Air Pollution: दुनियाभर में 18 साल से कम उम्र के लगभग 93 फीसदी बच्चे प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ये दावा कई स्वास्थ्य संगठन कर चुके हैं. बच्चों पर प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर होता है.
Air Pollution: बच्चों में हो सकता है प्रदूषण का सबसे ज्यादा खतरा
खास बातें
- बच्चों में प्रदूषण का खतरा हो सकता है ज्यादा.
- जानें बच्चों को प्रदूषण से कैसे बचाएं.
- प्रदूषण से बच्चों को हो सकती हैं ये समस्याएं.
Air Pollution: दुनियाभर में 18 साल से कम उम्र के लगभग 93 फीसदी बच्चे प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ये दावा कई स्वास्थ्य संगठन कर चुके हैं. बच्चों पर प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर होता है. मौजूदा प्रदूषण अवस्था में बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी से उनको लंबे समय तक स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है. बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 419 पहुंच गया जो एक खतरनाक स्तर है. प्रदूषण इतना हो गया है कि नंगी आंखों से धुएं की चादर साफ देखी जा सकती है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को इस खतरनाक प्रदूषण से बचाने के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया है. प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है यह शायद बताने की जरूरत नहीं हैं लेकिन यह बड़ों की अपेक्षा बच्चों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. बच्चों में प्रदूषण से क्या समस्याएं हो सकती है? इस जानलेवा प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है प्रदूषण से बचने के क्या उपाय हो सकते हैं खासकर बच्चों को क्या एहतियात बरतने की जरूरत है. इन सभी सवालों को जवाब मिलेगा यहां...
Skin Care Tips: चेहरे पर दाग, मुहांसे, झुर्रिया कर रही हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल से कम उम्र के 10 बच्चों की मौत में से एक बच्चे की मौत प्रदूषित हवा की वजह से हो रही है. डब्लूएचओ की इस रिपोर्ट पर ग्रीनपीस इंडिया ने कहा कि डब्लूएचओ के एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोग देश में बाहरी और घरेलू दोनों तरह के वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. प्रदूषण की मार हवा के जरिए हमारे घरों के अंदर तक आती है. घर के अंदर हवा की गुणवत्ता पर कोई पुख्ता नीति नहीं है, जिस कारण इसके वास्तविक प्रभाव को मापना मुश्किल है. घर में सफाई उत्पाद, कार्बनिक यौगिक, धूल, सुगंध और तंबाकू का धुआं भी प्रदूषण पैदा करते हैं. दुनियाभर में हर दस में नौ व्यक्ति घर में वायु प्रदूषण का शिकार हो रहा है.
वायु प्रदूषण बना रहा बच्चों को मानसिक बीमार, स्टडी में आया सामने
प्रदूषण से बच्चों को हो सकती हैं ये समस्याएं -
1. वायु प्रदूषण के कारण बच्चों को अस्थमा होने की आशंका बढ़ जाती है.
2. वायु प्रदूषण से बच्चे एलर्जी कारकों के प्रति बेहद संवेदनशील हो सकते हैं.
3. बच्चे बीमार महसूस करने लगते हैं.
4. वायु प्रदूषण सांस से जुड़े संक्रमण बढ़ा सकता है.
5. फेफड़ो को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
त्वचा और बालों की सेहत का ध्यान रखना है जरूरी, यहां पढ़ें टिप्स
बच्चों को प्रदूषण से कैसे बचाएं
- अगर बच्चा बाहर जाता भी है तो सुबह सवेरे ही बच्चे को बाहर खेलने दें.
- ध्यान रखें जब बच्चा घर से बाहर जलाए तो एंटी पॉल्यूशन मास्क पहन कर रखें.
गैस चैम्बर बन चुके हैं महानगर, जरूर पढ़ें हेल्दी रहने के नुस्खे और उपाय...
- अपने आसपास की जगह पर वायु प्रदूषण का स्तर चैक करें और उसी के तहत अपनी आगे की चीजों को प्लान करें.
- जब पॉल्यूशन बहुत अधिक हो तो उस जगह बच्चे को जाने से रोके.
- अपने बच्चे की सेहत का ध्यान रखें. यदि उसे अस्थमा या एलर्जी है तो उसकी एक्टिविटीज पर नजर रखें. डॉक्टर से पहले ही सलाह-मशविरा कर लें.
आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है पॉल्यूशन, कैसे बचें
- अगर स्मॉग अधिक है तो बच्चों को आउटडोर गेम्सक खेलने से रोकें.
- बच्चे को अधिक से अधिक तरल पदार्थ खिलाएं.
- अगर आप मुंह पर मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं, तो उसे बार-बाद छूएं नहीं.
- जब भी घर से बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क लगाकर जाएं.
कई तरह के कैंसर की वजह बन सकता है वायु प्रदूषण
और खबरों के लिए क्लिक करें
दिवाली के बाद दिल्ली में धुंध, वायु गुणवत्ता में गिरावट
हर चार में से तीन औरतों को है यह रोग, बचाव है बेहद आसान...
Home Remedies: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, कैसे बचाएं खुद को, पढ़ें नुस्खे
किडनी के लिए बेहद खतरनाक है Air Pollution!, लेकिन कितना...
#Pranaairmotionmask: अब वायु प्रदूषण से बचाएगा प्राणा एयर मोशन मास्क
दिल की बनावट में चेंज ला सकता है जलवायु प्रदूषण
किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है वायु प्रदूषण, क्या हैं इससे बचने के उपाय...
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.