होम »  यौन स्वास्थ्य & nbsp;»  8 साल की उम्र में किया था सेक्स, क्या हो सकता है एड्स?

8 साल की उम्र में किया था सेक्स, क्या हो सकता है एड्स?

संपूर्ण स्वास्थ्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब आप उन मुद्दों पर भी बात करें जिन पर बात करने में झिझक होती है और उनका निदान किया जाए. ऐसे मुद्दे अक्सर यौन स्वास्थ्य से जुड़े होते हैं. एनडीटीवी के आस्क ए डॉक्टर सेक्शन में अक्सर लोग अपने सवाल पूछकर निदान जानना चाहते हैं.

8 साल की उम्र में किया था सेक्स, क्या हो सकता है एड्स?

कम उम्र में यौन संबंध बनाना कई तरह के यौन संक्रमणों का खतरा बढ़ा देता है.

सेहत को लेकर हम सभी को सजग रहना चाहिए. यही वजह है कि हम आपसे लगातार सेहत से जुड़े टिप्स साझा करते हैं. सेहत से मतलब है संपूर्ण स्वास्थ्य. संपूर्ण स्वास्थ्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब आप उन मुद्दों पर भी बात करें जिन पर बात करने में झिझक होती है और उनका निदान किया जाए. ऐसे मुद्दे अक्सर यौन स्वास्थ्य से जुड़े होते हैं. एनडीटीवी के आस्क ए डॉक्टर सेक्शन में अक्सर लोग अपने सवाल पूछकर निदान जानना चाहते हैं. इन सवालों में अक्सर यौन जीवन या यौन समस्याओं जुड़े सवाल होते हैं. कुछ समय पहले एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसे व्यापक रूप से समझने की जरूरत है. सवाल था 'मेरे एक मित्र ने 8 से 11 साल की उम्र में सेक्स किया था. उस समय तक वह इस बारे में नहीं जानती थी. अब वह बहुत ही तनाव में है और मुझसे पूछती रहीत है कि उसे एड्स हो जाएगा? लगता है कि उस समम उसका मासिक धर्म शुरू नहीं हुआ था. क्या आप मुझे ता सकते हैं कि मैं उसकी सहायाता किस तरह कर सकता हूं?''

Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...

सेक्स लाइफ: औरतों के मुकाबले मर्दों में तीन गुना ज्यादा होती है यह चीज



d7gia2s

Chances of Contracting HIV: एचआईवी से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध स्थापित करें. 



इस सवाल का जवाब बाईवर्ड बुक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तक एचआईवी और एड्स में दिया गया है. एनडीटीवी एक्सपर्टस ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ''आपने यह तो नहीं बताया कि आपकी मित्र की उम्र इस समय कितनी है और न ही यह बताया कि उसने सेक्स कितने समय पहले किया था. अगर यह घटना 3 या 6 महीने पहले की है तो उसे एचआईवी जांच करा लेनी चाहिए. इस जांच में आप उसकी मदद कर सकते हैं और इसके लिए उसका असली नाम बताने की जरूरत नहीं है. अगर पहली बार की जांच में ही परिणाम नेगेटिव आता है ता समझो वह भग्यशाली है और उसे एचआईवी संक्रमण नहीं लगा है. अगर किसी संक्रमण के चिन्ह उसमें नहीं हैं, तो संभवत: उसे कोई यौन जनित संक्रमण भी नहीं लगा होगा. और समय आने पर उसे बच्चे पैदा करने में काई चिंता करने की जरूरत नहीं है.'' 

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

किताब में आगे लिखा गया है- '' कृपया उसे बताएं कि जब तक उसका विवाह नहीं हो जाता, तब तक संभोग करने से बचे. अगर वह सेक्स करने से बचाव नहीं कर सकती तो पुरुष पार्टन को, सेक्स क्रिया की शुरुआत से आखिर तक कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन उस महिला को यह समझ लेना चाहिए कि कॉन्डोम से शत-प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी नहीं है.''

(अस्वीकरण: यहां दी गई सामग्री या सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

और खबरों के लिए क्लिक करें.

क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, जानें इसके बारे में सबकुछ

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

फोन देखने के तरीके का सेक्स और हाइट पर पड़ता है असर : शोध

How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्‍खे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

8 वजहें, आखिर क्यों महिलाओं के लिए अच्छा है हस्तमैथुन, जानें लाइफस्टाइल कोच लुक कुटिनो से

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -