होम » फोटो » खांसी से मिलेगा आराम, अगर अपनाएंगे ये टिप्स...

फोटो

खांसी से मिलेगा आराम, अगर अपनाएंगे ये टिप्स...

  • हवा में नमी के कारण कफ़ से राहत मिलती है. वेपोराइजर और भाप नमी बढ़ाने के दो बेहतरीन उपाय है.
    Share

    हवा में नमी के कारण कफ़ से राहत मिलती है. वेपोराइजर और भाप नमी बढ़ाने के दो बेहतरीन उपाय है.

  • ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें ताकि सिक्रिशन पतला हो और कफ़ आसानी से बाहर निकल सके
    Share

    ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें ताकि सिक्रिशन पतला हो और कफ़ आसानी से बाहर निकल सके

  • जब आपको जुकाम हो और ऐसे में आपको कफ़ हो जाए तो इसका प्रमुख कारण हैं बलगम का गले में पीछे की ओर टपकना. ऐसी दवाई या स्प्रे जोकि आपका नेज़ल पैसेज खोल दे वो ऐेसे समय में इस कफ़ की परेशानी से निजात दिला सकता है.
    Share

    जब आपको जुकाम हो और ऐसे में आपको कफ़ हो जाए तो इसका प्रमुख कारण हैं बलगम का गले में पीछे की ओर टपकना. ऐसी दवाई या स्प्रे जोकि आपका नेज़ल पैसेज खोल दे वो ऐेसे समय में इस कफ़ की परेशानी से निजात दिला सकता है.

  • फिन्लेफ्रिन या स्यूडोऐफ्ड्रीन जैसे डीकंजेस्टेंट्स या इनका कॉम्बीनेशन आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी आराम से मिल जाएगा. लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसे 6 वर्ष की उम्र से कम के किसी बच्चे को ना दें. और 2 साल कम के किसी बच्चे को बिना पेशेवर सलाह के कुछ ना दें.
    Share

    फिन्लेफ्रिन या स्यूडोऐफ्ड्रीन जैसे डीकंजेस्टेंट्स या इनका कॉम्बीनेशन आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी आराम से मिल जाएगा. लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसे 6 वर्ष की उम्र से कम के किसी बच्चे को ना दें. और 2 साल कम के किसी बच्चे को बिना पेशेवर सलाह के कुछ ना दें.

  • अगर आपको ब्लड प्रेशर की दिक्कत है तो डीकंजेस्टेंट्स का सेवन करने से पहले डॉ. की सलाह ले.
    Share

    अगर आपको ब्लड प्रेशर की दिक्कत है तो डीकंजेस्टेंट्स का सेवन करने से पहले डॉ. की सलाह ले.

  • पोस्ट नेज़ल ड्रिप के कारण होने वाले कफ़ का कारण साइनस या कोई एलर्जी भी हो सकती है. अगर एलर्जी इसका कारण है तो उस वस्तु से दूरी बना लें जोकि इस एलर्जी का कारण है. एंटी-हेस्टामाइन्स और स्टेरॉयड नेजल स्प्रे इसमें काफी मदद कर सकते हैं.
    Share

    पोस्ट नेज़ल ड्रिप के कारण होने वाले कफ़ का कारण साइनस या कोई एलर्जी भी हो सकती है. अगर एलर्जी इसका कारण है तो उस वस्तु से दूरी बना लें जोकि इस एलर्जी का कारण है. एंटी-हेस्टामाइन्स और स्टेरॉयड नेजल स्प्रे इसमें काफी मदद कर सकते हैं.

  • सूखापन और खुजली या गुदगुदी जैसी स्थिति में हार्ड कैंडी या फिर मीठी गोलियां आपकी सहायता कर सकती हैं लेकिन इन्हें 3 साल तक के बच्चों से दूर रखें
    Share

    सूखापन और खुजली या गुदगुदी जैसी स्थिति में हार्ड कैंडी या फिर मीठी गोलियां आपकी सहायता कर सकती हैं लेकिन इन्हें 3 साल तक के बच्चों से दूर रखें

  • धुम्रपान और उन लोगों से दूरी बनाए जिनमें कोल्ड या फ्लू के लक्षण नजर आ रहे हों
    Share

    धुम्रपान और उन लोगों से दूरी बनाए जिनमें कोल्ड या फ्लू के लक्षण नजर आ रहे हों

  • इस अवस्था में नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहें.
    Share

    इस अवस्था में नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहें.

  • निमोनिया की सूरत में आपको एंटीबायोटिक की जरूरत पड़ सकती है. इसके अलावा अस्थमा के कारण हुए कफ़ से निपटने के लिए ब्रोंकोडाइलेटर्स की मदद ली जा सकती है.
    Share

    निमोनिया की सूरत में आपको एंटीबायोटिक की जरूरत पड़ सकती है. इसके अलावा अस्थमा के कारण हुए कफ़ से निपटने के लिए ब्रोंकोडाइलेटर्स की मदद ली जा सकती है.

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

रोज बनती है पेट में गैस, तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें, मिल जाएगा एसिडिटी और गैस से छुटकारा

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com