होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Diabetes And Pregnancy Diet: प्रेगनेंसी में हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें!

Diabetes And Pregnancy Diet: प्रेगनेंसी में हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें!

High Blood Sugar In Pregnancy: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में कई तरह के बदलाव होते हैं. कई बार कुछ महिलाओं में ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) काफी बढ़ जाता है, इस स्थिति को गर्भकालीन डायबिटीज यानी या गेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational Diabetes) कहा जाता है.

Diabetes And Pregnancy Diet: प्रेगनेंसी में हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें!

High Blood Sugar In Pregnancy: गर्भावस्था में डायबिटीज होने का बढ़ जाता है खतरा!

खास बातें

  1. प्रेगनेंसी में क्यों बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल?
  2. प्रेगनेंसी में डायबिटीज होने पर क्या खाना चाहिए?
  3. गर्भावस्था में हो सकती है हाई ब्लड शुगर की समस्या.

Diabetes In Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान डायबिटीज (Diabetes) होने पर इसका इलाज बहुत जरूरी होता है. गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान महिलाओं में कई तरह के बदलाव होते हैं. कई बार कुछ महिलाओं में ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) काफी बढ़ जाता है, इस स्थिति को गर्भकालीन डायबिटीज यानी या गेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational Diabetes) कहा जाता है. हालांकि यह बीमारी गर्भवती महिलाओं में बच्चे के जन्म के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन इससे गर्भावस्था में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. गर्भकालीन मधुमेह बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. गर्भावस्था में शुगर लेवल बढ़ने के कारण (Causes Of Increasing Sugar Level) मां के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है. प्रेगनेंसी में डायबिटीज (Diabetes In Pregnancy) होने पर डाइट का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. गर्भकालीन मधुमेह की वजह से प्रीमेच्योर बेबी और गर्भपात का खतरा भी बढ़ सकता है. 

खाली पेट इस एक पौधे की पत्तियों का पानी पीने से मजबूत होगा इम्यून सिस्टम, मिलेंगे ये 7 कमाल के फायदे!

प्रेगनेंसी में डायबिटीज का कारण | Cause Of Diabetes In Pregnancy



प्रेगनेंसी के समय महिलाओं के शरीर में ब्लड शुगर लेवल में भी बदलाव होता है. कुछ महिलाओं में प्रेगनेंसी टाइम में ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ जाता है. जो महिला अधिक वजन वाली होती हैं, उनमें गेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा ज्यादा हो सकता है. गर्भावस्था में होने वाली डायबिटीज का सही इलाज जरूरी होता है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है. 

abtupkpDiabetes In Pregnancy: प्रेगनेंसी में डायबिटीज होने पर क्या करें?


प्रीमेच्योर बेबी और गर्भपात का खतरा

गर्भकालीन डायबिटीज के दौरान पैन्क्रियाज ज्यादा इंसुलिन पैदा करने लगता है, लेकिन इंसुलिन ब्लड शुगर के स्तर को नीचे नहीं ला पाता है. हालांकि इंसुलिन प्लेसेंटा से होकर नहीं गुजरता, जबकि ग्लूकोज और पोषक तत्व गुजर जाते हैं. ऐसे में गर्भ में पल रहे बच्चे का भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. क्योंकि बच्चे को जरूरत से ज्यादा ऊर्जा मिलने लगती है, जो फैट के रूप में जमा हो जाता है. इससे बच्चे का वजन बढ़ने लगता है और समय से पहले ही बच्चे के जन्म का खतरा बढ़ जाता है.

Diabeted Diet: डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को घटाने और बॉडी फैट बर्न करने के लिए शानदार हैं ये 6 फूड्स!

क्या करें कि प्रेगनेंसी में न हो डायबिटीज | What To Do If Diabetes Is Not In Pregnancy

डायबिटीज में डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ब्लड शुगर लेवल की जांच करते रहना जरूरी होता है. गर्भावस्था में डायबिटीज से बचने के लिए जीवनशैली और खान-पान पर ध्यान देना होता है. हेल्दी डाइट और संतुलित भोजन के साथ सक्रिय जीवनशैली डायबिटीज को कंट्रोल कर सकती है. 

pregnantPregnancy In Diabetes: प्रेगनेंसी में ब्लड शुगर लेवल अक्सर बढ़ सकता है

प्रेगनेंसी में डायबिटीज होने पर क्या करें |  What To Do If You Have Diabetes In Pregnancy

- मीठे पेय पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.
- नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए. 
- गर्भ में पल रहे बच्चे और अपने लिए समय पर और संतुलित खाना खाएं.
- कार्बोहाइड्रेट और शुगर वाले खाद्य पदार्थ का सेवन कम से कम करना चाहिए.

Milk And Jaggery: रात को सोने से पहले दूध के साथ करेंगे गुड़ का सेवन, तो मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे!

प्रेगनेंसी में डायबिटीज होने पर क्या खाएं | What To Eat When You Have Diabetes In Pregnancy

1. ताजे फल
2. हरी सब्जियां
3. ओमेगा-3 फैटी एसिड
4. दूध
5. घी
6. नट्स

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

एसिडिटी से हैं परेशान? दो चीजों से बनने वाली ये असरदार ड्रिंक दिलाएगी पेट की परेशानियों से राहत

Food Role In Our Life: जिंदगी में पोषण के अलावा ये 10 भूमिका भी निभाता है भोजन

Hair Care Routine: बालों को रखना चाहते हैं हमेशा लंबा, काला और घना, तो आपको जरूर करने चाहिए ये 5 काम!

Arthritis Diet: गठिया में शरीर की सूजन को करना चाहते हैं कंट्रोल तो इन फूड्स का न करें सेवन!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -