क्या होता है
ज़्यादा पानी पीने से?
कितना पानी पीना सही है?

Image credit: Getty

पानी की कमी से जहां डी-हाइड्रेशन, यानी निर्जलीकरण का ख़तरा बढ़ जाता है, वहीं ज़्यादा पानी पीने से ओवरहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है.

ख़तरनाक है ज़्यादा पानी!

Image credit: Getty

खून हो सकता है पतला

बहुत सारा पानी पीने या शरीर से इसे हटाने का एक प्रभावी तंत्र न होने से शरीर में पानी इकट्ठा हो सकता है. यह रक्त में महत्वपूर्ण पदार्थों को डाइल्यूट या पतला करता है.

Image credit: Getty

किडनी पूरे पानी को शरीर से बाहर निकालने में सक्षम नहीं होती. इससे इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बिगड़ता है, जिससे पानी शरीर में जमा हो जाता है और वज़न बढ़ जाता है.

बढ़ता है वज़न

Image credit: Getty

ज़्यादा मात्रा में पानी पीते हैं, तो यह ब्लड प्रेशर में तेजी से घुल सकता है. जहां यह शरीर के तरल पदार्थों को पतला करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है.

ब्लड प्रेशर पर असर

Video credit: Getty

शरीर में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण कोशिकाएं सूखने लगती हैं. यह सूजन कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है, जो जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.

कोश‍िकाओं पर असर

Video credit: Getty

ज़्यादा सोडियम और कम पोटैशियम के सेवन से प्यास बढ़ सकती है. ज़्यादा नमक खाने वालों को ज़्यादा प्यास लगती है, क्योंकि यह सेल्स से पानी को बाहर निकालता है.

क्यों लगती है ज़्यादा प्यास!

Image credit: Getty

ओवरहाइड्रेशन के कुछ सामान्य लक्षणों में मतली और उल्टी, सिरदर्द, मानसिक स्थिति में परिवर्तन - जैसे भ्रम या विचलन आदि शामिल हैं.

ओवरहाइड्रेशन के लक्षण

Image credit: Getty

Video credit: Getty

ओवरहाइड्रेशन का असर किडनी पर होता है, जो पानी को फिल्टर करती हैं. ज़्यादा पानी पीने से इन पर बोझ ज़्यादा पड़ता है, और लंबे समय में किडनी फेल होने का खतरा बढ़ता है.

घातक है ओवरहाइड्रेशन

Image credit: Getty

हर दिन 2 से ढाई लीटर फ्लूइड, जिसमें चाय, कॉफी, जूस जैसी चीजें शामिल हैं, शरीर के लिए काफी हैं. आउटडोर काम करने वालों को ज़्यादा तरल की ज़रूरत हो सकती है.

दिन में कितना पानी?

Image credit: Getty

पानी का आदर्श स्तर एक दिन में आठ से दस गिलास का है. यह व्यक्ति की ऊंचाई, वज़न और व्यायाम पैटर्न के आधार पर भिन्न हो सकता है.

दूसरा पैमाना

Image credit: Getty

और हेल्थ ट‍िप्‍स के लिए 

Image credit: Getty

क्‍लिक करें