होम » फोटो » इन 5 समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए बैंगन का सेवन.

फोटो

इन 5 समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए बैंगन का सेवन.

  • पेट में दर्द, उल्टी या खाना ना पचने जैसी स्थितियों में भी बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए. यह इन स्थितियों को और गंभीर बना सकता है.
    Share

    पेट में दर्द, उल्टी या खाना ना पचने जैसी स्थितियों में भी बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए. यह इन स्थितियों को और गंभीर बना सकता है.

  • अगर किसी को आर्थराइटिस है और वह बैंगन से बनी किसी चीज को खाता है तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं. इस समस्या से जूझ रहे लोगों को जितना हो सके बैंगन से परहेज करना चाहिए.
    Share

    अगर किसी को आर्थराइटिस है और वह बैंगन से बनी किसी चीज को खाता है तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं. इस समस्या से जूझ रहे लोगों को जितना हो सके बैंगन से परहेज करना चाहिए.

  • पाइल्स की समस्या होने पर बादी चीजें खाने की मनाही होती है. बैंगन बादी होता है इसलिए आपको इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए.
    Share

    पाइल्स की समस्या होने पर बादी चीजें खाने की मनाही होती है. बैंगन बादी होता है इसलिए आपको इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए.

  • अगर आपके स्टोन में पथरी है ऐसे में आपको बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए .  बैंगन की बीज भी पथरी बन सकते हैं.
    Share

    अगर आपके स्टोन में पथरी है ऐसे में आपको बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए . बैंगन की बीज भी पथरी बन सकते हैं.

  • जिन लोगों की हड्डियां कमजोर होती हैं उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. यह शरीर में कैल्शियम का अवशोषण करता है. जिससे नुकसान हो सकता है.
    Share

    जिन लोगों की हड्डियां कमजोर होती हैं उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. यह शरीर में कैल्शियम का अवशोषण करता है. जिससे नुकसान हो सकता है.

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com