World Cancer Day: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. हर साल, नवजात से लेकर 18 साल तक के बच्चे बड़ी संख्या में कैंसर के शिकार हो रहे हैं. बच्चों में कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Cancer In Children) कई बार सीधे तौर पर नहीं दिखते हैं, जिस कारण इस जानलेवा बीमारी का पता देरी से चलता है.
Childhood Cancer: नवजात से लेकर 18 साल तक के बच्चे बड़ी संख्या में कैंसर के शिकार हो रहे हैं.
खास बातें
- बच्चों में होते हैं ये 6 तरह के कैंसर (Cancer).
- जानें बच्चों में होने वाले कैंसर और लक्षण.
- खतरनाक हो सकता है बच्चों में कैंसर.
World Cancer Day 2020: बचपन में कई बीमारियां घेर लेती हैं. इन बीमारियों में से जिससे सबसे ज्यादा मौतें होती हैं कैंसर (Cancer) उनमें से एक है. 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. हर साल, नवजात से लेकर 18 साल तक के बच्चे बड़ी संख्या में कैंसर के शिकार हो रहे हैं. बच्चों में कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Cancer In Children) कई बार सीधे तौर पर नहीं दिखते हैं, जिस कारण इस जानलेवा बीमारी का पता देरी से चलता है. कैंसर के लक्षणों ((Symptoms Of Cancer) को जितनी जल्दी पता लग जाए कैंसर का इलाज (Treatment Of Cancer) भी जल्द हो सकता है. हालांकि कुछ तरीके हैं, जिन पर गौर किया जाए तो इस बीमारी का पता जल्दी भी लगाया जा सकता है. फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के पीडियाट्रिक हीमोटोलॉजी, ओंकोलॉजी और बोनमैरो ट्रांसप्लांट के एडिशनल डायरेक्टर और एचओडी डॉ. विकास दुआ ने बच्चों में होने वाले चार प्रमुख कैंसर और उनके लक्षणों के बारे में बताया है.
काली मिर्च है हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए रामबाण इलाज, और भी कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ!
बच्चों में होने वाले कैंसर और उनके लक्षण
1. एक्यूट ल्यूकेमिया कैंसर
ल्यूकेमिया बच्चों में होने वाला सबसे आम कैंसर है. आमतौर पर यह दो से चार साल की उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है. ल्यूकेमिया बोनमैरो यानी अस्थिमज्जा का कैंसर है. ल्यूकेमिया के शिकार बच्चों में चार में से तीन मामले एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया के होते हैं. वहीं बचा हुआ एक केस एक्यूट मिलॉइड ल्यूकेमिया का होता है.
काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!
ल्यूकेमिया कैंसर के लक्षण
- हड्डी और जोड़ों में दर्द
- थकान, कमजोरी
- रक्तस्राव
- लंबे समय तक बुखार
- वजन कम होना.
World Cancer Day 2020: क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय
2. ब्रेन ट्यूमर
ब्रेन ट्यूमर या तंत्रिका तंत्र में होने वाले ट्यूमर बच्चों में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है. ब्रेन ट्यूमर कई प्रकार के होते हैं और उन सभी के लक्षण और ट्रीटमेंट अलग-अलग होते हैं. बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की बात करें तो यह उनके दिमाग के निचले हिस्से से शुरू होता है. हालांकि, बच्चों और वयस्कों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर्स में अंतर होता है लेकिन इसके लक्ष्ण समान होते हैं.
ब्रेन ट्यूमर्स के लक्षण
- सिरदर्द (सुबह उल्टी होने के साथ)
- चक्कर आना
- संतुलन में समस्या
- देखने, सुनने या बोलने में समस्या
- लगातार उल्टियां होना.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल
3. न्यूरोब्लास्टोमा कैंसर
यह बीमारी नवजातों और बहुत कम उम्र के बच्चों में अविकसित नर्व सेल से शुरू होती है. ज्यादातर यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में होती है. यह बीमारी आमतौर पर एड्रेनल ग्लैंड यानी अधिवृक्क ग्रंथि से शुरू होती है.
वजन के साथ डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, ब्लड शुगर भी होगा नॉर्मल!
न्यूरोब्लास्टोमा के लक्षण
- चलने में संतुलन बिगड़ना
- आंखों में बदलाव आना (आंखें नम रहना)
- शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द रहना.
4. लिम्फोमा कैंसर
इम्यून सिस्टम की कुछ कोशिकाओं से शुरू होने वाले हाई ब्लड प्रेशर लिम्फोमा को ल्यम्फोसिट्स कहते हैं. यह कैंसर लसीकापर्व और लसीका ऊतक जैसे टॉन्सिल्स पर असर डालता है. यह बोनमैरो और अंगों पर नकारात्मक असर डालता है. साथ ही जिस जगह पर यह कैंसर फैल रहा है, उस जगह के मुताबिक भी इसके अन्य लक्षण होते हैं.
World Cancer Day: मुंह का कैंसर हो सकता है खतरनाक, जानें ओरल कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
लिम्फोमा के लक्षण
- गले और कांख की लिम्फ नोड्स यानी कि लसीकापर्व में सूजन आना
- तेजी से वजन कम होना
- बुखार, रात में पसीना आना
- कमजोरी होना
5. हॉजकिन्स लिम्फोमा
वैसे हॉजकिन्स लिम्फोमा नाम की बीमारी 5 साल तक के बच्चों में नहीं होती है. कैंसर का यह प्रकार बच्चों और वयस्कों में एक जैसा होता है, यहां तक कि एक ही तरह का ट्रीटमेंट भी दोनों पर कारगर होता है.
6. नॉन-हॉजकिन्स लिम्फोमा
हॉजकिन्स लिम्फोमा की तुलना में नॉन-हॉजकिन्स लिम्फोमा कम उम्र के बच्चों में ज्यादा पाया जाता है. फिर भी यह कैंसर तीन साल से कम उम्र के बच्चों में कम ही देखा जाता है. इस कैंसर के सामान्य प्रकार बच्चों और वयस्कों में अलग-अलग होते हैं. आमतौर पर यह कैंसर तेजी से फैलता है, जिसके कारण इसे तत्काल गंभीर ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. हालांकि बच्चों में इस बीमारी का इलाज वयस्कों की तुलना में बेहतर नतीजे देता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
करें ये 7 काम दुबलेपन और कमजोरी से मिलेगा छुटकारा, आसानी से बढ़ेगा वजन मिलेगा हेल्दी शरीर!
ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा
तेजी से घटाना है वजन और मोटापा, तो ये 3 योगासान करेंगे कमाल, कम होगी पेट की चर्बी
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.