होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...

जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...

वजन कम करने में कलौंजी के बीज बहुत मददगार हैं. मुट्ठीभर कलौंजी के बीज भी वजन को कम करने में कमाल का काम कर सकते हैं. इनमें काफी मात्रा में फाइबर होता है जो आपको ओवरवेट होने से बचा सकता है.

जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...

गर्भवती महिलाओं को भी कलौंजी खाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

कलौंजी के बीज ( Nigella Seeds ) हर भारतीय घर में मौजूद होते हैं. इसकी वजह है इसमें मौजूद कई फायदे और स्वास्थ्य लाभ (Benefits of nigella or Kalonji seeds). छोटे से मसाले का यह बीज कई स्वास्थ्य लाभ देता है. कलौंजी में कई लवण और पोषक तत्व होते हैं. कलौंजी में कई तरह के अमीनो एसिड और प्रोटीन पाए जाते हैं. यह आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर होती है. अपने इन्हीं गुणों की वजह से कलौंजी को मसालों में सबसे हेल्दी माना गया है. 

इस मसाले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वजन कम करने में. जी हां, यह छोटे-छोटे बीज आपको वजन कम करने में बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं, लेकिन तभी जब आप इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करें...

एलोवेरा के फायदे: बालों, त्वचा और वजन कम करने में मददगार, जानें कैसे करें इस्तेमाल



इससे पहले की आप इसे वजन कम करने के लिए खाना शुरू करें, एक नजर ड़ालते हैं इसके दूसरे फायदों पर. 



  • याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाए
  • ब्लड शुगर लेवल को सही रखने में मददगार
  • बेड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का काम भी करती है कलौंजी 
  • हाइड्रेशन को शरीर में सही स्तर पर बनाए रखती है. 
  • दिल के स्वास्थ्य के लिए भी है अच्छी. 
  • कलौंजी को नेचुरल पेनकिलर भी कहा जाता है. 
  • एम्यून सिस्टम को करे बेहतर. 

जानलेवा हो सकता है हीट स्ट्रोक, बच्चों को रखें लू से बचा कर...


कैसे करें कलौंजी की मदद से वजन कम? ( How kalonji seeds promote weight loss) 
वजन कम करने में कलौंजी के बीज ( nigella seeds) बहुत मददगार हैं. मुट्ठीभर कलौंजी के बीज भी वजन को कम करने में कमाल का काम कर सकते हैं. इनमें काफी मात्रा में फाइबर होता है जो आपको ओवरवेट होने से बचा सकता है. खाने में महज एक चम्मच कलौंजी लेने से खाने के पोषक तत्वों में काफी बढोतरी की जा सकती है. कलौंजी पेट के चर्बी को कम करने में मदद करता है. इसमें फाइबर की मात्रा ज़्यादा होने के कारण यह वज़न घटाने में मदद करता है.

यहां हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जो करेंगे वजन घटाने में मदद ( weight loss benefits of kalonji seeds ) - 

1. कलौंजी पानी, नींबू और शहद के साथ ( Kalonji with water, lemon and honey )
एक ग्लास गर्म पानी में नींबू का रस ड़ालें और इसे पी लें. अब थोड़ी कलौंजी के बीज लेकर गर्म पानी के साथ निगल लें. इसके बाद एक चम्मच शहद खा लें. 

2. कलौंजी और नींबू ( Kalonji with lemon )
एक कटोरी में कुछ कलौंजी के बीज लें और उसमें नींबू का रख ड़ालें. रस इतना ड़ालें की कलौंजी के बीज इसमें डूब रहे हों. अब इसे धूम में रख दें जब तक की कलौंजी के बीज सूख न जाएं. इसमें एक या दो दिन लग सकते हैं. सूखने के बाद रोज दिन में दो बार 8 से 10 बीज खाएं. हफ्ते भर के अंदर ही आप अपने पेट से कुछ वसा को कम होता हुआ महसूस करेंगे. 

3. कलौंजी नींबू, पानी और शहद के साथ (दूसरे तरीके से) 
एक नींबू का रस निकाल लें और इसे एक ग्लास गर्म पानी में ड़ाल लें. अब इसमें कुछ कुटे हुए कलौंजी के बीज ड़ालें. एक बार में 3 या 4 ही लें. इससे ज्यादा आपके पेट को खराब कर सकते हैं. अब इसमें एक चम्मच शहद ड़ाल दें और तुरंत पी लें. इससे पेट पर जमी वसा बहुत आसानी से कम होती है और आपको वो फ्लेट एब्जस मिलेंगे जो आप जानें कब से चाह रहे हैं. 

4. खाने में कलौंजी ( Kalonji in your food )
ग्रिल कर बनाई गई सब्जियों, चटनी और सलाद में कलौंजी को ड़ाल सकते हैं. यह आपको हेल्थ बेनिफिट्स देगी. सिर्फ एक चम्मच कलौंजी वजन कम करने के लिए आपको एक हेल्दी राह दे सकती है. 

बरतें सावधानी ( A word of caution ) - 
जब आप कलौंजी के बीजों का सेवन कर रहे हों तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें. एक बार में 3 या 5 से ज्यादा बीजों का इस्तेमाल न करें. यह पित्त दोष को पैदा कर सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को भी कलौंजी खाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अधिक मात्रा में इनका सेवन गर्भपात का कारण बन सकता है.

सावधान! पता भी नहीं चलेगा और रेटिनल बीमारियां बना देती हैं अंधा...

इन दो चीजों से दिमाग हो जाएगा सबसे तेज, आज ही अपनाएं...

थकान दूर करने के साथ ही अटैक के खतरे को भी कम करता है स्टीम बाथ

अगर ये सोचकर छोड़ रहे हैं नाश्ता, तो पड़ सकते है लेने के देने...


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


एनडीटीवीडॉक्टर से और खबरों के लिए क्लिक करें. 

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है. किसी भी तरह की सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.)

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -