Food For Healthy Heart: शरीर को क्रियाशील रखने में ब्लड सर्कुलेश का अहंम रोल होता है. खराब ब्लड सर्कुलेशन से आपका दिमाग (Brain), हार्ट (Heart), लीवर (Liver), किडनी (Kidney) और अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता है. तो आपको सतर्क होने की जरुरत हैं क्योंकि ब्लड सर्कुलेशन के बाधित होने पर कई बीमारियां हो सकती हैं.
Food For Blood Circulation: इन चीजों का करें सेवन, ब्लड सर्कुलेशन होगा बेहतर
खास बातें
- लहसुन है खराब ब्लड सर्कुलेशन के लिए रामबाण!
- अनार भी कर सकता है ब्लड सर्कुलेशन को ठीक.
- जानें ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए और क्या खाएं.
Food For Blood Circulation: शरीर को क्रियाशील रखने में ब्लड सर्कुलेश का अहंम रोल होता है. खराब ब्लड सर्कुलेशन से आपका दिमाग (Brain), हार्ट (Heart), लीवर (Liver), किडनी (Kidney) और अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता है. तो आपको सतर्क होने की जरुरत हैं क्योंकि ब्लड सर्कुलेशन के बाधित होने पर कई बीमारियां हो सकती हैं. स्वास्थ्य के लिए ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होना जरूरी होता है. ब्लड सर्कुलेशन धीमा होने के कारण हमारा शरीर कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है. ब्लड सर्कुलेशन सही ना होने के कारण बाल झड़ना (Hair Loss), थकान, त्वचा का रूखा (Dry Skin) होना, हाथ-पैर ठंडे पड़ना, मांशपेशियों में दर्द (Muscle Pain) होने और दिल की धड़कन के अनियमित होने जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं.
इन 4 चीजों से बनाएं कलौंजी का तेल, रोजाना लगाएं तेजी से बढ़ेंगे बाल, हेयर फॉल की समस्या होगी दूर!
आजकल खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों में बीमारियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं. इन बीमारियों में मुख्य रूप से डायबिटीज (Diabetes), मोटापा (Obesity), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं हैं. ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने के लिए हमें अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना जरूरी है. जो पोष्टिक भी हों और असरदार भी...
खराब ब्लड सर्कुलेशन के लक्षण | Symptoms Of Poor Blood Circulation
- हाथों और पैरों में सूजन आ जाना
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या ऐंठन जैसा महसूस होना
- शरीर की नसें त्वचा के ऊपर से नीली या उभरी हुई दिखाई देना
- हर समय थकान महसूस होना
- किसी काम में एकाग्र न हो पाना
- त्वचा के रंग में बदलाव आना
- अक्सर कब्ज की शिकायत बने रहना
खराब पाचन की समस्या से हैं परेशान, तो इन योगासन से होंगी पेट की सभी समस्याएं दूर
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए खाएं ये चीजें | Eat These Things To Improve Blood Circulation
1. अनार
अनार ब्लड सर्कुलेशन के लिए काफी लाभदायक हो सकता है. अनार में मौजूद पॉलिफेनॉल्स और नाइट्रेट, मांसपेशियों के टिशूज में ऑक्सिडेशन को रोकता है, इसलिए इसे खाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है.
2. एवोकाडो
ऐवकाडो भी खून के प्रवाह को ठीक करने के लिए और दिल की बीमारियों से बचाने के लिए बेहतरीन फल और सुपरफूड हो सकता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी ऐसिड होता है, जो आमतौर पर जानवरों से प्राप्त आहारों में ज्यादा पाया जाता है. इसलिए शाकाहारियों को स्वस्थ रहने के लिए एवोकाडो का सेवन करना चाहिए.
क्सपर्ट्स ने भी माना इन 7 पोषक तत्वों का सेवन करना है जरूरी, आज से ही कर दें डाइट में शामिल
3. लहसुन
लहसुन में एसिलिन होता है और इसमें सल्फर की मात्रा अच्छी होती है. इसलिए रोजाना लहसुन खाने से भी आपको रक्त प्रवाह की समस्या और दिल की बीमारियों से काफी हद तक बचाव हो सकता है.
4. प्याज
प्याज में ढेर सारे ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो धमनियों को बंद होने से रोकते हैं. रोजाना प्याज का सेवन करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन ठीक रह सकता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
तेजी से पेट की चर्बी घटाने के लिए साइड प्लैंक एक्सरसाइज के साथ बनाएं ये डाइट कॉम्बिनेशन!
फूड एलर्जी और फूड इनटोलरेंस में क्या है अंतर? जानें क्यों उन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.