होम »  ख़बरें »  अब नया टेस्ट करेगा टीबी की सटीक जांच...

अब नया टेस्ट करेगा टीबी की सटीक जांच...

मौजूदा परीक्षण संदिग्ध मामलों में टीबी का पता लगाने में पर्याप्त सक्षम नहीं हैं और इनका क्लिनिकल इस्तेमाल भी सीमित है.

अब नया टेस्ट करेगा टीबी की सटीक जांच...

वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे ‘रैपिड ब्लड टेस्ट' से तपेदिक की सटीक जांच मुमकिन नहीं है लेकिन एक नई तरह की जांच से इसका अधिक सटीक परीक्षण संभव हो सकता है.    ‘द लैंसेट' जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा उपयोग किए जाने वाले त्वरित टीबी जांच के अब तक के सबसे बड़े अध्ययन में ‘इम्पीरियल कॉलेज' के शोधकर्ताओं के नेतृत्व वाली टीम ने पाया कि मौजूदा परीक्षण संदिग्ध मामलों में टीबी का पता लगाने में पर्याप्त सक्षम नहीं हैं और इनका क्लिनिकल इस्तेमाल भी सीमित है.

‘लैंसेट इन्फेक्शस डिजीज' जर्नल में प्रकाशित शोध में दूसरी पीढ़ी के नए रैपिड ब्लड टेस्ट पर गौर किया और पाया कि यह मौजूदा जांच की तुलना में काफी अधिक सटीक है. टीम के अनुसार नई जांच से डॉक्टरों को तुरंत टीबी होने या ना होने का पता चल पाएगा. साथ ही उन रोगियों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी, जिन्हें आगे जांच तथा उपचार की आवश्यकता है और जिनसे दूसरों को संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.



और खबरों के लिए क्लिक करें.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -