होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Itchy Scalp Reasons & Remedies: इन कारणों की वजह से हो सकती है स्कैल्प में खुजली, जानिए उपाय

Itchy Scalp Reasons & Remedies: इन कारणों की वजह से हो सकती है स्कैल्प में खुजली, जानिए उपाय

हम ऐसा मानते हैं कि पसीना, डैंड्रफ या फिर जुएं की वजह से स्कैल्प में खुजली होती है. लेकिन क्या आपको पता है स्कैल्प में खुजली होने की और भी वजहें हो सकती है. आइए जानते हैं इन कारणों और इसके उपायों के बारे में.

Itchy Scalp Reasons & Remedies: इन कारणों की वजह से हो सकती है स्कैल्प में खुजली, जानिए उपाय

स्कैल्प में खुजली होने के कई कारण हो सकते है.

खास बातें

  1. पसीना, डैंड्रफ या फिर जुएं स्कैल्प में खुजली होने का कारण हो सकते हैं
  2. इनके अलावा भी कई कारण होते हैं स्कैल्प में खुजली होने के.
  3. खुजली की समस्या ज्यादा हो को तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें.

स्कैल्प में खुजली होना हम आम बात समझते हैं, ऐसा मानते हैं कि पसीना, डैंड्रफ या फिर जुएं की वजह से खुजली हो रही होगी. लेकिन क्या आपको पता है स्कैल्प में खुजली होने की और भी वजहें हो सकती हैं. अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो इससे स्किन प्रॉब्लम या इंफेक्शन होने का खतरा भी हो सकता है. आइए जानते है स्कैल्प में खुजली होने का कारण और उसके उपायों के बारे में.

Reason & Remedies of Itchy Scalp | स्कैल्प में खुजली होने के कारण और उपाय



ड्राई स्कैल्प

मौसम में बदलाव,  हीट ड्रायिंग और हीट स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल या फिर किसी स्ट्रांग शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है और वह ड्राई हो जाते हैं, जिससे डैंड्रफ की तरह छोटे- छोटे फ्लेक्स जमने लगते हैं और यह स्कैल्प में खुजली का कारण बन जाते हैं.



हेयर प्रोडक्ट से रिएक्शन

कुछ शैंपू, कंडीशनर, हेयर पैक या कोई अन्य हेयर प्रोडक्ट  ऐसे होते है जो आपको सूट नहीं करते और इससे स्कैल्प में खुजली और रैशेज होने लगते है.

सोरायसिस

सोरायसिस एक तरह का चर्म योग है, जिससे त्वचा पर सूखे और पपड़ीदार चकत्ते बन जाते हैं.  स्कैल्प में सोरायसिस की समस्या होने पर भी स्कैल्प में खुजली होने लगती है. यह ज्यादा परेशान करने वाला कारण भी बन सकता है. तो स्कैल्प में सोरायसिस के लक्षण दिखे तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें.

फंगल इंफेक्शन

गीले या गंदे बाल की वजह से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है, जिससे खुजली और हेयर फॉल की समस्या होने लगती है.

ये तो कुछ कारण हो गए स्कैल्प में खुजली के आइए इनसे निपटने के कुछ उपायों के बारे में भी जानें.

  • बालों को ज्यादा धोने से बचें, गर्म पानी से बाल न धोएं, हीट ड्रायिंग और हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें.
  • माइल्ड और हाइड्रेटिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. स्ट्रांग और फ्रेगरेंस वाले हेयर प्रोडक्ट से बचें
  • गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और स्कैल्प में नमी रहेगी, जिससे खुजली की समस्या नहीं होगी.
  • किसी और का तौलिये, कंघी, तकिए जैसी चीजें इस्तेमाल न करें.
  • खुजली की समस्या ज्यादा हो तो तुरंत किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें.

Increase Oxygen Level: कितना होना चाहिए ऑक्सीजन लेवल, शरीर में इसे कैसे ठीक रखें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Skin Care Tips: त्वचा के लिए रेटिनोइड का कैसे करें इस्तेमाल? स्किन एक्सपर्ट से जानें सारे सवालों के जवाब

Home Remedie For PCOS: पीसीओएस के दर्द से निजात दिलाते हैं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे, पाचन के लिए हैं बेहद फायदेमंद

Skin Care Tips: विटामिन सी के बारे में इन 7 बातों पर आज से ही भरोसा करना बंद कर दें

Tips For Wrist And Finger Pain: कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने से कलाई और उंगलियों में हो जाता है दर्द, अपनाएं ये उपाय


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Remedies For Constipation: कब्ज की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाते हैं ये आयुर्वेदिक उपाय

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -