Summer Skin Care: गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा की देखभाल (Skin Care) करना बेहद ही मुश्किल काम हो सकता है. गर्मियों के मौसम में त्वचा के लिए कई चुनौतियां होती हैं. इस मौसम में त्वचा की स्थिति में भी बदलाव आता है.
Summer Skin Care: गर्मियों में त्वचा की देखभाल के 10 टिप्स.
खास बातें
- सूरज की तेज किरणों की वजह से त्वचा झुलस जाती है
- घर से निकलनते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
- साथ ही नैचुरल फेस पैक और स्क्रब भी बढ़िया ऑप्शन हैं
गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा की देखभाल (Skin Care) करना बेहद ही मुश्किल काम हो सकता है. गर्मियों के मौसम में त्वचा के लिए कई चुनौतियां होती हैं. इस मौसम में त्वचा की स्थिति में भी बदलाव आता है. गर्मियों त्वचा में नमी कम हो जाती है, जिससे वह रूखी और बेजान हो सकती है. अब सवाल यह उठता है कि त्वचा की देखभाल कैसे करें. कैसे गर्मियों में त्वचा की खूबसूरती बनाए रखें. तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ होममेड स्किन केयर टिप्स, जो 35 के बाद चेहरे की देखभाल करने में करेंगे मदद और आपको मिलेगी ग्लोइंग स्किन.
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के 10 टिप्स (Summer Skin Care: 10 Home Remedies For Flawless Skin)
1. चेहर पर बर्फ के टुकड़ों को रखें. यह सनबर्न से राहत दिलाते हैं और त्वचा के रुखेपन को दूर करते हैं.
2. चेहरे को नई चमक देने के लिए आप टमाटर का पेस्ट लगा सकते हैं. यह त्वचा में नई जान डालेगा.
3. शहद भी ग्लोइंग स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का जूस डालं और इस चेहरे पर लगा लें. 30 मिनट बाद इसे ताजे पानी से धो लें.
4. गर्मियों के मौसम में तरबूज तो आप खूब खाते हैं, क्यों न इसमें जरा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए. इसे 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें. और असर देखें.
Covid-19 Critical Patients के इलाज में इस्तेमाल हो रही हैं ये दवाएं! इस दवा का उपयोग हुआ बंद
Home Remedies For Flawless Skin: गर्मियों में घरेलू नुस्खों से करें त्वचा की देखभाल
5. चेहरे को बार-बार ताजे, साफ और ठंडे पानी से धोइए.
6. आइली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए खीरे के पल्प में दही मिलाइएं और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा लें. ताजे साफ पानी से धो लें.
7. चेहरे पर कॉटनवूल की मदद से ठंडा दूध लगाएं. इससे त्वचा कोमल बनेगी.
8. तिल को पीसकर इसे पानी डालकर दो घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं.
9. चेहरे के बढ़ते पोर्स बहुत खराब दिखते हैं. उन्हें कम करने के लिए बस टमाटर के जूस को रोज़ाना चेहरे पर लगाएं.
10. टमाटर बड़े पोर्स को कम करने के साथ-साथ चेहरे के एक्सेस ऑयल को भी कम करता है. इससे चेहरे के ऑयल प्रोडेक्शन धीरे-धीरे कम हो जाता है, इससे पिंपल्स और एक्ने की परेशानी कम होती है.
अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.
Coronavirus and pregnancy: क्या करें अगर प्रेगनेंसी में हो जाए कोरोना वायरस? Doctor से जानें लक्षण और सावधानियां
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
अदरक के साथ क्यों करनी चाहिए दिन की शुरुआत? इन 6 फायदों के लिए सुबह करें अदरक का सेवन!
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.