होम » फोटो » कम समय में घटाना है वजन तो डाइट में करें ये बदलाव

फोटो

कम समय में घटाना है वजन तो डाइट में करें ये बदलाव

  • वजन को घटाने के लिए भोजन की शुरुआत हमेशा थोड़ी मात्रा से करें. अगर जरूरत पड़े तो आप इसे बढ़ा सकते हैं.
    Share

    वजन को घटाने के लिए भोजन की शुरुआत हमेशा थोड़ी मात्रा से करें. अगर जरूरत पड़े तो आप इसे बढ़ा सकते हैं.

  • कई लोग खाना स्किप कर देते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि खाना न खाने से वजन को कम किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है.
    Share

    कई लोग खाना स्किप कर देते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि खाना न खाने से वजन को कम किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है.

  • ज्यादा मात्रा में पानी पीएं. पानी आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मददगार है.
    Share

    ज्यादा मात्रा में पानी पीएं. पानी आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मददगार है.

  • स्नैक में हेल्दी चीजों को चुने.एक कप दही, फ्रेश फ्रूट और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें.
    Share

    स्नैक में हेल्दी चीजों को चुने.एक कप दही, फ्रेश फ्रूट और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें.

  • डाइट डायट्री को मेंटेन रखें. क्योंकि आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके वजन पर पड़ता है.
    Share

    डाइट डायट्री को मेंटेन रखें. क्योंकि आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके वजन पर पड़ता है.

................... विज्ञापन ...................

 

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

बाल झड़ने से गंजी होने लगी है खोपड़ी, तो बस कर लीजिए ये एक काम, 15 दिन में दिखने लगेगा असर

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com