होम »  न्यूट्रीशन & nbsp;»  Diet Chart For Weight Loss: इन टिप्स और ट्रिक्स से 10 दिनों में कम होगा वजन

Diet Chart For Weight Loss: इन टिप्स और ट्रिक्स से 10 दिनों में कम होगा वजन

यदि आप छुट्टियों में वजन कम करना चाहते हैं लेकिन ये सोच-सोच कर कि ये बहुत ही कठिन काम है. तो आजमाए न्यूट्रीशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के 10 आसान से टिप्स और 10 दिन में ही अपने वजन में अंतर पाए.

Diet Chart For Weight Loss: इन टिप्स और ट्रिक्स से 10 दिनों में कम होगा वजन

खास बातें

  1. 10 आसान से टिप्स और 10 दिन में ही अपने वजन में अंतर पाए
  2. प्रतिदिन वजन नापना करें बंद इससे आप बेवजह घबराते है
  3. शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाये और वजन घटाये

क्या आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं? अक्सर लोग वजन कम करने के लिए कीटो डाइट, जीएम डाइट या ओटमील डाइट का सहारा लेते हैं. कई बार बड़ी कोशिशों के बाद भी वजन कम नहीं होता. वजन कम करने के लिए जब आप फेट से कार्बस और प्रोटीन पर आते हैं, तो सबसे बड़ी दुविधा इस बात की होती है कि अब खाएं क्या? क्योंकि आपको मोटा और बीमार बनाने वाला खाना या कहें फास्ट फूड तो आसानी से हर जगह मिल जाता है, लेकिन सेहतमंद प्रोटीन से भरा खाना पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. शरीर के विकास में प्रोटीन सबसे अहम रोल निभाते हैं. ब्‍लड सेल्‍स बनाने के लिए प्रोटीन वाली डाइट लेना बेहद जरूरी है. तो चलिए न्यूट्रीशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के 10 आसान से टिप्स और 10 दिन में ही अपने वजन में अंतर पाए.
 

8 वजहें, आखिर क्यों महिलाओं के लिए अच्छा है हस्तमैथुन, जानें लाइफस्टाइल कोच लुक कुटिनो से



Weight Loss: अब वजन घटाएगी हल्‍दी, बैली फैट को करेगी कम
 

न्यूट्रीशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के अनुसार 10 दिन में वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स-

1. अपने दिन की शुरुआत हमेशा कसरत के साथ करें.
2. प्रतिदिन वजन नापना बंद करें.
3. अपना नाश्ता खुद कैरी करें.
4. प्रतिदिन एक सेब का सेवन जरूर करें.
5. बाहर का खाना खाने से बचें और हमेशा घर के खाने का ही सेवन करें.
6. प्रतिदिन अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं.
7. खाने को जल्दबाजी से न खाएं. हमेशा खाना धीरे-धीरे और चबाकर खाएं.
8. प्रोटीन देने वाले फल और सब्जियों का ज्यादा सेवन करें.
9. अनहेल्दी खाने से हमेशा दूर रहें.
10. हमेशा अपने आदर्श वजन के बारे में सोचें.



न्यूट्रीशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के अनुसार 10 दिन में वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स

Basil Seeds Benefits: सब्जा बीज के 5 फायदे, जिन्हें जानना जरूरी है!

नूट्रिशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के अनुसार 10 दिन में वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट 

पहला दिन:

7 बजे: मेथी का पानी या चाय और 8 बादाम
9 बजे: नाश्ते के लिए, 1 कटोरी पोहा
दोपहर 12 बजे: एक गिलास छाछ
1:30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 रोटी + 1 कटोरी सब्जी  +1 कटोरी दाल + ककड़ी सलाद
4-6 बजे: 1 कप तरबूज
7-9 बजे: डिनर के लिए 1 कटोरी घीये का रायता

दूसरा दिन

7 बजे: मेथी का पानी या चाय और 4 अखरोट
9 बजे: 1 कटोरी पौष्टिक दलिया
दोपहर 12 बजे: एक कटोरी अंगूर
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 रोटी + 1 कटोरी सब्जी + 1 कटोरी दाल + ककड़ी सलाद
4-6 बजे:1 कप तरबूज
7-9 बजे: डिनर के लिए 1 कटोरी घीये का रायता

एक हफ्ते में कम करना है वजन तो अपनाएं ओटमील डाइट
 

तीसरा दिन

7 बजे: ग्रीन टी+ 8 बादाम
9 बजे: नाश्ते के लिए 1 कटोरी मूंग की दाल का चीला + दही
दोपहर 12 बजे: 1 कटोरी पपीता
1: 30-3:00बजे: लंच के लिए 1 रोटी + हरी सब्जी + ककड़ी का रायता
4-6 बजे: 1 कटोरी स्प्राउट्स
7-9 PM- डिनर के लिए 200 ग्राम पनीर भुर्जी + पुदीने का रायता 

#WeightLoss: ये 3 Diet Tips करेंगे वजन कम, गायब होगा बैली फैट...


दिन 4

7 बजे: एसीवी + पानी, 4 अखरोट + 4 बादाम
9 बजे: 2 इडली + छाछ
दोपहर 12 बजे :आम के 2 स्लाइस 
1:30-3:00 बजे: लंच के लिए उबले चने का सलाद
4-6 बजे: कोल्ड  कॉफी या 1 केला
7-9 बजे: डिनर के लिए 1 ओट चीला/मूंग दाल चीला+ककड़ी का सलाद

दिन 5

7 बजे: एसीवी +पानी, नट्स
9 बजे: 1 कटोरी पपीता
 दोपहर 12बजे: अंकुरित सलाद 
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 रोटी +सब्जी+प्याज और टमाटर का सलाद 
4-6 बजे: चाय+70% डार्क चॉकलेट
7-9 बजे:डिनर के लिए 2 अंडे का आमलेट और 1 कटोरी सब्जी

दिन 6

7 बजे: मेथी का पानी, नट्स
9 बजे: 1 बेसन का चीला 
 दोपहर 12 बजे: छाछ 
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए दाल+1 कप चावल+सब्जी+सलाद
4-6 बजे: 1 कप अंगूर+नारियल का पानी
7-9 बजे: डिनर के लिए चिकन टिक्का (5-6 पीस)+सलाद या पनीर टिक्का(120 ग्राम)+सलाद

दिन 7

7 बजे: मेथी का पानी
9 बजे: पोहा
 दोपहर 12 बजे: 1 कप तरबूज
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 रोटी+सब्जी+दही
4-6 बजे :चाय+1/2 कटोरी मूंगफली 
7-9 बजे: डिनर के लिए 2 अंडे की भुर्जीया पनीर की भुर्जी(120 ग्राम)

कैसे इस लड़की ने कम किया 35 किलो वजन, बन गई बॉडी बिल्डर

दिन 8

7 बजे: मेथी का पानी
9 बजे: 1 टोस्ट+1 अंडा
दोपहर 12 बजे: छाछ 
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1कटोरी दलिया
4-6 बजे: 1 कटोरी तरबूज
7-9 बजे: डिनर के लिए 1 कटोरी घीये का रायता या मूंग की दाल का 1 चीला

वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 प्रोटीन से भरपूर आहार...

दिन 9

7 बजे: मेथी का पानी या चाय और नट्स
9 बजे: 1 कटोरी दलिया
दोपहर 12 बजे:1 कटोरी पपीता
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 भरवां रोटी+दही
4-6 बजे: 1 कप चाय+1/2 कटोरी मूंगफली
7-9बजे: डिनर के लिए 1 ग्रील्ड फिश+1 कप उबले सब्जियां या 1 कप स्प्राउट्स का सलाद

Home Remedies: डायबिटीज में फायदेमंद हैं ये 5 चीजें, ब्लड शुगर कंट्रोल करने के कारगर नुस्खे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


दिन 10

7 बजे: मेथी का पानी या चाय और नट्स
9 बजे: 1 कप पोहा
दोपहर 12 बजे: एक गिलास छाछ
1: 30-3:00 बजे: लंच के लिए 1 रोटी+1 कटोरी सब्जी+1 कटोरी दाल+सलाद
4-6 बजे: 1 कप अंगूर या 1 कप चाय और 2-3 क्यूब्स 70% डार्क चॉकलेट
7-9 बजे: रात के खाने के लिए 5-6 पीस चिकन/मछली टिक्का+सलाद या मूंग व दाल का 1 चीला+दही

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -