How To Improve Brain Health: दिमाग तेज करने के लिए आप अक्सर सही खानपान का विकल्प चुनते हैं, जिसमें बादाम (Almond) भी शामिल हैं. लेकिन क्या आप बिना डाइट (Diet) लिए दिमाग को तेज कर सकते हैं. जी हां हम यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो न सिर्फ आपका दिमाग तेज (Brain Sharp) करने में मदद करेंगे बल्कि आपके भूलने की बीमारी (Alzheimer) को भी दूर करेंगे.

Ways To Improve Brain Function: दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये तरीके
खास बातें
- ब्रेन फंक्शन को बेहतर करने के लिए कारगर हैं ये नुस्खे
- हेल्दी डाइट लेकर भी ब्रेन पावर को बढ़ावा जा सकता है.
- यहां जानें दिमाग को हेल्दी रखने के लिए कारगर उपाय
Ways To Improve Brain Function: दिमाग तेज करने के लिए आप अक्सर सही खानपान का विकल्प चुनते हैं, जिसमें बादाम (Almond) भी शामिल हैं. लेकिन क्या आप बिना डाइट (Diet) लिए दिमाग को तेज कर सकते हैं. जी हां हम यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो न सिर्फ आपका दिमाग तेज (Brain Sharp) करने में मदद करेंगे बल्कि आपके भूलने की बीमारी (Alzheimer) को भी दूर करेंगे. यह तरीके आजमाने में भी काफी आसान हैं. मां-बाप शुरू से बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए बादाम जैसी चीजें खाने की सलाह देते हैं. लेकिन कई और तरीके भी हैं जो आपको नहीं पता होंगे! मेमोरी पावर (Memory Power) हमारे मन की एकाग्रता है. इसी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए हम यहां कुछ तरीके बता रहे हैं...
हाई कोलेस्ट्रॉल को जल्द कंट्रोल करने के लिए अचूक हैं ये घरेलू नुस्खे, आज से ही करें इस्तेमाल!
दिमाग तेज करने के लिए क्या करें | What To Do To Make Your Mind Sharp
1. लिखने की डालें आदत
जब कोई ऐसी चीज आपके सामने आए जो जरूरी हो तो आप उसे उसी समय एक डायरी में नोट कर लें, ताकि आगे वह आपके माइंड में रहे कि आपने डायरी में क्या लिथा था. लिखने से वो चीजें आप आसानी से पकड़ पाएंगे जो अक्सर याद नहीं रहती. इसका एक और फायदा है कि आप लिखी हुई चीजों के फिर से पढ़ सकते हैं.
किडनी को हेल्दी, मजबूत और बीमारियों से दूर रखने के लिए लाइफस्टाइल में जरूर करें ये 6 बदलाव!

2. एक बार में एक ही चीज सोचें
क्या आप भी ऐसी स्थिति में रहते हैं कि शरीर कहीं और दिमाग कहीं. कई बार हम एक साथ कई चीजें सोचने लग जाते हैं. अगर दिमाग तेज करना है तो एक बार में एक ही चीज पर फोकस करें. कई बार ऐसा होता है की लोग कई चीजों को करने या फिर निपटाने के बारे में सोचते रहते हैं. जिसकी वजह से उनका एक चीज पर ध्यान पूरी तरह से नहीं लग पाता.
पेट की गैस से हैं परेशान? यहां हैं गैस्ट्रिक समस्याओं से छुटकारा पाने के 6 आसान और कारगर तरीके
3. मेडिटेशन करने से बढ़ती है ब्रेन पावर!
मेडिटेश के कई फायदे होते हैं. मेडिटेश से दिमाग को तेज किया जा सकता है. योग हमारे दिमाग के एकाग्र करने में सहायक होता है. मेडिटेशन करने से हमारे दिमाग से तनाव दूर होता है और ताजगी आ जाती है. इससे हम किसी भी चीज पर आसानी से ध्यान लगा सकते हैं और किसी भी चीज को आसानी से याद रखने में कामयाब हो सकते हैं.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
सबसे हेल्दी कुकिंग ऑयल जैतून के तेल के हैं कई कमाल के फायदे, जानें क्यों है एक्सपर्ट की पहली पसंद
पूरे शरीर की चर्बी को छूमंतर कर देगी हल्दी, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं कमाल का फायदा
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.