Coronavirus Update In India: देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नए मामलों की संख्या 65,000 से कम रही.

Coronavirus Update: मंगलवाल को सामने आए मामलों की संख्या 65 हजार से कम रही
Coronavirus Update Today: देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नए मामलों की संख्या 65,000 से कम रही. वहीं 56 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई. देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार पांच अक्टूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से सोमवार को 10,89,403 नमूनों की जांच हुई.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस Shireen Mirza की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Immunity Booster Remedies: आपका भी कमजोर है इम्यून सिस्टम, तो ये 5 उपाय कर बढ़ाएं इम्यूनिटी पावर
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.