होम » फोटो » कड़ाके की सर्दी में केला खाएं या नहीं

फोटो

कड़ाके की सर्दी में केला खाएं या नहीं

  • सर्दियों का मौसम आते ही लोग खानपान में बदलाव करते हैं. ऐसे में उनके मन में कन्‍फ्यूजन रहती है कि केले का सेवन करें या नहीं. Pic Credit- Pexels
    Share

    सर्दियों का मौसम आते ही लोग खानपान में बदलाव करते हैं. ऐसे में उनके मन में कन्‍फ्यूजन रहती है कि केले का सेवन करें या नहीं. Pic Credit- Pexels

  • केला कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रक्टोज) से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. Pic Credit- Pexels
    Share

    केला कार्बोहाइड्रेट और नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रक्टोज) से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. Pic Credit- Pexels

  • इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है. ठंड में पाचन धीमा हो जाता है, ऐसे में केला पेट साफ रखने में मदद करता है.Pic Credit- Pexels
    Share

    इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है. ठंड में पाचन धीमा हो जाता है, ऐसे में केला पेट साफ रखने में मदद करता है.Pic Credit- Pexels

  • हालांकि इसके सेवन से पहले ये जान लेना चाहिए कि इसकी तासीर ठंडी होती है. Pic Credit- Pexels
    Share

    हालांकि इसके सेवन से पहले ये जान लेना चाहिए कि इसकी तासीर ठंडी होती है. Pic Credit- Pexels

  • केला शरीर में ठंडक पैदा करता है. अगर आप पहले से ही सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, तो केला खाने से यह समस्या बढ़ सकती है.Pic Credit- Pexels
    Share

    केला शरीर में ठंडक पैदा करता है. अगर आप पहले से ही सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, तो केला खाने से यह समस्या बढ़ सकती है.Pic Credit- Pexels

  • केला कफवर्धक फल माना जाता है. सर्दियों में यह बलगम की समस्या को बढ़ा सकता है, जिससे गले में खराश या खांसी हो सकती है.Pic Credit- Pexels
    Share

    केला कफवर्धक फल माना जाता है. सर्दियों में यह बलगम की समस्या को बढ़ा सकता है, जिससे गले में खराश या खांसी हो सकती है.Pic Credit- Pexels

  • सर्दी-जुकाम, साइनस, गठिया, अस्‍थमा के मरीज हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लेकर सेवन करें. Pic Credit- Pexels
    Share

    सर्दी-जुकाम, साइनस, गठिया, अस्‍थमा के मरीज हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लेकर सेवन करें. Pic Credit- Pexels

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com