होम »  ख़बरें »  Pollution In Delhi 2020: देश की राजधानी में प्रदूषण की दस्तक, मंगलवार सुबह छाया रहा धुआं

Pollution In Delhi 2020: देश की राजधानी में प्रदूषण की दस्तक, मंगलवार सुबह छाया रहा धुआं

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि प्रदूषण ने अपने पैर पसार लिए हैं. दिल्ली में मंगलवार सुबह भी प्रदूषण का धुआं छाया रहा यानी एक बात साफ है कि आने वाले दिनों दिल्ली वालों को कोराना के साथ साथ प्रदूषण से भी लड़ना होगा.

Pollution In Delhi 2020: देश की राजधानी में प्रदूषण की दस्तक, मंगलवार सुबह छाया रहा धुआं

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का AQI 200 के ऊपर है

Pollution In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि प्रदूषण ने अपने पैर पसार लिए हैं. दिल्ली में मंगलवार सुबह भी प्रदूषण का धुआं छाया रहा यानी एक बात साफ है कि आने वाले दिनों दिल्ली वालों को कोराना के साथ साथ प्रदूषण से भी लड़ना होगा. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का AQI 200 के ऊपर है यानी बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जिन दो एजेंसियों दिल्ली और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास प्रदूषण कम करने का जिम्मा है वो स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है...

343 स्वीकृत पदों में सिर्फ 103 ही पद भरे हैं

- यानी 240 पद रिक्त हैं.
- 103 के स्टॉफ में कई लोगों को दिन और रात ड्यूटी करनी पड़ रही है.
- स्टॉफ न होने की वजह से सिर्फ़ 35 लोग की पेट्रोलिंग पर जा पा रहे हैं.
- पूरे DPCC में सिर्फ एक वायु प्रदुषण के लिए सिर्फ़ 1 ही वैज्ञानिक.



दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली सरकार के अंतर्गत है , दिल्ली सरकार का कहना है कि वो प्रदूषण बोर्ड नें भर्ती के लिए कई बार LG साहब को लिख चुके हैं क्योंकि दिल्ली सरकार के पास भर्तियों का अधिकार नहीं है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय का कहना है कि बिल्कुल लोगों की कमी है और ये समस्या दिल्ली सरकार के हर विभाग में हैं पर सर्विसेज हमारे पास नहीं हैं. स्टॉफ न होने की समस्या से केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में भी है मार्च महीनें में संसद में दिए जवाब में पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि CPCB की स्वीकृत 521 पदों में 79 पद खाली हैं.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए



Navratri 2020: नवरात्रि के दौरान हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज पेशेंट रख रहे हैं उवपास, तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सेब का सिरका है शानदार, इस्तेमाल करने का पता होना चाहिए तरीका

महिलाएं इन 4 कैंसर के वार्निंग साइन को कभी न करें नजरअंदाज, इलाज में हो सकती है मुश्किल


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Cough Home Remedies: बदलते मौसम में खांसी से हैं परेशान? जल्द छुटकारा पाने के लिए कारगर हैं ये 5 उपाय

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -