उन्होंने बताया था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. वे फिलहाल लंदन में हैं.
खास बातें
- बॉलीवुड एक्टर Irrfan Khan अब कुछ बेहतर लग रहे हैं.
- इरफान खान ने Twitter पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदली है.
- उनके चेहरे पर वही मुस्कुराहट है, लेकिन शरीर से थोड़े कमजोर जरूर लग रहे है
न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर Irrfan Khan अब कुछ बेहतर लग रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि वे neuroendocrine tumour से जूझ रहे हैं. ट्यूमर से पीड़ित इरफान खान का इलाज लंदन में चल रहा है. इस बीच Irrfan ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक नई तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे बेहद कमजोर, लेकिन खुश लग रहे हैं. दरअसल इरफान खान ने Twitter पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदली है.
इस तस्वीर में इरफान ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी है और किसी खिड़की के पास खड़े दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर वही मुस्कुराहट है, लेकिन शरीर से थोड़े कमजोर जरूर लग रहे हैं. इरफान इस मुश्किल समय का भी मुस्कुरा कर सामना कर रहे है और इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनके गले में ईयरफोन भी है.
क्या 'बाइसेक्सुअल' है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मानी बात...
टीवी कलाकारों को भी है आपकी फिक्र, दिए मानसून में सेहत से जुड़े टिप्स...
सेक्स के दौरान होने वाली इन कॉमन इन्जरी के बारे में जानते हैं आप...
एक नजर इस तस्वीर पर-
अभिनेता इरफान खान चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी दुर्लभ बीमारी से एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. अभिनेता ट्विटर पर अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर में कमजोर दिखने के बावजूद उत्साह से भरे हुए हैं. तस्वीर में वे पीली टी-शर्ट पहने हुए कांच की एक खिड़की के पास खड़े हैं. उनके कानों में इयरफोन लगा हुआ है.
ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने उनकी खुश तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की सकारात्मकता की प्रशंसा की है.
साथी के करीब आने के लिए कौन-सा मौसम है बेहतर?
Sonali Bendre से जानें कैंसर के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके
इसी साल इरफान ने सोशल मीडिया पर यह बताते हुए अपने प्रशंसकों, दोस्तों और सहकर्मियों को स्तब्ध कर दिया था कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी हो गई है और वह इससे लड़ रहे हैं.
‘As if I was tasting life for the first time, the magical side of it.’ https://t.co/GX0CqfjSVX
— Irrfan (@irrfank) June 19, 2018
कुछ दिनों बाद उन्होंने बताया था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. वे फिलहाल लंदन में हैं.
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
पिछले महीने इरफान ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा कि बीमारी के कारण कैसे उनका जीवन बदल गया है, और इसके कारण वे कैसा महसूस करने लगे हैं कि 'आप सिर्फ अप्रत्याशित धाराओं वाले समुद्र में पड़ी हुई बोतल हैं.'
इस बीमारी के बाद फिर से फिटनेस ट्रेक पर लौट आए हैं रोहित रॉय
अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'कारवां' के गाने को पोस्ट कर उसका प्रचार कर रहे हैं. 'कारवां' तीन अगस्त को रिलीज हो रही है. (इनपुट आईएएनएस)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.