होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए Malaika Arora ने ऐसे किया पार्श्वकोणासन, देखें फोटो

पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए Malaika Arora ने ऐसे किया पार्श्वकोणासन, देखें फोटो

Parsvakonasana Benefits: मलाइका अरोड़ा फिटनेस का प्रतीक बन चुकी हैं. मलाइका अरोड़ा का योग रुटीन (Malaika Arora Yoga Routine) लोगों को प्रेरित करने के लिए काफी है. अक्सर योग पोज को लेकर मलाइका चर्चा में रहती हैं. इस बार मलाइका ने पर्श्वकोनासन (Parsvakonasana) करते हुए फोटो शेयर की हैं.

पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए Malaika Arora ने ऐसे किया पार्श्वकोणासन, देखें फोटो

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर योगा पोज को लेकर मलाइका चर्चा में रहती हैं.

Method Of Parsvakonasana: योग करने के लिए आपको प्रेरणा की जरूरत है तो आपको मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को जरूर फॉलो करना चाहिए. मलाइका अरोड़ा फिटनेस (Malaika Arora's Fitness) का प्रतीक बन चुकी हैं. मलाइका अरोड़ा का योग रुटीन (Malaika Arora Yoga Routine) लोगों को प्रेरित करने के लिए काफी है. अक्सर योग पोज को लेकर मलाइका चर्चा में रहती हैं. इस बार मलाइका ने पर्श्वकोनासन करते हुए फोटो शेयर की हैं. मलाइका अरोड़ा बहुत ही लचीली हैं और शायद व्यायाम के प्रति उनके समर्पण का श्रेय खासकर योग को जाता है. अभिनेत्री ने कई प्रकार के योग आसन करके हमें प्रेरित किया है; उसके इंस्टाग्राम पोस्ट इसके सबूत हैं. 47 वर्षीय फिटनेस उत्साही मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. वह परिव्रत पार्श्वकोणासन (Parsvakonasana) करते हुए नजर आ रही हैं.

इस योग आसन के अनुसार, पैरों, घुटनों और टखनों को मजबूत और स्ट्रेच करने में मदद करता है. यह कमर, रीढ़, छाती, फेफड़े और कंधों को फैलाता है और संतुलन और सहनशक्ति में सुधार करता है.

पेट और कमर की चर्बी घटाने के लिए शानदार है ये आयुर्वेदिक ड्रिंक, आज से ही शुरू कर दें पीना!





A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

मलाइका ने आसन करने के चरणों के बारे में भी बताया.

  • डाउनवर्ड फेसिंग डॉग पोज से शुरू करें. आपके पैरों को जमीन पर और हथेलियों को जमीन पर मजबूती से टिका होना चाहिए.
  • श्वास लें, अपने दाहिने पैर को अपनी दोनों हथेलियों के बीच आगे लाएं.
  • अपने बाएं पैर को पीछे की ओर सीधा रखें. अपने पैर की अंगुली टक और एड़ी ऊपर.
  • सांस छोड़ें, अपने श्रोणि को नीचे धकेलें और अपनी दाहिनी जांघ को जमीन के समानांतर ले जाएं.
  • श्वास लें,  अपनी उंगलियों से छत की ओर इशारा करते हुए अपने दाहिने हाथ को ऊपर उठाएं. सुनिश्चित करें कि आपके दोनों कंधे संरेखित हैं.
  • 10 से 15 सेकंड के लिए उसी स्थिति में रहे और फिर छोड़ें.

Vegetarian Superfoods: अगर आप शाकाहारी हैं तो, डाइट में इन 5 सुपरफूड को शामिल करना बिल्कुल न भूलें!

पार्श्वकोणासन योग के लाभ | Benefits Of Parvakonasana Yoga

कमर की चर्बी के लिए: इस योगाभ्यास से कमर की चर्बी को कम कर सकते हैं.
जांघ चर्बी कम करे: इस से आप जांघ की चर्बी को कम कर सकते हैं.
स्वस्थ ह्रदय: यह आसन हृदय की पेशियों को मजबूत कर सकता है.
पाचन : यह पाचन क्रिया को भी सुधार सकता है.
टखने और घुटने: यह टखने और घुटने को मजबूत बनाने में एक अहम भूमिका निभाता है.
सीने के फैलाव में: यह चेस्ट के विस्तार में मददगार है और सीने से सम्बंधित परेशानियों को कम कर सकता है.
साइटिका: साइटिका वाले मरीजों को इस आसन का अभ्यास करना चाहिए.
गठिया: इस आसन के करने से गठिया में लाभ मिल सकता है और शरीर की अकड़न को दूर करने में मदद मिलती है.

इसके साथ ही फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह स्व‍िमिंग पूल में योग करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में मलाइका ने इस योग के बारे में भी बताया है. मलाइका ने बताया कि इस योग का नाम है "उत्थिता हस्ता पादांगुष्ठासन योग" (Utthita Hasta Padangusthasana). इसके साथ ही साथ मलाइका ने इसके फायदे भी बताए.

Weight Loss Tips: वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इन 5 डाइट मिस्टेक्स को न करें नजरअंदाज!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

विटामिन डी की कमी आपके मानसिक स्वास्थ्य और Mood पर डालती है बुरा असर? एक्सपर्ट से जानें दोनों के बीच का लिंक

सर्दियों में स्ट्रेच मार्क्स, क्रैक हील्स के साथ स्किन की हर समस्या से निजात दिलाता है कोकोआ बटर

How To Improve Brain Health: ब्रेन फंक्शन को इंप्रूव करने के लिए अपनाएं ये शानदार तरीके, आज से ही करें फॉलो


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सबसे हेल्दी कुकिंग ऑयल जैतून के तेल के हैं कई कमाल के फायदे, जानें क्यों है एक्सपर्ट की पहली पसंद

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -