होम » फोटो » शलजम का सेवन 5 बीमारियों से कर सकता है बचाव !

फोटो

शलजम का सेवन 5 बीमारियों से कर सकता है बचाव !

  • शलजम में लिपिड होते हैं जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. जो आपके शरीर में फैट को जमा होने से रोकता है.
    Share

    शलजम में लिपिड होते हैं जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. जो आपके शरीर में फैट को जमा होने से रोकता है.

  • शलजम में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो कोलन में पानी को अवशोषित करके और मल त्याग को आसान बनाकर कब्ज से भी राहत दिला सकता है.
    Share

    शलजम में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो कोलन में पानी को अवशोषित करके और मल त्याग को आसान बनाकर कब्ज से भी राहत दिला सकता है.

  • शलजम एंटीऑक्सीडेंट ल्यूटिन से भरपूर होता है जो आंखों को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करता है. इसके साथ ही यह मस्कुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं को भी दूर करता है.
    Share

    शलजम एंटीऑक्सीडेंट ल्यूटिन से भरपूर होता है जो आंखों को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करता है. इसके साथ ही यह मस्कुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं को भी दूर करता है.

  • शलजम ब्लड वेसल्स हेल्थ के लिए भी कई तरीके से फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है.
    Share

    शलजम ब्लड वेसल्स हेल्थ के लिए भी कई तरीके से फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है.

  • शलजम में ग्लूकोसाइनोलेट्स होते हैं, यह प्लांट बेस्ड रसायन है जो स्तन से लेकर प्रोस्टेट कैंसर तक को रोकने में मदद कर सकते हैं.
    Share

    शलजम में ग्लूकोसाइनोलेट्स होते हैं, यह प्लांट बेस्ड रसायन है जो स्तन से लेकर प्रोस्टेट कैंसर तक को रोकने में मदद कर सकते हैं.

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

केले के छिलके में ये चीज मिलाकर करें दांतों की सफाई, पीले पड़े दांतों को चमकदार सफेद बनाने का कारगर घरेलू तरीका

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com