होम »  स्किन & nbsp;»  Skin Care Tips: सर्दियों में ज्यादा भी न करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल, खराब हो सकती है स्किन

Skin Care Tips: सर्दियों में ज्यादा भी न करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल, खराब हो सकती है स्किन

Is Too Much Moisturiser Bad?: सर्दियों में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सर्दियों में स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. मौसम बदलने पर हम अपने स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) में भी बदलाव करते हैं, लेकिन अगर आप बिना नाप-तौल के स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन को खराब कर सकते है.

Skin Care Tips: सर्दियों में ज्यादा भी न करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल, खराब हो सकती है स्किन

Skin Care Tips: सर्दियों में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है

खास बातें

  1. ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन बर्बाद हो सकती है.
  2. सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए लगाते हैं मॉइश्चराइजर.
  3. यहां जानें जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाने से क्या होता है.

Too Much Moisturiser Side Effects: सर्दियों में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सर्दियों में स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. मौसम बदलने पर हम अपने स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) में भी बदलाव करते हैं. जो जरूरी भी है, लेकिन अगर आप बिना नाप-तौल के स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन को खराब कर सकते है. क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में मॉइश्चराइजर (Moisturizer In Winter) का ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है.  यह न सिर्फ आपकी स्किन को खराब कर सकता है बल्कि स्किन प्रोब्लम्स को भी जन्म दे सकता है.

सर्दी हो या फिर गर्मी, आपको मॉइस्चराइजर का उपयोग (Use Of Moisturizer) सीमित रखना चाहिए. मॉइश्चराइजर के ज्यादा इस्तेमाल से स्‍किन पोर्स बंद हो सकते हैं. यह स्किन का नेचुरल ग्लो भी छीन सकता है. ज्यादा मॉइश्चराइज का इस्तेमाल कई तरह के साइडइफेक्ट्स दिखा सकता है.

Benefits Of Walking: रोजाना पैदल चलने से मिलते हैं ये 7 गजब के फायदे, एक दिन में इतने कदम जरूर चलें!



जरूरत से ज्यादा मॉइस्चराइजिंग के साइड-इफेक्ट्स | Over Moisturizing Side-effects

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से स्किन की नेचुरल चमक खो सकती है. ज्यादातर लोग स्किन की चमक के भी मॉइश्चराइजर लगाते हैं, लेकिन अगर यही आपका ग्लो छीन ले तो कैसा लगेगा.



इसके साथ ही जरूर से ज्यादा मॉइश्चराइजर स्किन पॉर्श का कारण बनता है जिससे स्किन चिपचिपी हो जाती है. मॉइस्चराइजर का अधिक उपयोग रोम छिद्रों को बंद कर सकता है इससे एक्ने हो सकते हैं. इसलिए मॉइश्चराइज का सही तरीके से और सही मात्रा में इस्तेमाल करें जिससे यह सर्दियों में स्किन को रूखा-सूखा होने से बचाए रखे.

High Blood Sugar Level: अचानक बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, तो ये देसी नुस्खे आसानी से करेंगे कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल!

1s7vksbg

Too Much Moisturiser Side Effects: स्किन पर ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाने से बचना चाहिए 

मॉइस्चराइजर लगाने का तरीका | How To Apply Moisturizer

अपनी हथेली में बहुत कम मात्रा में मॉइश्चराइजर लें और गालों पर लगाकर गोलाई में लगाते हुए माथे सहित पूरे चेहरे पर लगाएं. गर्दन पर विशेष रूप से हल्‍के हाथों पर लगाना चाहिए.

हाई ब्लड प्रेशर को घटाने के लिए ये 7 देसी नुस्खे हैं कमाल, आसानी से नॉर्मल होगा हाई बीपी!

कब-कब लगाना चाहिए मॉइस्चराइजर | When To Apply Moisturizer

सुबह नहाने के बाद या फिर चेहरा धोने के बाद अपनी हल्‍की गीली त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए. इसके बाद, आपको रात में सोने से पहले एक बार मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए, क्योंकि यह आपकी त्वचा को नमी देगा और इसे मुलायम बनाकर रखेगा. अगर आपकी त्वचा डिहाइड्रेट है, तो आपको इसे अपनी त्वचा के अनुसार अच्छी तरह से लगाना चाहिए.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

डाइट में सुधार कर पाएं तनाव और चिंता से छुटकारा, इन फूड्स और ड्रिंक्स का करें सेवन

तेजी से वजन घटाने के लिए हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के साथ ये 5 नेचुरल तरीके हैं कारगर!

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लड़के इस स्किन केयर रुटीन को करें फॉलो


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ठंड के मौसम में शरीर को गर्म और फिट रखने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये प्रोटीन फूड्स

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -