Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

सर्दियों में स्किन का कैसे रखें ख्याल?

12/11/25

ठंड के मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और फटी हुई महसूस होने लगती है.

Image Credit: Unsplash

ऐसे में, सर्दियों में स्किन को नरम, चमकदार और हेल्दी बनाए रखने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ असरदार उपाय.

Image Credit: Unsplash

रोज़ाना हल्के गुनगुने पानी से नहाएं क्योंकि बहुत गर्म पानी स्किन की नमी छीन लेता है.

Image Credit: Unsplash

नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा की नमी लॉक हो सके और रूखापन कम हो.

Image Credit: Unsplash

सर्दियों में कम से कम आठ गिलास पानी ज़रूर पिएं ताकि स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहे.

Image Credit: Unsplash

ओमेगा-3 फैटी एसिड वाले फूड जैसे अखरोट, बीज और मछली को डाइट में शामिल करें.

Image Credit: Unsplash

घर में ही नैचुरल फेस मास्क जैसे शहद और दूध का पैक लगाएं जिससे स्किन मुलायम बने.

Image Credit: Unsplash

सर्दियों की धूप में बाहर जाते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें क्योंकि यूवी किरणें सर्दी में भी असर डालती हैं.

Image Credit: Unsplash

रात में सोने से पहले नारियल तेल या बादाम तेल से चेहरे की हल्की मालिश करें ताकि स्किन ग्लो करे.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here