How To Boost Energy Level: कई बार आलस के चलते कई काम रह जाते हैं. खासकर जब आप पूरे दिनभर काम करते हैं और आखिरकार थककर घर आते हैं तो आपको एक एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) की जरूरत होती है. थकान दूर करने के तरीके (Ways To Relieve Fatigue) कई हो सकते हैं, लेकिन एनर्जी पाने का सबसे अच्छा तरीका (Best Way To Get Energy) वही है जो हेल्दी हो.
Best Energy Drink: घर पर आसानी से बनाएं ये खास एनर्जी ड्रिंक रोजाना करें सेवन
खास बातें
- एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए रोजाना पिएं ये खास ड्रिंक.
- जानें घर पर कैसे बनाएं एनर्जी बढ़ाने वाली ड्रिंक.
- पाचन के साथ ब्लड प्रेशर को भी रखेगी बेहतर.
Best Energy Drink: जब भी आप थकान महसूस करते हैं तो आपको कुछ ऐसा चाहिए होता जो आपको तुरंत एनर्जी (Energy) से भर दें. कई बर आलस के चलते कई काम रह जाते हैं. खासकर जब आप पूरे दिनभर काम करते हैं और आखिरकार थककर घर आते हैं तो आपको एक एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) की जरूरत होती है. थकान दूर करने के तरीके (Ways To Relieve Fatigue) कई हो सकते हैं, लेकिन एनर्जी पाने का सबसे अच्छा तरीका (Best Way To Get Energy) वही है जो हेल्दी हो. और हमारे शरीर को नुकसान न पहुंचाए. पूरे दिन थककर हम अगले दिन के लिए एनर्जी बनाने के लिए रातभर सो जाते हैं ताकि आपकी थकान दूर हो जाएं, लेकिन क्या करें जब आप दिन में ही काफी थक जाएं.
शरीर से ही नहीं बल्कि मानसिक थकावट (Mental Exhaustion) भी हो. ऐसे में अपने काम को बिना रुके पूरी तरीके से खत्म करने के लिए जरूरी है कि आप दिनभर के लिए अपने शरीर को एनर्जेटिक (Energetic) बनाए रखें. एनर्जी पाने के लिए यहां एक खास ड्रिंक के बारे में बताया गया है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.
एनर्जी बूस्ट करने के लिए ऐसे बनाएं ड्रिंक | How To Make Drinks To Boost Energy
एनर्जी ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री
एक गिलास बनाने के लिए-
- एक छोटा संतरा
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच अलसी पाउडर
- 1 चम्मच दही
- 1/2 कप आइस क्यूब
- 1 कप पानी
एनर्जी ड्रिंक बनाने की विधि
- सबसे पहले मध्यम आकार के संतरे को जूसर में डालकर इसका रस निकाल लें.
- अब जूसर जार में अलसी पाउडर, आइस क्यूब, शहद, दही, पानी और संतरे के जूस को डालें और इसे 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह चलाएं.
- जब यह बढ़िया ड्रिंक के रूप में तैयार हो जाए तो एक गिलास में निकालकर इसका सेवन करें.
- आप इस ड्रिंक का सेवन रोजाना कर सकते हैं.
International Yoga Day 2020: हर रोज योग करने से पुरुषों को मिलते हैं ये 3 जबरदस्त फायदे!
स्वास्थ्य के लिए भी है फायदेमंद
एनर्जी की जरूरत हर किसी को होती है. अगर अपना काम इस ड्रिंक को पीकर शुरू करते हैं तो आपको कमाल का फायदा हो सकता है. साथ ही आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं.
- थकान दूर होगी.
- ब्लड प्रेशर हो सकता है नॉर्मल.
- पाचन को बेहतर बनाने में फायदेमंद.
- स्ट्रेस को दूर रखने के लिए असरदार.
International Yoga Day 2020: योग दिवस पर स्पेशल, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले 7 योगासन
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
मलाइका अरोड़ा ने बताया पानी पीने का सही तरीका, जानें किस समय पीना चाहिए पानी!
Weight Loss: पेट की चर्बी घटाने के लिए जबरदस्त हैं ये 3 योगासन, रोजाना सुबह करें अभ्यास!
ब्लड प्रेशर को काबू करने के लिए ये 5 घरेलू उपाय है कमाल, आज से ही आजमाएं और पाएं गजब का फायदा!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.