Dental Fluorosis: कई लोग दातों को कितना भी साफ करें लेकिन दातों का पीलापन गायब नहीं होता है. आमतौर पर दांतों पर होने वाले दाग-धब्बों का कारण गंदगी को माना जाता है. लेकिन सिर्फ गंदगी ही नहीं बल्कि दातों के पीले होने का कारण (Yellow Teeth Causes) दातों का रोग भी हो सकता है.
Dental Fluorosis: फ्लोरोसिस रोग की वजह से दांतों पर दाग हो सकते हैं.
Dental Fluorosis: कई लोग दातों को कितना भी साफ करें लेकिन दातों का पीलापन गायब नहीं होता है. आमतौर पर दांतों पर होने वाले दाग-धब्बों का कारण गंदगी को माना जाता है. लेकिन सिर्फ गंदगी ही नहीं बल्कि दातों के पीले होने का कारण (Yellow Teeth Causes) दातों का रोग भी हो सकता है. फ्लोरोसिस रोग की वजह से दांतों पर दाग हो सकते हैं. फ्लोरोसिस एक ऐसी समस्या है जिसमें दांतों पर सफेद या भूरे धब्बे दिखने लगते हैं. आपके मन भी सवाल उठ रहा होगा कि क्यों होता है फ्लोरोसिस (Why Fluorosis Occur). कैसे पहचाने कि आपको फ्लोरोसिस है. अगर आपको इसके लक्षण (Symptoms Of Fluorosis) दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. समय रहते इसके लक्षण पहचान लिए तो इस रोग को ठीक किया जा सकता है. फ्लोरोसिस कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन ये आपकी मुस्कुराहट और हंसी पे दाग लगा सकता है. क्योंकि जब आप हंसते हैं तो आपके दांतों के दाग दिखाई देने लगते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं क्या है फ्लोरोसिस और क्या होते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय तो हम यहां बता रहे हैं इसके बारे में...
केले के छिलके को फेंके नहीं! जानें स्किन और दांत के साथ-साथ कई और फायदे
बच्चों में फ्लोरोसिस का खतरा ज्यादा | Higher Risk Of Fluorosis In Children
8 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा फ्लोराइड वाला मंजन करवाने से उनके दांतों में फ्लोरोसिस की समस्या हो सकती है. दरअसल फ्लोराइड हमारे दांतों के लिेए एक जरूरी तत्व है जो इसे मजबूती देता है. आमतौर पर सभी टूथपेस्ट में फ्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है. मगर छोटे बच्चों के दांतों के लिए फ्लोराइड की ज्यादा मात्रा खतरनाक हो सकती है. इसलिए बाजार में बच्चों के लिए अलग टूथपेस्ट आते हैं, जिनमें फ्लोराइड की मात्रा कम होती है. ध्यान रखें अपने बच्चों को 8 साल की उम्र से पहले बड़े बच्चों वाला टूथपेस्ट न दें.
अविश्वसनीय! चेन्नई के डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे के मुंह से निकले 526 दांत
Excess Fluoride In Teeth Is Dangerous | दातों में ज्यादा फ्लोराइड है खतरनाक
ज्यादा फ्लोराइड के इस्तेमाल से फ्लोरोसिस हो जाता है जिसमें दांतों का रंग हल्का हो जाता है या दांतों की सतह पर अनियमितताएं पैदा हो जाती हैं. एक बार दांत पूरी तरह से विकसित हो जाता है तब उस पर ज्यादा फ्लोराइड का प्रभाव नहीं पड़ता. फ्लोरोसिस दांत की बीमारी से ज्यादा कॉस्मेटिक समस्या है. कई मामलों में यह इतना हल्का होता है कि इसे डेंटिस्ट हीं पहचान सकते हैं. पीने के पानी में पर्याप्त मात्रा में फ्लोराइड होने के बावजूद अगर बच्चे फ्लोराइड की अतिरिक्त खुराक तो उन्हें फ्लोरोसिस हो सकता है.
दांत खराब होने और मसूड़ों की बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
फ्लोरोसिस के लक्षण | Symptoms Of Fluorosis
- दांतों में अत्यधिक पीलापन.
- हाथ और पैर का आगे या पीछे की ओर मुड़ जाना.
- पांव का बाहर या अंदर की ओर धनुषाकार हो जाना.
- घुटनों के आसपास सूजन.
- झुकने या बैठने में परेशानी.
- कंधे, हाथ और पैर के जोडों में दर्द.
- जवानी में ही बुढ़ापे का लक्षण नजर आना.
- पेट भारी रहना.
दांत खराब होने और मसूड़ों की बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
क्या है फ्लोरोसिस का इलाज | Treatment Of Fluorosis
फ्लोरोसिस दांतों की कोई गंभीर बीमारी न होकर कॉस्मेटिक की एक समस्या है क्योंकि इससे सिर्फ दांतों की सुन्दरता प्रभावित होती है. केविटिज वगैरह नहीं होती. इसलिए फ्लोरोसिस के इलाज में दाग को हटाने का प्रयास किया जाता है. अगर दाग सामने वाले दांतों पर हों तो यह चिंता का विषय है और दाग को हटाने के लिए दन्त सफेदी की प्रक्रिया अपनाई जाती है.
दांत साफ करने और दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय
और खबरों के लिए क्लिक करें
14 Home Remedies जो दिलाएंगी केविटी से छुटकारा...
Facts & Myths: सफेद दांत पाने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर बैठते ये भूल...
आपके दिल को बीमार बना सकते हैं दांत, जानें कैसे...
World Pneumonia Day 2019: क्या होता है निमोनिया, जानें कारण, लक्षण, बचने के उपाय और घरेलू उपचार
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.