Irregular Periods: कई लोग अनियमित पीरियड्स का इलाज (Treatment Of Irregular Periods) के बारे में सवाल करते हैं. अनियमित पीरियड्स को सही करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies Of Irregular Periods) के तौर पर अजवाइन और गुड़ का घोल बनाकर पीने से अनियमितता को कम किया जा सकता है साथ ही पीरियड्स में होने वाले दर्द को भी कम किया जा सकता है.
Irregular Periods: अनियमित पीरियड्स के कई कारण हो सकते हैं
खास बातें
- अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे.
- इन लक्षणों को न करें नजरअंदजा हो सकते हैं.
- अनियमित पीरियड्स का रामबाण इलाज हैं ये नुस्खे!
Irregular Periods Treatment: कई महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की शिकायत होती है. अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods) से कई महिलाएं अक्सर परेशान रहती हैं. ये काफी आम समस्याओं में से एक है. इसकी कई सारी वजहें हो सकती हैं जैसे अचानक वजन कम Weight Loss) होना, किसी लंबी बीमारी की वजह से या फिर गलत दिनचर्या से भी पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं, जिससे ये कभी समय से पहले या फिर समय के बाद आते हैं. कई महिलाएं अनियमित पीरियड्स की समस्या से बचने के लिए दवाइयों (Medicine For Irregular Periods) का सेवन भी करती हैं. कई बार यह समस्या बेहद सामान्य होती है और थोड़ी सावधानी व उपचार से ठीक हो जाती है, लेकिन कई मामलों में यह बेहद गंभीर बीमारी बन सकती है. ऐसे में अनियमित पीरियड्स की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. अनियमित पीरियड्स की समस्या आपकी जीवनशैली पर भी निर्भर करती है, जिसमें न आप खाने के लिए समय निकाल पाते हैं और न ही ठीक से आराम कर पाते हैं.
सेहत का खजाना है खजूर, बीमारियों को रखता है दूर, Dates के ये 12 कमाल के फायदे कर देंगे आपको हैरान!
कई लोग अनियमित पीरियड्स का इलाज (Treatment Of Irregular Periods) के बारे में सवाल करते हैं. अनियमित पीरियड्स को सही करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies Of Irregular Periods) के तौर पर अजवाइन और गुड़ का घोल बनाकर पीने से अनियमितता को कम किया जा सकता है साथ ही पीरियड्स में होने वाले दर्द को भी कम किया जा सकता है.
ये पांच आसान योगासन ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं कमाल! रोजाना करने से होगा फायदा
वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी को गायब करने में कमाल है यह देसी सुपरफूड्स! जानें और भी कई गजब फायदे
अनियमित पीरियड्स के लक्षण | Symptoms Of Irregular Periods
- यूटेरस में दर्द होना.
- भूख कम लगना.
- स्तन, पेट, हाथ-पैर में दर्द.
- कमर में दर्द.
- थकान.
- कब्ज हो सकती है.
वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए! यह दो चीजें करेंगी पेट की चर्बी को दूर, घटाएंगी मोटापा
अनियमित पीरियड्स से छुटकारा दिला सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
- अदरक को चाय के साथ या शहद के साथ खा सकते हैं. इससे आपके अनियमित पीरियड्स की समस्या दूर हो सकती है. एक तरीका ये भी है कि अदरक के रस को उसके आधे पानी में मिलाकर नियमित तारीख के पहले सुबह खाली पेट पी सकते हैं. इससे आपको एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है.
- कच्चा पपीता भी पीरियड्स की समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे कच्चा ही खा सकते हैं या फिर इसके रस को दिन में दो बार पी सकते हैं. इसे अपनी महावरी के चक्र में के किसी बीच के दिनों में खा सकते हैं.
क्या लहसुन खाने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानें क्या खाने से कंट्रोल होगा हाई बीपी!
- अनियमित पीरियड्स की समस्या से राहत पाने के लिए धनिया लाभदायक हो सकता है. एक चम्मच सूखी धनिया को दो ग्लास पानी के साथ उबालें जब तक पानी एक ग्लास ना हो जाए. इससे आपको फायदा हो सकता है.
- मेथी भी अनियमित पीरियड्स की समस्या से राहत दिला सकती है. मेथी को पानी में उबालकर भी इसका सेवन किया जा सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या वाकई वजन बढ़ाने वाली कैप्सूल होती हैं असरदार? जानें वजन बढ़ाने वाली दवाई के फायदे और नुकसान
घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर रहे हैं, तो रहे सावधान, इन 4 कारणों से आ सकते हैं गलत परिणाम
इस पेड़ की पत्तियों के गजब हैं ये 15 फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान, हर बीमारी में हैं रामबाण!
Irregular Periods: क्या हैं अनियमित माहवारी के कारण और इसका इलाज
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.