होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Vitamin B12 Deficiency: क्या और क्यों होती है विटामिन बी 12 की कमी, विटामिन बी12 के स्रोत

Vitamin B12 Deficiency: क्या और क्यों होती है विटामिन बी 12 की कमी, विटामिन बी12 के स्रोत

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी 12 की कमी की समस्या आजकल आम हो चली है. अक्सर लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि विटामिन बी 12 कितना होना चाहिए. जैसे कि विटामिन बी 12 की कमी परेशानी उत्पन्न करती है ठीक वैसे ही विटामिन बी 12 (Vitamin B12) की अधिक मात्रा भी परेशानी का सबब न सकती है.

Vitamin B12 Deficiency: क्या और क्यों होती है विटामिन बी 12 की कमी, विटामिन बी12 के स्रोत

vitamin b12: विटामिन बी 12 की कमी की समस्या आजकल आम हो चली है.

खास बातें

  1. विटामिन बी 12 की कमी होने पर अक्सर लोग इसके इंजेक्शन लेते हैं.
  2. विटामिन बी 12 (Vitamin B12) की अधिक मात्रा भी परेशानी का सबब न सकती है.
  3. विटामिन बी12 नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने में मददगार होता है

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी 12 की कमी की समस्या आजकल आम हो चली है. अक्सर लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि विटामिन बी 12 कितना होना चाहिए. जैसे कि विटामिन बी 12 की कमी परेशानी उत्पन्न करती है ठीक वैसे ही विटामिन बी 12 (Vitamin B12) की अधिक मात्रा भी परेशानी का सबब न सकती है. अक्सर लोग विटामिन बी 12 इंजेक्शन (Vitamin B12 Injection) का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इसके लिए आयुर्वेदिक गोलियां भी लेते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि विटामिन बी 12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) से क्या होता है और इसकी कमी से निपटने के लिए आप अपने आहार (Food For Vitamin B12 Deficiency) में क्या शामिल कर सकते हैं. विटामिन बी 12 की कमी से होने वाले रोग और इसके लक्षणों के बारे में जानना भी जरूरी है.

विटामिन डी की कमी के लक्षण आपके स्किन पर आएंगे नजर, जानिए कैसे पाएं इससे निजाद

क्या होता है विटामिन बी 12 और विटामिन बी 12 की कमी | Vitamin B12 Deficiency



विटामिन बी 12 की कमी उस स्थिति को कहा जाता है जब इम्युन सिस्टम पेट में हेल्दी कोशिकाओं पर हमला करता है. ऐसे में आप जो भी खाते हैं उसमे मौजूद विटामिन बी 12 अवशोषित नहीं हो पाता. विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स के बनाने में मददगार होता है. विटामिन बी12 नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने में मददगार होता है. विटामिन बी 12 की कमी कई तरह के न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम का कारण बन सकती है. विटामिन बी12 की कमी एक अलग तरह के एनीमिया की वजह भी बन सकती है.



Pomegranates: वजन होगा कम, टाइप-2 डायबिटीज नहीं करेगी परेशान, जमकर खाएं अनार

6q2f01oVitamin B12 Foods: विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स के बनाने में मददगार होता है

विटामिन बी 12 की कमी के 10 लक्षण | Symptoms of Vitamin B12 Deficiency

1. जब खून की कमी आयरन कैप्सूल लेने से भी ठीक न हो पर रही हो, तो यह विटामिन बी12 की कमी की वजह से हो सकता है.
2. थकान महसूस होना.
3. हाथ-पांव में झनझनाहट महसूस होना.
4. जीभ मे अकड़न.
5. होठों का फटना.
6. बार-बार मुंह में छाले होना.
7. एनीमिया, जिसके साथ हल्का पीलिया भी हो.
8. याददाश्त कमजोर होना.
9. भूख का कम होना.
10. त्वचा का रंग पीला पड़ जाना.

हार्ट डिजीज व कैंसर जैसे गंभीर रोगों से बचाता है दूध व दुग्ध उत्पाद, पढ़ें दूध के फायदे

विटामिन बी 12 के लिए खाएं ये फ़ूड | Foods That Are High in Vitamin B12

विटामिन बी 12 की पूर्ती के लिए आप अपने आहार में कुछ बदलाव कर सकते हैं. मांस और डेयरी उत्पादों में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आप मांसाहारी हैं तो आपको इसके अच्छे स्रोत मिल जाएंगे. वहीं शाकाहारी लोगों के लिए दूध और दूध से बनी चीजों को विटामिन बी12 के स्रोत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. चीज़, दही विटामिन बी 12 के अच्छे स्त्रोत हैं. अंडा भी इस विटामिन से भरपूर होता है. होता है, इसलिए अगर आप मांस नहीं खाते हैं, तो अंडा खा सकते हैं.

Home Remedies: सर्दी-जुकाम से बचाएंगी घर में मौजूद ये 4 चीजें...

और खबरों के लिए क्लिक करें

Breast Cancer: सुबह जल्दी उठें और खाएं ये 5 चीजें, नहीं होगा ब्रेस्ट कैंसर!

Benefits of Paneer: इन बीमारियों से बचाता है पनीर, ये होते हैं पनीर के फायदे

Basil Seeds Benefits: सब्जा बीज के 5 फायदे, जिन्हें जानना जरूरी है!

Benefits of Raw Papaya: दवा से कम नहीं <b>कच्चा पपीता</b>, होते हैं कई फायदे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Diabetes Management: फायदेमंद है पपीता, जानें कैसे करता है ब्लड शुगर को कंट्रोल

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -