हम बात कर रहे हैं एईएस यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की. कहा जा रहा है कि यह रोग लीची खाने से या खाली पेट लीची खाने से हो रहा है. कुछ डॉक्टर इसके पीछे वजह बता रहे हैं इन बीमार बच्चों का कुपोषित शरीर, तो कुछ अलग वजहें दे रहे हैं. पर असल बात क्या है, पूरा मामला क्या है, क्या वाकई लीची खाने से बच्चे एईएस या चमकी बुखार की पकड़ में आ रहे हैं. आईए जानते हैं.
How lychees are linked to encephalitis risk : आजकल लोग लीची खाने से कतराने लगे हैं. वजह है एक रोग, जिसने सैंकड़ों बच्चों को अपना शिकार बना लिया है और कई की मौत की वजह भी बना है. हम बात कर रहे हैं एईएस यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की. कहा जा रहा है कि यह रोग लीची खाने से या खाली पेट लीची खाने से हो रहा है. कुछ डॉक्टर इसके पीछे वजह बता रहे हैं इन बीमार बच्चों का कुपोषित शरीर, तो कुछ अलग वजहें दे रहे हैं. पर असल बात क्या है, पूरा मामला क्या है, क्या वाकई लीची खाने से बच्चे एईएस या चमकी बुखार की पकड़ में आ रहे हैं. आईए जानते हैं. मुजफ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएल) के निदेशक विशाल नाथ का कहना है कि "अगर एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का संबंध लीची खाने से होता तो जनवरी, फरवरी में भी यह बीमारी नहीं होती. वास्तविकता यह है कि इस बीमारी का लीची से कोई संबंध नहीं है, और अभी तक कोई भी ऐसा शोध नहीं हुआ है, जो इस तर्क को साबित कर पाया हो. यह खबर पूरी तरह झूठी और भ्रामक है."
खतरनाक निपाह से बचने के कुछ सरल उपाय
लीची वजह है या नहीं...
विशाल नाथ ने लीची और एईएस के संबधों को लेकर पैदा हुए विवाद पर आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहा, "लीची पूरे देश और दुनिया में सैकड़ों सालों से खाई जा रही है. लेकिन यह बीमारी कुछ सालों से मुजफ्फरपुर में बच्चों में हो रही है. इस बीमारी को लीची से जोड़ना झूठा और भ्रामक है. ऐसा कोई तथ्य, कोई शोध सामने नहीं आया है, जिससे यह साबित हुआ हो कि लीची इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है."
नहीं पता चल रही असल वजह-
बीमारी के पीछे की वजहों के बारे में विशाल नाथ ने कहा, "इस बीमारी की सही वजह ही अभी सामने नहीं आ पाई है. जो भी हैं, सब कयास और अनुमान हैं. फिर लीची को इसके लिए जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है." उन्होंने कहा, "मुजफ्फरपुर में कुछ परिस्थितियां हैं. गरीबी, कुपोषण और साथ में यहां गर्मी ज्यादा पड़ती है. साफ-सफाई की भी व्यवस्था ठीक नहीं है. हो सकता है ये सारी परिस्थितियां मिलकर खास वर्ग के बच्चों में इस बीमारी के वायरस को पनपने और पैदा होने का वातावरण पैदा कर रहे हों. लेकिन यह भी अभी सत्यापित नहीं है."
वजन घटाना है तो प्रोटीन-कार्बोहाइड्रेट के इन 10 कॉम्बिनेशन्स को जरूर आजमाएं
मुजफ्फरपुर में एईएस के कारण बच्चे मर रहे हैं. पिछले 20 दिनों में अबतक 118 बच्चों की मौत हो चुकी है. मगर क्या इस विवाद से लीची पर भी कोई खतरा है?
विशाल नाथ कहते हैं, "खतरा तो है. कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाजार पर इसका काफी असर पड़ा है. देश के विभिन्न हिस्सों से खबरें आ रही हैं कि लीची और उसके उत्पादों की मांग काफी घट गई है. हिमाचल, ओडिशा, दक्षिण के कारोबारियों ने कहा है कि लोगों ने लीची की तरफ से मुंह फेर लिया है और कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है."
क्या है चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफलाइटिस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने इस मामले की एक जांच की थी. जांच के निष्कर्ष में कहा गया था कि खाली पेट लीची खाने के कारण बच्चों में एईएस बीमारी हुई थी. कुछ लोग उसी रपट के आधार पर इस बीमारी को लीची से जोड़ रहे हैं.
Lychees are linked to encephalitis risk: मौजूदा लीची अपने आप में सुरक्षित और स्वास्थवर्धक है.
लेकिन विशाल नाथ इस तर्क को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, "यदि लीची से एईएस बीमारी होती तो जनवरी, फरवरी में लीची नहीं होती है. जबकि यह बीमारी जनवरी, फरवरी में भी इस इलाके में सामने चुकी है. वैसे भी मुजफ्फरपुर में लीची बहुत पहले खत्म हो चुकी है. बीमारी अभी हो रही है. अब यह कहना कि पहले खाई हुई लीची का असर अब हो रहा है. यह तो अजीब बात है."
तो क्या फूड सप्लीमेंट के नाम पर स्टेरॉयड दे रहे हैं जिम वाले!
मुजफ्फरपुर की लीची पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र इस मीठे और रसीले फल पर शोध और विकास का अपने तरह का अनूठा संस्थान है. तो क्या यह संस्थान कोई ऐसी किस्म विकसित कर रहा है, जो पूरी तरह सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक हो?
विशाल नाथ ने कहा, "मौजूदा लीची अपने आप में सुरक्षित और स्वास्थवर्धक है. इसमें कोई बुराई और बीमारी नहीं है. रही नई किस्म के विकास की बात, तो यह हमारा काम है, जो यहां हमेशा चलता रहता है. हम नई और अच्छी किस्म की, अधिक उपज देने वाली लीची पर शोध करते रहते हैं. हां, यदि कोई साबित कर दे कि मौजूदा लीची में कोई गड़बड़ी है तो हम इस मुद्दे पर भी विचार करेंगे."
हालांकि, इस बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रेम कुमार ने एईएस का लीची से संबंध होने की संभावना की जांच करने के शुक्रवार को आदेश दे दिए हैं.
Physiotherapy for Pregnant Women: डिलीवरी से पहले और बाद में फिजियोथेरेपी क्यों फायदेमंद?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.