होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  Prostate Enlargement Symptoms: खतरनाक है प्रोटेस्ट ग्लैंड का बढ़ना, जानें शुरुआती लक्षण, कारण और बचने का तरीका

Prostate Enlargement Symptoms: खतरनाक है प्रोटेस्ट ग्लैंड का बढ़ना, जानें शुरुआती लक्षण, कारण और बचने का तरीका

Prostate Enlargement Reason: भारत में अब कम उम्र में ही लोगों को प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसका एक कारण गलत लाइफस्टाइल भी है. पुरुषों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Prostate Enlargement Symptoms: खतरनाक है प्रोटेस्ट ग्लैंड का बढ़ना, जानें शुरुआती लक्षण, कारण और बचने का तरीका

प्रोस्टेट बढ़ने का एक कारण गलत लाइफस्टाइल भी है.

पुरुषों में प्रोस्टेट का असामान्य तरीके से बढ़ना एक ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर 50 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति में होती है. इस बीमारी को प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) कहा जाता है. आपको बता दें महिलाओं में यह रोग नहीं होता क्योंकि प्रोस्टेट एक ग्रंथि का नाम है जो सिर्फ पुरुषों के शरीर में पाई जाती है. उम्र के अलग अलग पड़ाव पर इसका वजन अलग अलग होता है. जन्म के वक्त प्रोस्टेट ग्लैंड का वजन न के बराबर होता है. इसकी बाद व्यक्ति के बालिग होने तक इसका वजन 20 ग्राम के आस पास हो जाता है जो 25 साल की उम्र तक इतना ही रहता है.

हाई ब्लड प्रेशर को जल्द कंट्रोल करने के लिए ये 7 फूड्स नहीं खाए तो आज से शुरू करें सेवन

प्रोस्टेट बढ़ने के 5 शुरुआती लक्षण | 5 Early Signs Of Prostate Enlargement



1. पेशाब करने में जलन और दर्द
2. पेशाब करने और रोकने कठिनाई होना 
3. रात में बार बार पेशाब जाने की जरूरत पड़ना 
4. पेशाब रोकने की क्षमता कम होना
5. मूत्र के प्रवाह में कमी 

इसके अलावा मूत्र में खून का आना, वीर्य में खून का आना या इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में से एक है. अगर आपको इनमें से कोई एक या कई लक्षण हैं जो आपको जल्द डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.



कैल्शियम की कमी 5 खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है, जानें कमी के लिए नेचुरल उपाय

प्रोस्टेट बढ़ने के कारण

आमतौर पर उम्र के साथ हार्मोन्स में बदलाव के चलते ऐसा होता है. पुरुषों में एंड्रोजन नाम का एक हार्मोन पाया जाता है जिसकी वजह से उम्र के साथ प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज बढ़ता जाता है और मूत्र मार्ग पर दबाव पड़ने लगता है.

Weight Loss Tips: यहां एक्सपर्ट से जानें वजन कम करने का सही तरीका, इन 3 टेस्ट से मापें फिटनेस लेवल

कैसे करें बचाव ?

भारत में अब कम उम्र में ही लोगों को प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसका एक कारण गलत लाइफस्टाइल भी है. पुरुषों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और हेल्दी चीजों का ही इनटेक ज्यादा रखना चाहिए. कैफीन और शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

वर्क प्रोफेशनल्स बिजी लाइफस्टाइल से खुद को फिट रखने के लिए इन 5 तरीकों से निकाले टाइम

PCOS वाली महिलाओं को अपनी लाइफस्टाइल में इन आसान बदलावों को करना चाहिए


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Food Hacks: तेजी से वजन कम करने और नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए 5 शानदार फूड हैक्स

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -