होम » फोटो » मानें या न मानें झपकी नहीं है समय की बरबादी, जानें इसके फायदे

फोटो

मानें या न मानें झपकी नहीं है समय की बरबादी, जानें इसके फायदे

  • कई रिपोर्टों में झपकियों से जुड़ी आम धारणाओं का खंडन करते हुए, लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में छोटी-छोटी झपकियां सावधानी और दिमाग की उत्पादकता (प्रॉडक्टिविटी) में वृद्धि करती हैं.
    Share

    कई रिपोर्टों में झपकियों से जुड़ी आम धारणाओं का खंडन करते हुए, लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में छोटी-छोटी झपकियां सावधानी और दिमाग की उत्पादकता (प्रॉडक्टिविटी) में वृद्धि करती हैं.

  • दिन में अगर हम सतर्क रहते हैं, तो काम में गलती होने की संभावना भी कम हो जाती है.
    Share

    दिन में अगर हम सतर्क रहते हैं, तो काम में गलती होने की संभावना भी कम हो जाती है.

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1/3 अमेरिकी युवक दिन में छोटी-छोटी झपकियां लेते हैं.
    Share

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1/3 अमेरिकी युवक दिन में छोटी-छोटी झपकियां लेते हैं.

  • झपकी से सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसलिए झपकियां केवल आलसी या छोटे बच्चों के लिए ही नहीं है.
    Share

    झपकी से सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसलिए झपकियां केवल आलसी या छोटे बच्चों के लिए ही नहीं है.

  • सामान्य व्यक्ति भी झपकियां लेकर अच्छी सेहत पा सकता है. झपकी लेने के बाद व्यक्ति की नींद अच्छे से खुलती है. उसे किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं होती है.
    Share

    सामान्य व्यक्ति भी झपकियां लेकर अच्छी सेहत पा सकता है. झपकी लेने के बाद व्यक्ति की नींद अच्छे से खुलती है. उसे किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं होती है.

  • विशेषज्ञों के अनुसार, झपकी आधे घंटे से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए.
    Share

    विशेषज्ञों के अनुसार, झपकी आधे घंटे से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए.

  • काम करने के दौरान नींद लेना पूरी तरह से जायज है, क्योंकि अच्छी तरह आराम करने के बाद व्यक्ति अधिक फुर्ती से काम कर सकता है.
    Share

    काम करने के दौरान नींद लेना पूरी तरह से जायज है, क्योंकि अच्छी तरह आराम करने के बाद व्यक्ति अधिक फुर्ती से काम कर सकता है.

  • वैसे कहते हैं कि नींद लेने से पहले आपको चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए, लोकिन अगर झपकी लेने से पहले इसका प्रयोग किया जाए, तो ये थकान उतारने के लिए काफी अच्छे विकल्प माने गए हैं. कैफीन का सेवन तीस मिनट बाद अधिक प्रभावशाली माना जाता है...
    Share

    वैसे कहते हैं कि नींद लेने से पहले आपको चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए, लोकिन अगर झपकी लेने से पहले इसका प्रयोग किया जाए, तो ये थकान उतारने के लिए काफी अच्छे विकल्प माने गए हैं. कैफीन का सेवन तीस मिनट बाद अधिक प्रभावशाली माना जाता है...

  • अगर काम के बीच में झपकी लेने से पहले आप कॉफी का सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद जब आप जागते हैं, तो ये आपको ताजगी का अनुभव कराता है.
    Share

    अगर काम के बीच में झपकी लेने से पहले आप कॉफी का सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद जब आप जागते हैं, तो ये आपको ताजगी का अनुभव कराता है.

................... विज्ञापन ...................

 

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

हाई यूरिक एसिड जोड़ों को कर रहा है जाम, तो नेचुरल तरीके से यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है ये एक हरा पत्ता, जानिए नाम

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com