Coronavirus In Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) स्थिति जून के मुकाबले अब बेहतर है, लेकिन वायरस के खिलाफ जंग अभी तक जीती नहीं गई है.

दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ 4,000 मरीज बिस्तरों पर भर्ती हैं
Coronavirus In Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) स्थिति जून के मुकाबले अब बेहतर है, लेकिन वायरस के खिलाफ जंग अभी तक जीती नहीं गई है.
ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हो सकते हैं. हमें अपनी तैयारियां जारी रखनी होगी.'' उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनकी सरकार का पहला सिद्धांत यह है कि यह लड़ाई अकेले नहीं जीती जा सकती है, यही कारण है कि आप सरकार सभी से सहयोग चाहती है वह चाहे केंद्र सरकार हो, होटल हों या फिर अन्य संगठन.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जून के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहतर है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 18,600 लोगों का इलाज चल रहा है. सिर्फ 4,000 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना 20,000-23,000 जांच कर रही है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
हेटेरो हेल्थकेयर जेनेरिक रेम्डेसिविर को देशभर में भेजेगी, गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर होगा उपयोग
रात में क्यों नहीं करना चाहिए दही का सेवन, ये हैं 4 बड़े कारण!
सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खाएं ये एक चीज, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे!
Monsoon Health Tips: मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने और सेहतमंद रहने के लिए करें ये काम...
How To Get Healthy Lungs: फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए ये 4 आसान तरीके हैं कमाल!
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.