना अनिवार्य है. लेकिन, कई बार यह बाद में मोटापे का कारण बन जाता है. पूरी नींद न लेने से शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे भूख बढ़ती है. मोटापे के कारण 
- स्ट्रोक, 
- कैंसर, 
- प्रजनन क्षमता में कमी, 
- दिल, 
- ऑस्ट्रियोआर्थराइटिस, 
- टाइप 2 डाइबिटीज, 
- पित्ताशय की बीमारी, 
- सांस, 
- उच्च रक्तचाप, 
- लिवर में मोटापा, 
- नर्व डिसऑर्डर जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

Benefits of Paneer: इन बीमारियों से बचाता है पनीर, ये होते हैं पनीर के फायदे


किस तरह बच सकते हैं मोटापे से | मोटापे से बचने के उपाय - Obesity Causes, Treatment & BMI

मोटापे से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ये बातें हैं- 

- नियमित व्यायाम से आप अपना वजन नियन्त्रण में रख सकते हैं. 
- तेज चलना, तैरना और साइकल चलाना अच्छे व्यायाम हैं. दिन में तीन बार नियमित आहार लें. कुछ लोग भूख लगने पर किसी भी समय खाते हैं. वे बिना समय मीठे व्यंजनों और जंकफूड का सेवन करते हैं. 
- कम कैलरी से युक्त आहार, फल, सब्जियों और साबुत अनाज का सेवन करें. 
- मिठाई, अल्कोहल का सेवन सीमित मात्रा में करें. 
- सैचुरेटेड फैट के सेवन से बचें. 
- रोजमर्रा के जीवन में पानी का पर्याप्त सेवन करना चाहिए. 
- खीरे, नींबू, अदरक, पुदीने का रस वजन घटाने, विशेष रूप से पेट से फैट कम करने में मददगार है. 
- फैट कम करने में ग्रीन टी, बैरीज, मेवे, दही, दालें, ओट, अंडा, फैटी फिश का सेवन भी मददगार साबित हो सकता है. (इनपुट-आईएएनएस)

Basil Seeds Benefits: सब्जा बीज के 5 फायदे, जिन्हें जानना जरूरी है!

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- 

क्‍या वाकई ब्‍लैक टी है सेहत के लिए फायदेमंद...जानिए

Myths and Facts: चावल से जुड़े हैं ये 5 झूठ, जिन्हें आजतक सच मानते आए हैं आप...

बढ़ी उम्र में कम वजन हो सकता है नुकसानदायक

जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...

बढ़ रहा 'कीटो डाइट' का चलन, जानिए कौन इसे अपना सकता है और क्‍यों?

वजन कम करने के लिए खाएं ये चीजें, दिखने लगेगा असर


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Don't Drink Enough Water? पानी की कमी होने पर क्या-क्या होता है शरीर के साथ

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -