होम »  ख़बरें »  युवा झेल रहे हैं बॉडी इमेज डिसऑर्डर, जानिए क्या है यह

युवा झेल रहे हैं बॉडी इमेज डिसऑर्डर, जानिए क्या है यह

वह युवा जो मसल्स बनाने में खुद को बहुत व्यस्त रखते हैं, उनमें तनाव की संभावना ज्यादा होती है. हाल ही में आई एक शोध में यह बात सामने आई है.

युवा झेल रहे हैं बॉडी इमेज डिसऑर्डर, जानिए क्या है यह

वह युवा जो मसल्स बनाने में खुद को बहुत व्यस्त रखते हैं, उनमें तनाव की संभावना ज्यादा होती है. हाल ही में आई एक शोध में यह बात सामने आई है. नॉर्वेगन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस के अनुसार ऐसे लोगों में अनाबोलिक स्टेरॉयड और सप्लिमेंट लेने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

अध्ययन से यह भी पता चलता है कि 10 प्रतिशत पुरुष अपने शरीर को लेकर गलतफहमी रखते हैं. वे खुद को बहुत ज्यादा मोटा मान लेते हैं भले ही वे हों न और इसलिए वे खुद को पतला और फिट बनाना चाहते हैं. 

इस शोध के अनुसार पिछले साल में तीन में से 1 युवा ने डाइट की और उनकी डाइट भी मोटापे से जुड़ी नहीं थी. इससे यह बात साफ होती है कि लड़के और युवा बॉडी इमेज डिसऑर्डस से जूझते हैं. 



यह वास्त्व में एक चैलेंज साबित होता है कि कोई युवा अपने शरीर से संतुष्ट हो. इस शोध में यह भी देखने को मिला की पढ़े-लिखे लोग भी अपने शरीर की बनावट से संतुष्ट नहीं थे. 

और खबरों के लिए क्लिक करें.



घरेलू नुस्खे


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -