होम » फोटो » आपकी वो 10 आदतें जो सेहत को धीरे-धीरे खराब कर रही हैं...

फोटो

आपकी वो 10 आदतें जो सेहत को धीरे-धीरे खराब कर रही हैं...

  • कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी के चक्कर में अपना नाश्ता ही छोड़ देते हैं. जब यह ठीक आदत नहीं. नाश्ता न लेने के बाद हम दोपहर और रात में ज्यादा खा लेते हैं. यह आदत सेहत के लिए नुकसानदायक सिद्ध होती है.
    Share

    कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी के चक्कर में अपना नाश्ता ही छोड़ देते हैं. जब यह ठीक आदत नहीं. नाश्ता न लेने के बाद हम दोपहर और रात में ज्यादा खा लेते हैं. यह आदत सेहत के लिए नुकसानदायक सिद्ध होती है.

  • अक्सर हम जरूरत से ज्यादा चाय या कॉफी पी लेते हैं. जहां तक बात दिन में एक या दो कॉफी की है सब ठीक है. लेकिन जब यह इससे ज्यादा होती है तो आपके लिए नुकसानदायक है.
    Share

    अक्सर हम जरूरत से ज्यादा चाय या कॉफी पी लेते हैं. जहां तक बात दिन में एक या दो कॉफी की है सब ठीक है. लेकिन जब यह इससे ज्यादा होती है तो आपके लिए नुकसानदायक है.

  • अक्सर ऐसा होता है कि लंच को हम लास्ट में जल्दी जल्दी खाते हैं. जबकि खाना हमेशा आराम आराम से पूरी तरह चबा कर खाना चाहिए. अगर आप भी लंच के समय बातों में लगे रहते हैं और अंत में इसे फटाफट खत्म करने के चक्कर में जल्दी से खा लेते हैं तो यकीन मानिए यह अच्छी आदत नहीं.
    Share

    अक्सर ऐसा होता है कि लंच को हम लास्ट में जल्दी जल्दी खाते हैं. जबकि खाना हमेशा आराम आराम से पूरी तरह चबा कर खाना चाहिए. अगर आप भी लंच के समय बातों में लगे रहते हैं और अंत में इसे फटाफट खत्म करने के चक्कर में जल्दी से खा लेते हैं तो यकीन मानिए यह अच्छी आदत नहीं.

  • हम अक्सर शरीर के उस हिस्से को ही नजर अंदाज कर देते हैं जो पूरा दिन हमारे शरीर का भार लेता है. ऐसे में गलत साइज के जूते पहन कर हम पैरों से जुड़ी समस्याओं को न्योता देते हैं.
    Share

    हम अक्सर शरीर के उस हिस्से को ही नजर अंदाज कर देते हैं जो पूरा दिन हमारे शरीर का भार लेता है. ऐसे में गलत साइज के जूते पहन कर हम पैरों से जुड़ी समस्याओं को न्योता देते हैं.

  • ज्यादातर लोग सुबह उठकर तो दांतों को ब्रश कर लेते हैं, लेकिन रात को सोने से पहले भी ब्रश करना बहुत जरूरी है.
    Share

    ज्यादातर लोग सुबह उठकर तो दांतों को ब्रश कर लेते हैं, लेकिन रात को सोने से पहले भी ब्रश करना बहुत जरूरी है.

  • नींद पूरी करना बहुत जरूरी है. अक्सर हम काम के चक्कर में कम नींद लेते हैं जो सेहत के लिए ठीक नहीं.
    Share

    नींद पूरी करना बहुत जरूरी है. अक्सर हम काम के चक्कर में कम नींद लेते हैं जो सेहत के लिए ठीक नहीं.

  • कम एक्सरसाइज करने की अपनी बुरी आदत को आज ही छोड़ें.
    Share

    कम एक्सरसाइज करने की अपनी बुरी आदत को आज ही छोड़ें.

  • सुबह नींद से जागने के बाद अपने शरीर को स्ट्रेच जरूर करें. यह आपकी कमर के लिए अच्छा साबित होगा.
    Share

    सुबह नींद से जागने के बाद अपने शरीर को स्ट्रेच जरूर करें. यह आपकी कमर के लिए अच्छा साबित होगा.

  • अक्सर काम निपटाने के चक्कर में हम अपने पेशाब के प्रेशर को रोक कर रखते हैं और तभी उठ कर जाते हैं जब बहुत देर हो जाती है और कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. यह आदत आपके पेट के लिए ठीक नहीं है.
    Share

    अक्सर काम निपटाने के चक्कर में हम अपने पेशाब के प्रेशर को रोक कर रखते हैं और तभी उठ कर जाते हैं जब बहुत देर हो जाती है और कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. यह आदत आपके पेट के लिए ठीक नहीं है.

  • बैग या लेपटॉप को कंधे पर देर तक टांग कर रखना. अक्सर मेट्रो में जाते हुए या बस में खड़े खड़े आप अगर अपने भारी बैग को कंधे पर टांग कर रखते हैं तो यह आपकी लिए ठीक नहीं.
    Share

    बैग या लेपटॉप को कंधे पर देर तक टांग कर रखना. अक्सर मेट्रो में जाते हुए या बस में खड़े खड़े आप अगर अपने भारी बैग को कंधे पर टांग कर रखते हैं तो यह आपकी लिए ठीक नहीं.

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

केले के छिलके में ये चीज मिलाकर करें दांतों की सफाई, पीले पड़े दांतों को चमकदार सफेद बनाने का कारगर घरेलू तरीका

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com