होम »  यौन स्वास्थ्य & nbsp;»  क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, जानें इसके बारे में सबकुछ

क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, जानें इसके बारे में सबकुछ

HPV: Treatment, Causes, Symptoms and Prevention: ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (Human Papillomavirus Infection, HPV) एक बेहद खतरनाक वायरस है. जो तेजी से फैलता है. सबसे बुरी बात तो यह है कि इस वायरस के शरीर में आने के बाद भी इसके लक्षण पता नहीं चलते.

क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, जानें इसके बारे में सबकुछ

What causes HPV in females: ह्यूमन पेपिलोमा वायरस असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है.

HPV: Treatment, Causes, Symptoms and Prevention: आज हम आपको बताते हैं कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है. ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (Human Papillomavirus Infection, HPV) एक बेहद खतरनाक वायरस है. जो तेजी से फैलता है. सबसे बुरी बात तो यह है कि इस वायरस के शरीर में आने के बाद भी इसके लक्षण पता नहीं चलते. यही वजह है कि यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे को फैलता जाता है. आंकडों की मानें तो यौन जीवन (Sex Life)  में तकरीबन 80 फीसदी लोगों को इस संक्रमण का सामना करना पड़ता है. ह्यूमन पेपिलोमा वायरस संक्रमण के उपचार के बारे में लोग जानना चाहते हैं. अक्सर लोग पूछते हैं कि मानव पेपिलोमा वायरस टीका है या नहीं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस वायरस के बारे में सबकुछ. जानते हैं कि  ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से कैसे बचा जाए. 

Remedies for Stamina: यौन शक्ति को बढ़ाने के 6 असरदार घरेलू नुस्खे

क्यों महिलाओं का बढ़ती उम्र में संबंध बनाने का मन नहीं करता? जानें पूरा सच



कैसे फैलता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस | What causes HPV

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी (HPV) यौन संबंध (Sex) बनाने के दौरान फैलता है. असुरक्षित यौन (Unsafe Sex)  संबंध ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी का बड़ा कारण होते हैं.



ऑर्गेज्म तक न पहुंच पाने के ये हो सकते हैं कारण, आपको भी जरूर जानने चाहिए

क्या होते हैं ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी के लक्षण | Human Papillomavirus Infection: Symptoms and Prevention

वैसे तो ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी के लक्षण जल्दी समझ नहीं आते. लेकिन फिर कुछ लक्षणों को आप गौर करने पर संभाल लें- 

- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी एचपीवी में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मस्से जैसे बन जाते हैं. इन मस्सों को वॉर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है. 

- एचपीवी के वायरस कैंसर का कारण भी बन सकता है. एचपीवी के कारण  वजाइना, सर्वाइकल कैंसर, पेनिस, एनस और ओरोफेरिन्क्स जैसे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.

- ह्यूमन पेपिलोमा में जननांग पर मस्से उभर आते हैं, जिनमें दर्द नहीं होता. लेकिन इसमें खुजली की शिकायत हो सकती है.

8 वजहें, आखिर क्यों महिलाओं के लिए अच्छा है हस्तमैथुन, जानें लाइफस्टाइल कोच लुक कुटिनो से

सेक्स लाइफ: औरतों के मुकाबले मर्दों में तीन गुना ज्यादा होती है यह चीज

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से कैसे करें बचाव | Human Papillomavirus Infection: Prevention

1- एचपीवी संक्रमण के खतरे से बचने के लिए महिलाओं को लगातार टेस्ट करवाते रहना चाहिए.  

2- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बचने के लिए एक से अधिक लोगों से सेक्‍स संबंध न बनाएं.

3- युवाओं के लिए एचपीवी वायरस से बचने का टीका उपलब्ध है.

4- पैपिलोमा वायरस का संक्रमण कई बार समय के साथ साथ खत्म हो जाता है. लेकिन अगर इसके चलते यौनांग में गांठें हो जाएं तो डॉक्टर से सलाज जरूर लेनी चाहिए.

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

किन लोगों को होता है एचपीवी का खतरा | HPV Risk Factors

- वे लोग जो एक से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. उन लोगों को एचपीवी होने का खतरा ज्यादा होता है.
- वे लोग जो बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं.
- बढ़ती उम्र के पुरुषों को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा ज्यादा होता है.
- जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, वे जल्दी संक्रमित हो सकते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्‍खे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sexual Hygiene Tips: हेल्‍दी सेक्‍शुअल लाइफ के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -