सलमान खान (Salman Khan) का आज जन्मदिन है. आज वे अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. हाल ही में सिनेमाघरों में आई बॉलीवुड एक्टर की दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया. इस समय सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को होस्ट कर रहे हैं.

सलमान खान (Salman Khan) का आज जन्मदिन है.
खास बातें
- Salman Khan विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की मेजबानी छोड़ेंगे
- Salman Khan की जगह पर फराह खान (Farah Khan) शो को होस्ट करेंगी.
- ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करता है.
सलमान खान (Salman Khan) का आज जन्मदिन है. आज वे अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. हाल ही में सिनेमाघरों में आई बॉलीवुड एक्टर की दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया. इस समय सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को होस्ट कर रहे हैं. बीच में खबरें आई थीं कि सलमान खान (Salman Khan) ने शो से मिलने वाली नेगिटीविटी से परेशान हैं और बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar Salman) इस शो को छोड़ सकते हैं. इसे पीछे खबर यह भी थी कि सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया से उबर चुके हैं और उनके करीबियों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से गुस्सा करें. साल 2017 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की समस्या का सामना कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में सबकुछ. क्या होता है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, इसके लक्षण और कारण-
क्या होती है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया
टीवी उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक बीमारी से उबर चुके हैं. वह अब अधिक गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी. लेकिन हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे." चलिए जानते हैं कि आखिर ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया क्या है-
Diabetes Diet: सर्दियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगी ये चीज, आज ही करें आहार में शामिल
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया कैसे प्रभावित करता है
यह एक तरह का फेशियल नर्व डिसऑर्डर है. जिसे मेडिकल प्रैक्टिस की बेहद दर्दनाक समस्याओं में से एक माना जाता है. इस समस्या में ट्राइजेमिनल नर्व में असहनीय दर्द होता है. जो चेहरे से लेकर दिमाग तक दर्द का अहसास कराता है. कई बार हल्की सी हलचल जैसे की दांतों को ब्रश करने या मेकअप करने से भी असहनीय दर्द हो सकता है.
ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के अटैक कई बार हल्के तो कई बार बहुत परेशानी देने वाले हो सकते हैं. ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया अटैक कम समय यानी छोटे अंतराल पर हो सकते हैं. अटैक बहुत देर तक नहीं रहते, लेकिन यह एक लंबा प्रोसेस हो सकता है.
ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करता है. यह 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों में होता है. मेडिकल साइंस में इस बीमारी को दुनिया की सबसे दर्दनाक बीमारियों में गिना जाता है. इसमें होने वाला दर्द जबर्दस्त और असहनीय होता है.

Salman Khan ने साल 2017 में बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया का सामना कर रहे हैं.
क्या होते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के लक्षण
ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के दौरान दर्द की जगह को समझना जरूरी है. इसमें मुंह और चेहरा में दर्द का अहसास होता है.
छोटी-छोटी बातों पर भी बेहद ज्यादा परेशान हो जाना.
चेहरे के एक ही तरफ दर्द.
चेहरे पर अचानक बहुत तेज़ दर्द.
चेहरे पर तेज़ दर्द या मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना.
हवा के तेज झोंके या फिर किसी के अचानक छू जाने से भी चेहरे में तेज दर्द होना.
सिर, जबड़ों और गालों में दर्द होना.
हल्के कामों में भी तेज दर्द. जैसे ब्रश करना, शेव, मेकअप, खाना वगैरह से भी तेज दर्द होना.
Winter Hair Care: सर्दियों में झड़ने लगे हैं बाल? जानें कैसे करें बालों की देखभाल
ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया के कारण
- उम्र के साथ बढ़ी हुई नस जब ट्राइजेमिनल नर्व पर दबाव डालती है, तो यह इसका बड़ा कारण हो सकता है.
- नर्व में कई बार शॉट सर्किट बन जाता है. ऐसे में इस समस्या से जूझ रहे लोगों को दर्द महसूस होता है.
- किसी दूसरी बीमारी, ट्यूमर या किसी अन्य कारण से नस के दब जाने पर भी दुर्घटना में नर्व के दबने से भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया हो सकता है.
- टंग पियर्सिंग भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की वजह बन सकती है.
और खबरों और घरेलू नुस्खों के लिए क्लिक करें.
8 साल की उम्र में किया था सेक्स, क्या हो सकता है एड्स?
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.