फोटो
-
आप चाहें जितना भी थके हों, बिना मेकअप निकाले सोने की गलती ना करें. ऐसा करने से चेहरे पर जमा गंदगी मुंहासों का कारण बनती है.
-
बेड पर रखा तकिया भी आपकी स्किन पर प्रभाव डालता है, क्योंकि वह सीधे आपके फेस के संपर्क में आता है. इसलिए बेहतर है कि आप अपनी तकिया के कवर को और तकिया को समय-समय पर धुलते रहें.
-
गर्मी में खुद को कूल रखने और अच्छी स्किन पाने के लिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं. भरपूर मात्रा में पानी पीने से स्किन ग्लोइंग और बेदाग रहती है.
-
इस आदत को आप जरूर अपना लें. सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धुलें.
-
जितना हो सके अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें. केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें.