होम » फोटो » क्या हैं कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स, जानिए उनके बारे में...

फोटो

क्या हैं कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स, जानिए उनके बारे में...

  • मुंहासे: ये ग्लैंड से निकलने वाले तेल के जमा होने के चलते उभर आते हैं.
    Share

    मुंहासे: ये ग्लैंड से निकलने वाले तेल के जमा होने के चलते उभर आते हैं.

  • एथलीट फुट : एथलीट फुट एक फंगल इंफेक्शन है जो पैरों में होता है. यह सामान्य तौर पर एथलीट्स के पैरों में होता है.
    Share

    एथलीट फुट : एथलीट फुट एक फंगल इंफेक्शन है जो पैरों में होता है. यह सामान्य तौर पर एथलीट्स के पैरों में होता है.

  • दाने: दानों में दर्द होता है. इनमें अक्सर पस भी पड़ जाती है. यह त्वचा के नीचे होते हैं. यह कई बार अचानक से उभर आते हैं. देखने में गुलाबी रंग के आधे इंच तक बड़े या गहरे हो सकते हैं.
    Share

    दाने: दानों में दर्द होता है. इनमें अक्सर पस भी पड़ जाती है. यह त्वचा के नीचे होते हैं. यह कई बार अचानक से उभर आते हैं. देखने में गुलाबी रंग के आधे इंच तक बड़े या गहरे हो सकते हैं.

  • दाद: ये त्वचा पर उभर आने वाले रेशिज हैं. यह उसी वायरस के कारण होते हैं जिससे chickenpox होता है.
    Share

    दाद: ये त्वचा पर उभर आने वाले रेशिज हैं. यह उसी वायरस के कारण होते हैं जिससे chickenpox होता है.

  • विटिलिगो: इसे आम तौर पर leucoderma के नाम से जाना जाता है. यह एक आम स्किन डिसऑर्डर है, जिसमें त्वचा पर सफेद धब्बे उभर आते हैं.
    Share

    विटिलिगो: इसे आम तौर पर leucoderma के नाम से जाना जाता है. यह एक आम स्किन डिसऑर्डर है, जिसमें त्वचा पर सफेद धब्बे उभर आते हैं.

  • तिल: तिल आम तौर पर नुकसानदेय नहीं होते. यह त्वचा में पिगमेंटेशन के किसी एक स्थान पर ज्यादा जमा हो जाने से उभर आते हैं.
    Share

    तिल: तिल आम तौर पर नुकसानदेय नहीं होते. यह त्वचा में पिगमेंटेशन के किसी एक स्थान पर ज्यादा जमा हो जाने से उभर आते हैं.

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

इस मेवे को खाने से मिलते हैं बादाम पिस्ता से भी ज्यादा फायदे, दूध में भिगोकर खाना बड़ा लाभकारी, क्या आप जानते हैं नाम?

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com