Chronic Kidney Disease: शरीर में किडनी का मुख्य कार्य शुद्धीकरण का होता है. लेकिन शरीर में किसी रोग की वजह से जब किडनी काम करना बंद कर देती हैं तो स्थिति को हम किडनी फेल्योर (Kidney Failure) कहते हैं. किडनी या गुर्दे हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं क्योंकि हमें जीवित रखने के लिए शरीर में होने वाले सैकड़ों फंक्शन किडनी के जरिए से होते हैं.
Kidney Diseases: शरीर में किडनी का मुख्य कार्य शुद्धीकरण का होता है
खास बातें
- किडनी शरीर में शुद्धीकरण का काम करती है.
- पैरों और आंखों के नीचे सूजन होना भी किडनी फेल होने का लक्षण है.
- किडनी फेल्योर होने पर यह काम करना बंद कर देती है.
Kidney Diseases: शरीर में किडनी का मुख्य कार्य शुद्धीकरण का होता है. लेकिन शरीर में किसी रोग की वजह से जब किडनी काम करना बंद कर देती हैं तो स्थिति को हम किडनी फेल्योर (Kidney Failure) कहते हैं. किडनी या गुर्दे हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं क्योंकि हमें जीवित रखने के लिए शरीर में होने वाले सैकड़ों फंक्शन किडनी के जरिए से होते हैं. किडनियां हमारी पसलियों के नीचे स्थित होती हैं. समय पर सही इलाज होने से डायलिसिस (Dialysis) से बचा जा सकता है. लोगों में अक्सर यह भ्रम रहता है कि किडनी रोग का मतलब ही डायलिसिस होता है. डायलिसिस पर जाने वाले हर 100 मरीज में से 50 मरीज ऐसे होते हैं, जो मात्र दवाई, जीवनशैली और खान-पान में बदलाव लाकर ही स्वस्थ रह सकते हैं. आमतौर पर किडनी का काम हमारे खून में मौजूद गंदगी, हानिकारक तत्वों को अलग करना है. ये सभी हानिकारक तत्व हमारे ब्लैडर में इकट्ठा होते हैं और फिर पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा किडनी हमारे शरीर में सोडियम, पोटैशियम और पीएच लेवल को भी संतुलित करती है.
Kidney Stone: पथरी होने पर क्या खाना चाहिए, जानें पथरी के लक्षण, कारण और उपाय
किडनी की बीमारियां तब होती हैं, जब किडनी डैमेज (Kidney Damage) हो जाती है या इसे फंक्शन करने में कोई परेशानी आती है. आमतौर पर डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या अन्य किसी लंबी बीमारी के कारण ही किडनियां डैमेज होती हैं. किडनी का रोग होने पर इसका प्रभाव मरीज के दूसरे अंगों पर भी पड़ सकता है जैसे- नर्व डैमेज, हड्डियों की कमजोरी (Osteoporosis), कुपोषण आदि समस्याएं हो सकती हैं. किडनी की बीमारियों का अगर सही समय पर इलाज न किया जाए, तो किडनी पूरी तरह डैमेज हो जाती हैं और काम करना बंद कर देती हैं. ऐसी स्थिति में डायलिसिस की जरूरत पड़ती है.
Healthy Liver: लीवर को हेल्दी रखने के लिए खाएं ये फूड्स, बीमारियों से रहेंगे दूर!
कितने तरह के होते हैं किडनी रोग
1. एक्यूट किडनी समस्याएं
2. क्रॉनिक किडनी रोग
3. किडनी की पथरी
4. पॉलीसिस्टिक किडनी रोग
5. नेफ्रॉटिक सिंड्रोम
दिल की बीमारी की वजह हो सकती हैं आपकी ये 6 आदतें, जानें कैसे बचें
किडनी खराब होने के लक्षण | Kidney Failure Symptoms
1.पैरों और आंखों के नीचे सूजन
2.चलने पर जल्दी थकान और सांस फूलना
3.रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना
4.भूख न लगना और हाजमा ठीक न रहना
5. खून की कमी से शरीर पीला पड़ना
गठिया रोग दिल, आंख और नसों पर भी डाल सकता है असर, जानें किन कारणों से होता है गठिया
किडनी रोगों से बचाव के 6 उपाय | 6 ways To Prevent Kidney Diseases
- मैग्नीशियम किडनी को सही काम करने में मदद करता है, इसलिए ज्यादा मैग्नीशियम वाली चीजें जैसे गहरे रंग की सब्जियां खाएं.
- खाने में नमक, सोडियम और प्रोटीन की मात्रा घटा दें.
- रोज 8 से 10 गिलास पानी पीएं.
- फल और हरी सब्जियां ज्यादा खाएं.
पता भी नहीं चलता और हो जाती है मौत, हार्ट फेलियर है सबसे कम जांची जाने वाली स्थिति!
- अंगूर खाएं, क्योंकि ये किडनी से फालतू यूरिक एसिड निकालते हैं.
- 35 साल के बाद साल में कम-से-कम एक बार ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच जरूर कराएं.
- ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के लक्षण मिलने पर हर छह महीने में पेशाब और खून की जांच कराएं.
- न्यूट्रिशन से भरपूर खाना, रेग्युलर एक्सरसाइज और वजन कंट्रोल रखने से भी किडनी की बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
लीवर और किडनी को खराब कर सकता है दूध! पर कैसे?
किडनी स्टोन निकालने के ये हैं 5 तरीके, नहीं करानी पड़ेगी सर्जरी
कहीं जिस बात पर आप बच्चे को डांट रहे हैं वह कोई बीमारी तो नहीं..
3 लाख से ज्यादा लोगों को है यह बीमारी, जानें इसके लक्षण और कारण...
किडनी के लिए बेहद खतरनाक है Air Pollution!, लेकिन कितना...
दिल के मरीजों को नई लाइफ देने का काम करेगी ये 'की चेन'
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.