होम »  टीबी & nbsp;»  Genital Tuberculosis: बांझपन की वजह हो सकता है जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस! जानिए कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

Genital Tuberculosis: बांझपन की वजह हो सकता है जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस! जानिए कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

टीबी (Tuberculosis) जिसे हिंदी में तपेदिक या क्षय रोग भी कहा जाता है एक गंभीर स्थिति होती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस क्या है, तो हम आपको बता दें कि असल में ट्यूबरकुलोसिस एक जीवाणु संक्रमण है. टीबी की वजह बनने वाले जीवाणु ही कुष्ठ रोग के जनक भी हो सकते हैं.

Genital Tuberculosis: बांझपन की वजह हो सकता है जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस! जानिए कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

Symptoms Of Genital Tuberculosis: जननांग टीबी यानी जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस के लक्षणों को समझना जरूरी है.

टीबी (Tuberculosis) जिसे हिंदी में तपेदिक या क्षय रोग भी कहा जाता है एक गंभीर स्थिति होती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस क्या (What is Tuberculosis) है, तो हम आपको बता दें कि असल में ट्यूबरकुलोसिस एक जीवाणु संक्रमण है. टीबी की वजह बनने वाले जीवाणु ही कुष्ठ रोग के जनक भी हो सकते हैं. यह संक्रमण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis Bacteria) के चलते होता है. टीबी का रोग इंसान के फेफड़ों को प्रभावित करता है. अगर इसका समय पर इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है. क्योंकि टीबी संक्रमण (Tuberculosis Causes) के चलते फेफड़े पूरी तरह खत्म हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की टीबी फेफड़ों अलावा शरीर को और के और हिस्सों को भी प्रभावित करता है. जी हां, जरूरी नहीं है कि टीबी फेफड़ों को ही प्रभावित करे. असल में टीबी कई तरह के होते हैं. टीबी के प्रकार कई तरह के होते हैं, जिनमें से एक है जननांग का में टीबी. इसे जननांग टीबी या जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस (Genital tuberculosis) कहते हैं.

भूख लगाना टीबी तो नहीं, जानें बच्चों में टीबी के 5 लक्षणों के बारे में...

फोन देखने के तरीके का सेक्स और हाइट पर पड़ता है असर : शोध



क्या होता है जननांग टीबी या जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस (What is Genital Tuberculosis)

जननांग टीबी या जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस (Genital tuberculosis) टीबी महिला जननांगों को प्रभावित करता है. यह फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tubes), गर्भाशय ग्रीवा (Cervix), अंडाशय (Ovaries), गर्भाशय (Uterus) या योनि (Vagina) को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा जननांग टीबी पेल्विस (Pelvis) में आसपास लिम्फ नोड्स में भी पनप सकता है. 



पर इसका मतलब यह नहीं है कि जननांग टीबी पुरुषों को प्रभावित नहीं करता. पुरुषों में यह प्रोस्टेट ग्रंथि और टेस्टीज (Testes) को प्रभावित कर सकता है. 

इसके अलावा जननांग टीबी गुर्दे (Kidneys), यूट्रस (Ureters), मूत्राशय (Urinary bladder) में भी पनप सकता है.

भविष्य में TB की संभावना को बताएगा यह Blood Test

सेक्स लाइफ: औरतों के मुकाबले मर्दों में तीन गुना ज्यादा होती है यह चीज

tuberculosis 650

टीबी (Tuberculosis) जिसे हिंदी में तपेदिक या क्षय रोग भी कहा जाता है Photo Credit: iStock

क्यों होता है ट्यूबरकुलोसिस या टीबी 

अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि टीबी क्यों होता है, तो आपको बता दें कि टीबी आमतौर पर शरीर के किसी अंग में संक्रमण फैलने से हो सकता है. यह संक्रमण सबसे ज्‍यादा यह फेफड़ों में फैलता है. महिलाओं को बच्चे की डिलीवरी के समय टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है. कई बार तो टीबी महिलाओं में अनफर्टीलिटी की वजह तक बन सकता है.

जानलेवा बीमारी है TB, ये हैं Tuberculosis के 5 लक्षण

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

क्या होते हैं जननांग टीबी यानी जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस के लक्षण- Symptoms Of Genital Tuberculosis

चलिए जानते हैं जननांग टीबी यानी जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस के शुरुआती लक्षणों के बारे में. इसे शुरुआत में पहचान पाना कई बार मुश्किल हो जाता है. फिर भी लक्षणों को समझना जरूरी हो जाता है. 

- गर्भ धारण न कर पाना
- परिवार में किसी को पहले जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस होना
- थकान महसूस होना
- हल्का बुखार रहना
- पेटू में दर्द और भारीपन महसूस होना
- इसके अलावा महिलाओं में योनि से स्राव या पीरियड्स का नियमित न होना भी जननांग टीबी का लक्षण हो सकता है.

अब नया टेस्ट करेगा टीबी की सटीक जांच...

How To Avoid Pregnancy: अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्‍खे

जननांग टीबी या जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस की जांच- How is genital TB diagnosed

एक बार लक्षणों को समझने के बाद डॉक्टर टीबी के लिए जांच कराते हैं. इस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाती है कि टीबी है या नहीं. टीबी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए ट्यूबरकुलिन स्किन टेस्ट (tuberculin skin test) कराया जाता है. यह सबसे कॉमन टेस्ट माना जाता है. इसके अलावा एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड स्कैन, मासिक धर्म के रक्त की जांच, एंडोमेट्रियल उपचार, सर्वाइकल स्‍मीयर एग्‍जामिनेशन वगैरह से भी जांच की जाती है. 

महिलाओं-पुरुषों में बांझपन या Infertility का कारण हो सकती है यह बीमारी, भारत में है बहुत ही आम

जेनिटल ट्यूबरकुलोसिस से बचाव (Genital tuberculosis prevention)

- जननांग टीबी से बचने के लिए कम उम्र में भी फेफड़ों की टीबी को लेकर सावधान रहना चाहिए. 
- असल में खांसने या छींकने के दौरान टीबी फैलता है, इसलिए जितना हो सके खुद को संक्रमित लोगों से दूर रखें. 
- बच्चों में बीसीजी वैक्सीन जरूर कराएं. 
- जननांग टीबी के रोगियों को सुरक्षित यौन संबंधों का ध्यान रखना चाहिए.


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -