होम » फोटो » गर्मियों में बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलों करें ये 5 स्किन केयर टिप्स

फोटो

गर्मियों में बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलों करें ये 5 स्किन केयर टिप्स

  • आप चाहें जितना भी थके हों, बिना मेकअप निकाले सोने की गलती ना करें. ऐसा करने से चेहरे पर जमा गंदगी मुंहासों का कारण बनती है.
    Share

    आप चाहें जितना भी थके हों, बिना मेकअप निकाले सोने की गलती ना करें. ऐसा करने से चेहरे पर जमा गंदगी मुंहासों का कारण बनती है.

  • बेड पर रखा तकिया भी आपकी स्किन पर प्रभाव डालता है, क्योंकि वह सीधे आपके फेस के संपर्क में आता है. इसलिए बेहतर है कि आप अपनी तकिया के कवर को और तकिया को समय-समय पर धुलते रहें.
    Share

    बेड पर रखा तकिया भी आपकी स्किन पर प्रभाव डालता है, क्योंकि वह सीधे आपके फेस के संपर्क में आता है. इसलिए बेहतर है कि आप अपनी तकिया के कवर को और तकिया को समय-समय पर धुलते रहें.

  • गर्मी में खुद को कूल रखने और अच्छी स्किन पाने के लिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं. भरपूर मात्रा में पानी पीने से स्किन ग्लोइंग और बेदाग रहती है.
    Share

    गर्मी में खुद को कूल रखने और अच्छी स्किन पाने के लिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं. भरपूर मात्रा में पानी पीने से स्किन ग्लोइंग और बेदाग रहती है.

  • इस आदत को आप जरूर अपना लें. सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धुलें.
    Share

    इस आदत को आप जरूर अपना लें. सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धुलें.

  • जितना हो सके अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें. केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें.
    Share

    जितना हो सके अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें. केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें.

................... विज्ञापन ...................

 

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com