होम »  ख़बरें »  खत्म हुआ इंतजार, आज से लगेगी COVID-19 Vaccine, जानें कैसे लगेगा टीका और कितनी होनी चाहिए उम्र

खत्म हुआ इंतजार, आज से लगेगी COVID-19 Vaccine, जानें कैसे लगेगा टीका और कितनी होनी चाहिए उम्र

Covid-19 Vaccination: जिसका देश को महीनों से इंतजार था अब वह इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव ने चिट्ठी में स्पष्ट किया है कि किन-किन परिस्थितियों में किन-किन लोगों को टीका नहीं लगाना है.

खत्म हुआ इंतजार, आज से लगेगी COVID-19 Vaccine, जानें कैसे लगेगा टीका और कितनी होनी चाहिए उम्र

Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीन लगाने की घड़ी अब नजदीक आ गई है.

खास बातें

  1. जिस घड़ी का पूरे देश को इंतरजार था वह अब खत्म हो गया.
  2. आज से पूरे देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगना शुरू.
  3. यहां जानें वैक्सीनेशन से जुड़े कई सवालों के जवाब.

COVID-19 Vaccine FAQ: कोरोना वैक्सीन लगाने की घड़ी अब नजदीक आ गई है. कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं कि कोविड-19 वैक्सीन किसे और कैसे लगेगी? देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीकाकरण (Vaccination) शुरू होने जा रहा है. शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं. उससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव ने लेटर में स्पष्ट किया है कि किन-किन परिस्थितियों में किन-किन लोगों को टीका नहीं लगाना है. इसके अलावा दूसरी खुराक का टीका दूसरी कंपनी का लगाया जा सकता है या नहीं?

ऐसे ही सवालों के जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव ने अपनी चिट्ठी में राज्यों को भेजे हैं -

प्रश्न:  क्या 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को टीका लगाया जा सकता है?



उत्तर: EUA और कोविड-19 टीकाकरण नियम के अनुसार केवल 18 साल से ऊपर उम्र के ही लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा सकती है.

प्रश्न- दूसरा टीका कब लगाया जा सकता है?



उत्तर- अगर जरूरी हुआ तो कोविड-19 और दूसरी वैक्सीन 14 दिनों के अंतराल पर ही लगाई जा सकेगी.

VIDEO: Covid-19 Vaccination: टीकाकरण आज से, किसे नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका, जान लें जरूरी बातें | एनडीटीवी सेहत वेहत चैनल को लाइक और सबस्‍क्राइब करें.


प्रश्न- क्या दूसरी खुराक में दूसरी कंपनी की वैक्सीन लगवा सकते हैं?

उत्तर- नहीं. दूसरे खुराक में दूसरी कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवा सकते. यानी पहली बार आपको कोवैक्सीन लगी है तो 14 दिनों के बाद दूसरी डोज में भी आपको केवैक्सीन का ही टीका लगेगा.

प्रश्न- क्या गर्भवती महिलाएं या स्तनपान करानेवाली महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा सकती है?

उत्तर- नहीं. मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के मुताबिक ऐसी महिलाएं जो 18 साल से ऊपर उम्र की हों और गर्भवती हों या बच्चे को दूध पिला रही हों, उन्हें अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है.

प्रश्न- क्या  SARS-CoV-2 इन्फेक्शन से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा सकता है?

उत्तर- जिन लोगों में SARS-CoV-2 इन्फेक्शन की लक्षण मौजूद हैं या इससे ग्रसित रहे जिन लोगों को प्लाजमा थेरेपी दी गई हो, ऐसे लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के 4 से 8 हफ्ते के बाद ही ये टीका लगाया जा सकता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Thyroid Care Tips: थायराइड ग्रंथि को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए गजब हैं ये 5 उपाय, आज से ही अपनाएं!

Lemon Tea Benefits: सर्दियों में हर दिन क्यों पीनी चाहिए नींबू वाली चाय? यहां जानें 5 शानदार फायदे!


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धूप के भरोसे ही न रहें, विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए आज से ही खाना शुरू करें ये 7 फूड्स

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -