इन दिनों सिलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराची वाला का बिकनी बॉडी चैलेंज इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस चैलेंज का पांचवा दिन एब्डोमिनल कर्ल अप्स को समर्पित रहा.
खास बातें
- यासमीन कराचीवाला ने शुरू कियी बिकनी बॉडी चैलेंज
- चैलेंज का पांचवा दिन रहा एब्डोमिनल कर्ल अप्स के नाम
- इन्हें क्रंचेस और सिटअप के नाम से भी जाना जाता है
Yasmin Karachiwala ने एक नया फिटनेस चैलेंज शुरू किया है जिसका नाम है बिकनी बॉडी चैलेंज (Bikini Body Challenge). अभी इस चैलेंज को केवल 5 ही दिन हुए हैं और इतने कम समय में इस चैलेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ये एक बहुत सिम्पल चैलेंज है जिसमें महिलाओं को 30 दिनों के लिए रोज 1 मिनट किसी एक एक्सरसाइज को डेडिकेट करना होता है. किसी एक एक्सरसाइ के 3 से 5 रैप और अतिंम लक्ष्य है बिकनी परफेक्ट बॉडी. आज इस चैलेंज के पांचवे दिन यासमीन ने चैलेंज के लिए एब्डोमिनल कर्ल अप्स को चुना है. इन्होंने तीन अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज के बारे में बताया है जिनके नाम इस प्रकार हैं.
पीलिया: कारण और लक्षण, जो आपको जानने जरूर चाहिए
1. बेसिक कर्ल
2. असिसटेड कर्ल
3. कर्ल्स ओवर बॉल
टास्क है इन तीनों के तीन सेट एक-एक मिनट के लिए. यासमीन ने इन एक्सरसाइज का नमूना भी पेश किया.
ये हैं वो 7 लक्षण, जो बताते हैं आपके शरीर में है प्रोटीन की कमी
क्या सेक्स के दौरान पुरुषों को भी होता है दर्द?
एब्डोमिनल कर्ल अप्स क्या है.
इनको क्रंचेस और सिटअप्स के नाम से भी जाना जाता है. इसके लिए आपको सीलिंग की तरफ देखते हुए जमीन पर लेटना होता है. ये एक्सरसाइज आपकी ऐब्स को दुरूस्त करने के लिए की जाती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस काम के लिए केवल यही एक एक्सरसाइज है, लेकिन आप इसे और मुश्किल बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
बेसिक एब्डोमिनल कर्ल अप्स करने का तरीका?
1. जमीन पर अपनी पीठ के बल लेट जाइए और पैरों को जमीन पर सीधे फैला कर रखिए
2. अपने हाथों को सिर के पीछे ले जाइए
3. अब अपनी अपर बॉडी यानी सिर, गर्दन, और कंधों को ऊपर की ओर उठाइए, लेकिन ज्यादा ऊंचा नहीं
4. इस पोज़ को सैकेंड्स के लिए होल्ड करके अपनी बॉडी को वापस जमीन पर ले आइए.
.
उन खास पलों के बाद Climax हमेशा नहीं देता ‘सुख’!
अब जब आप इसे करने का तरीका समझ गए हैं तो आइए इसके फायदों पर नजर डालते हैं-
1. फुल सिट अप्स से बेहतर
अगर आप ऐसा सोचते हों कि फुल सिट अप्स क्रंचेस से बेहतर नतीजे देते हैं, तो आप गलत हैं. ये एक्सरसाइज बिना आपकी बैक पर ज्यदा प्रेशर डाले आपकी कोर को मजबूती प्रदान करती है. अपने रेक्टस एबडोमिनीस को मजबूत करने के लिए 30 से 45 डिग्री की लिफ्ट आइडियल मानी जाती है.
2. सहनशक्ति बढ़ाता है.
आपके पेट की मसल्स और ऐब्स पर निर्भर करता है कि आप कितना भारी वजन उठा सकते हैं. क्रंचेस आपकी एब्डोमिनल मसल की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. भले ही आपने इसे कभी पहले ना किया हो, पहली बार में ही इसका असर आपकी एब्डोमिलन स्ट्रैंथ पर पड़ता है.
3. एब्स मसल बिल्ड करता है
अगर आप सिक्स पैक एब्स की चाहत रखते हैं तो एब्डोमिनल कर्ल अप्स आपके लिए एक अच्छा विक्लप है. लेकिन अकेले ये एक्सरसाइज आपकी ये इच्छा पूरी करने में मदद नहीं कर सकती इसलिए आपको इसे अन्य एक्सरसाइज के साथ मिलाकर करना होगा.
NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थ, वुमन्स हेल्थ, डायबिटीज और हेल्दी लिविंग अपडेट्स.