होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Home Remedies For Glowing Skin: इन 8 तरीकों से ला सकते हैं स्किन पर नेचुरल ग्लो, जानें हेल्दी स्किन के देसी घरेलू नुस्खे!

Home Remedies For Glowing Skin: इन 8 तरीकों से ला सकते हैं स्किन पर नेचुरल ग्लो, जानें हेल्दी स्किन के देसी घरेलू नुस्खे!

Best Home Remedies For Glowing Skin: स्किन का ख्याल न रखने से यह खराब हो सकती है. इससे स्किन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे काले घेर (Black Surround), झुर्रियां (Wrinkles), और उम्र बढ़ने पर धब्बे जो हमारी त्वचा को सुस्त और अस्वस्थ बना सकते हैं.

Home Remedies For Glowing Skin: इन 8 तरीकों से ला सकते हैं स्किन पर नेचुरल ग्लो, जानें हेल्दी स्किन के देसी घरेलू नुस्खे!

Glowing Skin Home Remedies: स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

खास बातें

  1. हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं देसी ये टिप्स.
  2. इन नेचुरल तरीकों रखें त्वचा को रखें हमेशा हेल्दी.
  3. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कमाल हैं ये घरेलू नुस्खे.

Best Home Remedies For Skin Care: लॉकडाउन का समय चल रहा है. ऐसे में घर रहकर स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाना काफी आसान है. आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे और साथ ही यहां बताएं तीन तरह के उपायों को अपने रोजाना के स्किन केयर रुटीन (Skin Care Routine) में शामिल करना होगा. स्किन एक अंग के रूप में हमेशा जीवित होती है. त्वचा स्वस्थ या बीमार भी हो सकती है. यहां ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Glowing Skin) बताए गए हैं जिनको फॉलो कर आप स्किन पर नेचुरल ग्लो पा सकते हैं. स्किन को व्यायाम या पोषण से भी हेल्दी बनाया जा सकता है. स्किन का ख्याल न रखने से यह खराब हो सकती है. इससे स्किन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे काले घेर (Black Surround), झुर्रियां (Wrinkles), और उम्र बढ़ने पर धब्बे जो हमारी त्वचा को सुस्त और अस्वस्थ बना सकते हैं. यहां ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) के लिए कुछ नुस्खे बताए गए हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकती हैं.

एक्सरसाइज करने का नहीं करता मन? सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर के ये टिप्स हर रोज वर्कआउट के लिए करेंगे आपको मोटिवेट

ग्लोइंग स्किन पाने के नेचुरल टिप्स | Natural Tips To Get Glowing Skin



1. हर दिन कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पिएं.
2. चमकती त्वचा के लिए पपीता, संतरा, केला, अमरूद, आम, कीवी जैसे फल खाएं.
3. सब्जियां जैसे गाजर, पालक, टमाटर, बेल पत्र लें.

4. तेल या क्रीम का उपयोग करके त्वचा की मालिश करने से त्वचा की कोशिका को फिर से जीवित किया जा सकता है.
5. योग, ध्यान आपके शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने का एक प्राकृतिक तरीका है.
6. रोजाना कम से कम आठ घंटे सोना कोशिकाओं की मरम्मत करने में फायदेमंद है.
7. धूम्रपान, तम्बाकू, ड्रग्स और शराब पीने जैसी बुरी आदतों से दूर रहें जो समय से पहले बूढ़ा दिखने के लिए जिम्मेदार हैं.
8. उचित आहार लें, जंक फूड खाने से बचें, क्योंकि ये त्वचा की कई समस्याओं जैसे मुंहासे, ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा कर सकते हैं.



कमजोर हड्डियों को मजबूत करने के लिए कारगर हैं ये 6 तरीके, सिर्फ करने होंगे ये आसान काम!

u85ecdtoHome Remedies For Skin: ये नेचुरल स्किन केयर टिप्स करेंगे आपकी त्वचा की देखभाल

प्राकृतिक तरीके से ऐसे करें स्किन की देखभाल | This Is How To Do Skin Care In Natural

1. केले का फेस पैक (Banana Face Pack)

केला प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट का समृद्ध स्रोत है जो स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है. धूल, मिट्टी त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और इसे सूखा बनाते हैं.

एंटी वायरल गुणों से भरी ये 5 जड़ी-बूटियां हमेशा रखती हैं हेल्दी, कई बीमारियों से करेंगी बचाव, जानें सेवन का तरीका!

ऐसे करें केले का इस्तेमाल

- एक पका हुआ केला लें और इसे नरम होने तक एक कटोरी में अच्छी तरह से मैश कर लें. शहद डालकर अच्छे से मिलाएं.
- अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं और अच्छी तरह से कुल्ला करें.
- अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक इंतजार करें.
- अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं. 

2. पपीता और नींबू का रस फेस पैक

पपीता आपकी त्वचा को तुरंत चमक और ड्राइनेस से राहत दिला सकता है.

ऐसे करें पपीते का इस्तेमाल

1. एक ताजा पपीता लें और इसे तब तक मैश करें जब तक यह चिकना न हो जाए.
2. नींबू के रस की 15 से 20 बूंदें डालें.
3. चेहरे पर लगाएं.
4. इसे साफ पानी से धो लें

डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए बेहतरीन है इलायची, इन 3 तरीकों से करें सेवन!

19gurijHome Remedies For Skin: स्किन में आ जाए रूखापन तो इन तरीके से करें दूर

3. हल्दी, नींबू का रस और दही

ऑयली स्किन के लिए ये घरेलू उपचार काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही मिलाएं. 15 मिनट के लिए सभी चेहरे पर लगाएं. अपने चेहरे पर थोड़ा सा पानी लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और त्वचा में चमक लाने वाले गुण होते हैं, जबकि नींबू के रस और दही में त्वचा के हल्के पदार्थ, विटामिन सी और लैक्टिक होते हैं. 

क्या डायबिटीज में अनानास खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है? जानें एक्सपर्ट की राय

स्किन को ग्लो देने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

शहद, गुलाब जल, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाएं और कपास का उपयोग करके मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर गर्म पानी से धो लें.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

बदलते मौसम में इम्यून सिस्टम को कमजोर करती हैं आपकी ये 5 गलतियां, आप से ही कर दें बंद!

ये 5 डाइटरी हैबिट्स किडनी की पथरी से बचाव करने में करेंगी आपकी मदद, जानें क्या खाने से हेल्दी रहेगी किडनी!

बालों का झड़ना रोकेंगे ये रामबाण घरेलू नुस्खे, मजबूत और लंबे बालों के लिए अपनाएं ये DIY हेयर मास्क!

ये 5 एक्सरसाइज वजन घटाने के साथ ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल भी रखती हैं कंट्रोल, इस तरीके से करें!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -