Piles: बवासीर जिसे अंग्रजी में पाइल्स कहा जाता है. यह एक बहुत ही खतरनाक रोग है. पाइल्स (Piles) एक ऐसी बीमारी है जिसमें बैठना भी मुश्किल हो जाता है. इससे बचाव के लिए बवासीर के लक्षण (Symptoms Of Piles) पहचानना काफी जरूरी है. बवासीर दो तरह की होती हैं एक आंतरिक बवासीर औऱ दूसरी बाहरी बवासीर.
Piles: बवासीर में नहीं खाने चाहिए जंग फूड्स
खास बातें
- ऐसे पहचानें बवासीर के लक्षण, और करें उपाय.
- पाइल्स में खानपान का रखना पड़ता है खासा ध्यान.
- जानें बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए.
Piles: बवासीर जिसे अंग्रजी में पाइल्स कहा जाता है. यह एक बहुत ही खतरनाक रोग है. पाइल्स (Piles) एक ऐसी बीमारी है जिसमें बैठना भी मुश्किल हो जाता है. इससे बचाव के लिए बवासीर के लक्षण (Symptoms Of Piles) पहचानना काफी जरूरी है. बवासीर दो तरह की होती हैं एक आंतरिक बवासीर औऱ दूसरी बाहरी बवासीर. यह बीमारी इतनी ख़तरनाक है, कि यह आखिर समय में कैंसर (Cancer) का रूप भी धारण कर सकती है. बवासीर होने का मुख्य कारण गुर्दो की वाहिनियां में सूजन (swelling) हो जाना है. इस रोग का हमारे पाचन क्रिया (Digestion Process) से विशेष संबंध होता है. अगर पाचन क्रिया में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होती है तो सबसे पहले कब्ज (Constipation) की समस्या होती है. ये बीमारी एक बार ठीक होने के बाद दोबारा फिर से हो सकती है. बवासीर होने के कई होते हैं. ऐसे में बवासीर से ग्रस्त लोगों को अपने खान-पान पर बहुत अधिक ध्यान देना चाहिए. तो बात आती हैं कि बवासीर में क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए. यहां जानें बवासीर के लक्षण और क्या करने से करना चाहिए परहेज.
बवासीर के लक्षण | Symptoms Of Piles
- गुदा से एक बलगम जैसा स्राव निकलना.
- गुदा के पास एक दर्दनाक सूजन या गांठ महसूस होना.
- मल त्याग के दौरान ब्लीडिंग होना.
- गुदा में खुजली, जो लगातार या रुक रुक कर हो सकती है.
Blood Sugar: सुबह की एक गलती बढ़ा सकती है डाइबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ने लगता है वजन!
बवासीर के प्रकार क्या हैं?
1. आंतरिक बवासीर: यह आमतौर पर मलाशय के अंदर पाया जाता है. अक्सर, मलाशय से खून बहना इसका संकेत होता है. मल के दौरान तनाव आंतरिक रूप से धक्का देने से होता है क्योंकि यह गुदा से गुजरता है. यह एक विकृत या लम्बी अवस्था के रूप में जाना जाता है और यह दर्दनाक हो सकता है.
2. बाहरी बवासीर: आम तौर पर यह गुदा के पीछे-छोर के आसपास की त्वचा के नीचे पाया जाता है. स्टूल पास करते समय दबाव डालना, नसों में बहुत अधिक दबाव के कारण रक्तस्राव हो सकता है.
बवासीर में ना खाएं ये चीजें
1. मिर्च का न करें सेवन
पाइल्स की समस्या होने पर किसी भी तरह के मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए. मिर्च खाने से बवासीर के जख्म कम नहीं होते हैं. यही नहीं मिर्च खाने से भर चुके बवासीर के जख्म फिर से सक्रिय हो जाते हैं. मिर्च के अलावा चटपटा, गर्म मसाला, तीखा खाना भी नहीं खाना चाहिए.
Happy New Year 2020: नए साल पर छोड़ें जंग फूड खाना, मिलेंगे ये कमाल स्वास्थ्य लाभ!
2. बाहर का खाना
पाइल्स से पीड़ित लोगों को बाहर का खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए. क्योंकि बाहर के खाने में मिर्च, नमक और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. बाहर के अस्वस्थ खाने से बवासीर का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ दर्द भी बढ़ सकता है.
Health Tips: सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं ये 4 टिप्स! आजमा लिए तो होंगे कई फायदे
3. जंग फूड्स
बवासीर से पीड़ित लोगों को फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए. बेहतर होगा कि आप कुछ फलों और सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करें. पाइल्स की समस्या से निजात पाने के लिए पत्तागोभी, चुकंदर, टमाटर आदि चीजों को खाना फायदेमंद हो सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
New Year Event & Party: न्यू ईयर पार्टी के बाद कैसे करें बॉडी को डिटॉक्स, यहां हैं टिप्स
Headache Causes: सिरदर्द के ये 5 अजीब कारण जानकर हो जाएंगे हैरान! बचाव के लिए जानना जरूरी
Lemon Water Side Effects: नींबू पानी वजन घटाने में है मददगार, साइडइफेक्ट जानकर भी रह जाएंगे हैरान
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.