होम »  डायबिटीज & nbsp;»  Diabetes Diet: डायबिटीज मरीज को हेल्दी रख सकते हैं ये 5 फल, डाइट में जरूर करें शामिल

Diabetes Diet: डायबिटीज मरीज को हेल्दी रख सकते हैं ये 5 फल, डाइट में जरूर करें शामिल

फलों में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर होते हैं, जो इन्हें सुपरफूड बनाते हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे फलों के बारे में जो डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद है.

Diabetes Diet: डायबिटीज मरीज को हेल्दी रख सकते हैं ये 5 फल, डाइट में जरूर करें शामिल

डायबिटीज मरीजों को फलों का सेवन भी काफी संभल कर करना चाहिए.

खास बातें

  1. फलों में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो इन्हें सुपरफूड बनाते है
  2. डायबिटीज मरीजों को फलों का सेवन संभलकर करना चाहिए
  3. जानते हैं ऐसे फलों के बारे में जो डायबिटीज मरीज के लिए बेस्ट हैं

डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान का खास रखने की सलाह दी जाती है, ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहे. कई रिसर्च में ऐसी बात सामने आई है कि डायबिटीज मरीज को फलों का सेवन भी काफी संभल कर करना चाहिए, क्योंकि फलों में नेचुरल शुगर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. वैसे कई सारे ऐसे फल भी है, जिनका सेवन अगर डायबिटीज मरीज करें तो वह उनके चीनी अवशोषण दर को धीमा कर सकते हैं और उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं.  क्योंकि फलो में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर होते हैं, जो इन्हें सुपरफूड बनाते हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे फलों के बारे में जो डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद है.

Fruits For Diabetes Patients | डायबिटीज मरीजों के लिए फल



eumeddeg

Photo Credit: iStock



पपीता-

एक मीडियम साइज पपीते में 120 कैलोरी होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के लिए एक परफेक्ट फल बनाता है. साथ ही इसमें मौजूद पेपेन एंजाइम आपके डाइजेशनन सिस्टम को सही रखता है.

carambola fruit or star fruit

स्टार फ्रूट-

यह मीठा- खट्टा फल फाइबर और विटामिन सी से समृद्ध होता है. साथ ही इसमें फलों में पाया जाना वाला नेचुरल शुगर भी काफी कम होता है, जिस वजह से डायबिटीज मरीज बिना किसी डर के इसका सेवन कर सकते हैं.

kknob0so

Photo Credit: iStock

कीवी-

स्टार फ्रूट की तरह कीवी में भी नेचुरल शुगर काफी कम होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, के और  पोटेशियम होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के अनुकूल फल बनाता है.

3rfpipjg

Photo Credit: iStock

संतरा-

संतरे में साइट्रिक एसिड और फाइबर भरपूर होता है, जो डायबिटीज के प्रभाव को कम करने में सक्षम है. डायबिटीज के मरीज को संतरा या संतरे के जूस का सेवन कर सकते है.

0os1q6sg

Photo Credit: iStock

एवोकाडो 

एवोकाडो हेल्दी फैट और 20 से अधिक विटामिन और खनिजों का एक बड़ा स्रोत हैं. साथ ही यह इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है और इसमें कार्ब्स की मात्रा काफी कम होती है. इन सभी कारणों की वजह से इसे डायबीटीज मरीज आराम से खा सकते हैं.

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Home Remedie For PCOS: पीसीओएस के दर्द से निजात दिलाते हैं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे, पाचन के लिए हैं बेहद फायदेमंद

High Protein Breakfast: आपको सेहतमंद बनाएगा प्रोटीन से भरपूर यह वीगन नाश्ता

Health Benefits Of Drinking Warm Water: गर्म पानी पीने से मिल सकते हैं बेमिसाल फायदे, सेहत और सुंदरता में आएगा सुधार

Tips For Wrist And Finger Pain: कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने से कलाई और उंगलियों में हो जाता है दर्द, अपनाएं ये उपाय


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Remedies For Constipation: कब्ज की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाते हैं ये आयुर्वेदिक उपाय

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -