Benefits of Cocoa Powder For Weight Loss: कोको मेटाबॉलिजम को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है और शरीर को मेटाबॉलिजम फैट बेहतर करने में मदद करता है. तो चलिए चॉकलेट डे Chocolate Day) पर जानें कोको पाउडर के इस फायदे के बारे में:
Chocolate Day 2019: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में सात दिनों का सेलेब्रेश है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है. 8 फरवरी को प्रपोज डे के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) है. प्रोपोज़ डे (Propose Day) के अलगे ही दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है और चॉकलेट डे (Chocolate Day) के ठीक बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) होता है. इसे प्यार का जश्न कहा जाता है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट (Chocolate) गिफ्ट करते हैं. और चॉकलेट खिला कर मुंह मीठा करने के बाद गिफ्ट देना तो बनता है, इसलिए मनाया जाता है 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day). टेडी के के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) 11, 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और अंत में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine Day) मनाया जाता है. इस पूरे हफ्ते प्यार करने वाले एक-दूसरे को प्यार भरी शायरी, मैसेज (Valentine's Day Shayari, Valentine Messages, Love messages) भेजते हैं और आजकल तो फेसबुक मैसेज (Valentines Day SMS, Facebook, Whatsapp status, Instagram, quotes) के साथ ही साथ व्हट्सएप स्टेटस भी लगाए जाते हैं.
रोजाना करें ये काम, दूर होगी भूलने की बीमारी...
Benefits of Cocoa Powder: अगर आप जानना चाहते हैं कि कोको पाउडर किसे कहते हैं, कोको पाउडर क्या होता है और कोको पाउडर कैसे बनता है तो हम आपको बताते हैं. अक्सर लोग कोको पाउडर (Cocoa powder) को अक्सर चॉकलेट समझ लिया जाता है. लेकिन ये दोनों ही अलग हैं. कोको पाउडर कोको बीन्स को पीसकर बनाया जाता है और इसमें कोई वसा या चीनी नहीं होती. वहीं, चॉकलेट में अन्य अवयवों के बीच कोको मक्खन, कोको और चीनी (cocoa butter, cocoa and sugar among) शामिल है. चॉकलेट में कोको की मात्रा यह तय करती है कि वह कितना स्वस्थ या अस्वास्थ्यकर है. यही वजह है कि डार्क चॉकलेट (dark chocolate) को वहां सबसे स्वस्थ स्नैक्स माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें कोको का उच्चतम प्रतिशत है. इस बीच, सफेद चॉकलेट असल में एक चॉकलेट नहीं है, क्योंकि यह milk solids, cocoa butter और sugar से बनता है. तो चलिए चॉकलेट डे पर जानें कोको पाउडर के इस फायदे के बारे में:
यहां पढ़ें शरीर को डीटॉक्सीफाई करने के तरीके और फायदे...
कैंसर को रोका भी जा सकता है! पर कैसे? यहां जानें
कैसे कोको पाउडर वजन कम करने में मदद कर सकता है- The Wonderful Weight Loss Benefits of Cocoa Powder
1. बेहतर होगा मेटाबॉलिजम (Boosts Metabolism): कोको मेटाबॉलिजम को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है और शरीर को मेटाबॉलिजम फैट बेहतर करने में मदद करता है. यही वजह है कि फिटनेस ट्रेनर अक्सर लोगों को अपने pre-workout खाने में प्रोटीन शेक में कोको पाउडर मिलाने की सलाह देते हैं.
2. सूजन करे कम (Fights Inflammation): कोको पाउडर एंटी-इंफ्लेमेशन की तरह काम करता है. यह वजन कम करने में मददगार होता है.
3. Detoxification: Flavonoids जैसे एंटीऑक्सीडेंट होने के चलते कोको पाउडर वजन कम करने में आपका अच्छा दोस्त साबित हो सकता है. यह शरीर को डीटॉक्सिफाई करने में मदद करता है और अतिरिक्त वसा से आपको निजात भी दिलाता है.
4. तनाव करता है दूर: कोको तनाव से लड़ने और मनोदशा में सुधार के लिए जाना जाता है. इसका वजन घटाने पर प्रत्यक्ष प्रभाव हो सकता है, क्योंकि तनाव का स्तर आपके पेट के चारों ओर वसा के लिए सीधे आनुपातिक हो सकता है. जब आप तनाव में होते हैं, तो आपके पास उचित तरीके से काम करने की ऊर्जा नहीं होती है, जो वजन घटाने में भी बाधा डाल सकती है.
ये भी पढ़ें:
अब IVF से भी हो रही है फेल, आखिर क्या है वजह...
इन 4 चीजों से पल में हवा होगी एसिडिटी, यहां हैं घरेलू नुस्खे...
प्रोटीन से भरपूर अंडा हेल्थ और स्किन को देता है गजब के फायदे
लगातार हो रही गले में खराश के ये हो सकते हैं कारण... जानिए बचाव के घरेलू उपाय
सर्दियों में डायबिटीज के मरीज दें ध्यान, 5 सब्जियां करेंगी ब्लड शुगर कंट्रोल
सर्दियों में फटे होंठ अब नहीं करेंगे परेशान, ये देसी नुस्खे अपनाकर देखें
किडनी स्टोन निकालने के ये हैं 5 तरीके, नहीं करानी पड़ेगी सर्जरी
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.