होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Weight Loss: पेट की चर्बी घटाने के लिए जबरदस्त हैं ये 3 योगासन, रोजाना सुबह करें अभ्यास!

Weight Loss: पेट की चर्बी घटाने के लिए जबरदस्त हैं ये 3 योगासन, रोजाना सुबह करें अभ्यास!

Best Yoga For Reduce Belly Fat: योग हर समस्या का नेचुरल उपाय हो सकता है. हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. योग से घर बैठे-बैठे वजन को कम (Weight Loss) किया जा सकता है. यह एक ऐसा तरीका है बिना साइडइफेक्ट के कई फायदे देता है. इस विश्व योग दिवस पर अपने वजन घटाने के टारगेट को पाने के लिए जानें कौन से योग पेट की चर्बी घटा (Reduce Belly Fat) सकते हैं.

Weight Loss: पेट की चर्बी घटाने के लिए जबरदस्त हैं ये 3 योगासन, रोजाना सुबह करें अभ्यास!

International Yoga Day 2020: हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है

खास बातें

  1. वजन और पेट की चर्बी घटाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन.
  2. फिट और स्लिल कमर चाहिए तो ये 3 योगसान करें.
  3. यहां जानें वजन घटाने के लिए योग करने का तरीका.

International Yoga Day 2020: योग का फायदा न सिर्फ वजन घटाने (Weight Loss) में लिया जा सकता है बल्कि योग आपके शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. योग हर समस्या का नेचुरल उपाय हो सकता है. हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. योग से घर बैठे-बैठे वजन को कम (Weight Loss) किया जा सकता है. यह एक ऐसा तरीका है बिना साइडइफेक्ट के कई फायदे देता है. इस विश्व योग दिवस पर अपने वजन घटाने के टारगेट को पाने के लिए जानें कौन से योग पेट की चर्बी (Belly Fat) घटा सकते हैं. योग को रोजाना करने से सिर्फ शारीरिक बीमारियों को दूर नहीं रखा जा सकता बल्कि यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. योग मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए भी फायदेमंद होता है.

International Yoga Day 2020: रोजाना योग क्यों करना चाहिए, ये 7 वजहें आपको देंगी किकस्टार्ट

वजन घटाने के लिए योग (Yoga For Weight Loss) एक रामबाण उपाय हो सकता है. आजकल की लाइफस्टाइल के चलते वजन और पेट की चर्बी लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में पेट की चर्बी घटाने के लिए योग (Yoga For Reduce Belly Fat) किसी नेचुरल उपाय से कम नहीं है. रोजाना योग करने से आप फिट रह सकते हैं. इस इंटरनेशनल योगा डे 2020 (International Yoga Day 2020) पर अपने वजन घटाने के सपने को पूरा करने के लिए जानें कौन सा योग आपको स्लिम और फिट बना सकता है.



वजन और पेट की चर्बी घटाने के लिए योग | Yoga for Weight Loss And Belly Fat



1.चक्रासन (Wheel Pose)

पेट की चर्बी घटाने के लिए चक्रासन आपके लिए एक बेहतरीन योगाभ्यास साबित हो सकता है. इस आसान का अभ्यास कर आप आसानी से पेट की चर्बी को कम कर स्लिम और फिट हो सकते हैं. चक्रासन योग पीठ के बल लेट कर किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण योगाभ्यास है. 

Apple Cider Vinegar Benefits: सेब के सिरके में इन 3 चीजों को मिलाकर बनाएं शानदार ड्रिंक, मिलेंगे ये 6 जबरदस्त फायदे!

dtfrjve8Yoga For Belly Fat: पेट की चर्बी घटाने के लिए करें चक्रसन और रहें फिट

चक्रासन करने की विधि

1. सबसे पहले पीठ के बल सीधे लेट जाएं.
2. अब दोनों घुटनों से पैरों को मोड़ते हुए ऊपर की तरफ़ उठाएं.
3. दोनों तलवों को जमीन पर जमा लें.
4. दोनों पैरों के बीच लगभग डेढ़ फीट का अंतर रखें.
5. दोनों हाथ मस्तक की तरफ उठाकर पीछे की ओर दोनों हथेलियों को ज़मीन पर जमाएं.
6. दोनों हथेलियों के बीच करीब डेढ़ फीट का अन्तर रखें.
7. पैर और हाथ के सहारे कमर, पेट और छाती को ऊपर की ओर उठाएं.
8. शरीर को ऊपर उठाते समय सांस रोककर रखें.
9. इस आसन में कुछ समय रुकने का प्रयास करें.
10. अब वापस फिर से शरीर को नीचे लाकर पहले की तरह पीठ के बल लेट जाएं.

ब्लड प्रेशर को काबू करने के लिए ये 5 घरेलू उपाय है कमाल, आज से ही आजमाएं और पाएं गजब का फायदा!

3. पार्श्वकोणासन (Parsvakonasana)

यह योग पेट और कमर की चर्बी घटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है. पार्श्व का मलतब बगल होता है. यह योग करते समय शरीर पार्श्व की मुद्रा बनाई जाती है, इसलिए यह पार्श्वकोणासन कहलाता है. इश योग का नियमित अभ्या करने से आप आसानी से पेट की चर्बी और बढ़े हुए वजन से छुटकारा पा सकते हैं. इस विश्व योग दिवस से अपने आपको को फिट रखने के लिए इस योगासन को करें.

barm92m8

पार्श्वकोणासन करने की विधि

- सीधे खड़े हो जाएं और फिर दोनों पैरों के बीच करीब 2 से 3 फुट की दूरी बना लें.
- इसके बाद दाएं पैर को 90 डिग्री के कोण में धुमाएं.
- फिर गहरी सांस भरते हुए बाहों को शरीर से दूर फैलाकर कंधे की सीध में ले आएं.
- अब सांस छोड़ते हुए दाएं घुटने को 90 डिग्री के कोण तक मोड़ते हुए दाईं और झुकें.
- अब दाएं हाथ को दाएं पैर के पीछे जमीन पर रखने का प्रयास करें. 
- इसी स्थिति में रहे और फिर सांस लेते हुए सामान्य मुद्रा में आ जाएं.
- इसके बाद बाईं तरफ भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं.

International Yoga Day 2020: घर पर रहते हुए आसानी से करें ये 4 योगासन

3. हलासन(Halasana)

रोजाना हलासन करने से पेट की चर्बी से छुटकारा मिल सकता है. पेट पर जमा वसा देखने में काफी भद्दी लगती है. बढ़ा हुआ वजन कई बीमारियों का भी कारण हो सकता है. ऐसे में रोजाना सुबह हलासन का अभ्यास कर आप वजन और पेट की चर्बी को घटा सकते हैं. इस मुद्रा में पेट और कमर की मांसपेशियों में खिंचाव होता है. इसे नियमित करने से गैस और और कब्ज की परेशानी से निजात मिल सकती है. 

45po39l8

हलासन करने की विधि

- पीठ के बल सीधा लेट जाएं और हाथों को भी शरीर से सटाकर सीधा रखें.
- पैरों को घुटने से मोड़े बिना धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं और फिर सांस छोड़ते हुए पीठ को उठाते हुए पैरों को पीछे की ओर ले जाएं. पैरों की अंगुलियों को जमीन से स्पर्श करने का प्रयास करें. 
- करीब एक मिनट तक इस अवस्था में रहते हुए धीरे-धीरे मूल अवस्था में आ जाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Drink For Diabetics: डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है ये ड्रिंक, रोजाना सेवन कर ब्लड शुगर लेवल को रखें कंट्रोल!

Best Foods For Immunity: समर सीजन में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कमाल हैं ये 6 चीजें, एक दिन भी न करें मिस!

Skincare Tips: लॉकडाउन के बाद जा रहे हैं पार्लर या सैलून, इन 11 बातों का रखें ध्यान


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक्सपर्ट से जानें निमोनिया को मैनेज करने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानें निमोनिया के लक्षण और कारण!

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -