वैज्ञानिकों की एक टीम ने मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) स्कैनर के अंदर एक जोड़े को शारीरिक संबंध स्थापित (Sex) करने के लिए कहा था ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि यौन संबंध (Cohabitation) बनाने के दौरान पुरुष और महिला के जननांगों (Woman's Genitals) की तस्वीरें लेना संभव है या नहीं?
![20 साल पहले क्यों बनवाए गए थे MRI मशीन में शरीरिक संबंध! 20 साल पहले क्यों बनवाए गए थे MRI मशीन में शरीरिक संबंध!](https://i.ndtvimg.com/i/2017-06/mri-machine-pistol_650x400_51496491184.jpg?q=50)
वैज्ञानिकों की एक टीम ने MRI स्कैनर में जोड़े को शारीरिक संबंध स्थापित (Sex) करने के लिए कहा था.
आपको शायद इस बात पर विश्वास न हो, लेकिन वैज्ञानिकों की एक टीम ने वास्तव में लोगों से मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) स्कैनर के अंदर शारीरिक संबंध (Sex) स्थापित करने के लिए कहा था ताकि वे यह पता लगा सकें कि 'सहवास (Cohabitation) के दौरान पुरुष और महिला के जननांगों (Woman's Genitals) की तस्वीरें लेना संभव है या नहीं?' 20 साल पहले ऐसा हुआ था और अब 'सहवास और महिला यौन उत्तेजना (Female Sexual Stimulation) के दौरान पुरुष और महिला जननांगों के मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग' शीर्षक का लेख मेडिकल जर्नल बीएमजे के सबसे अधिक डाउनलोड किए गए लेखों में से एक बन गया है.
क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं
इसमें जिस बात का पता चला शायद ही वह चांद पर इंसान के कदम रखने जितनी हो, लेकिन इस रिसर्च के पेपर्स पॉपुलर हो गए हैं. शायद यह इसलिए क्योंकि मुफ्त में लोगों का आकर्षण स्क्रीन पर सहवास देखने की संभावना का हो। फिर चाहे देखने में सब ब्लैक एंड व्हाइट जैसा क्यों ना प्रतीत हो.
Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम
डच वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किए गए इस प्रकार के प्रयोगों में से एक का उद्देश्य यह पता लगाना था कि संभोग और महिला यौन उत्तेजना के दौरान शरीर रचना के बारे में पहले के और अब के विचार मान्यताओं पर आधारित हैं या तथ्यों पर. मुख्य निष्कर्ष 13 प्रयोगों में से हैं, जिसमें से आठ दंपति और तीन एकल महिलाओं के साथ किए गए 'मिशनरी पोजीशन' में सेक्स के दौरान पुरुष यौन अंग एक बूमरैंग के आकार का प्रतीत होता है। इसमें यह भी पाया गया कि यौन उत्तेजना के दौरान गर्भाशय का आकर बढ़ता नहीं है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
Winter Health: इन पौधों को घर में लगाने से होंगे गजब फायदे! हवा भी रहेगी शुद्ध
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.